01/08/2023
इस दिल दहलाने वाली खबर ने सोचने पर मज़बूर किया कि ये जो दिन रात TV चैनल पर, whatsapp पर और सोशल मीडिया पर नफ़रत परोसी जाती है - उसने लोगों को हैवान और राक्षस बना दिया है. क्या हाल कर दिया है इस देश का मोदी और योगी जैसों की नफ़रत ने?
▪️RPF कांस्टेबल चेतन सिंह ने जयपुर-मुंबई ट्रेन में खुली फायरिंग करके अपने वरिष्ठ टीकाराम मीना और 3 यात्रियों (अब्दुल कादिर, असगर काई और एक अन्य व्यक्ति) की हत्या कर दी और उसके बाद कहा “अगर हिंदुस्तान में रहना है, तो सिर्फ़ मोदी और योगी, ये दो हैं”
▪️न्यूज़ रिपोर्टों के अनुसार संभवतः समुदायों पर बहस के बाद लड़ाई छिड़ गई थी.
▪️चेतन सिंह ने B-5 कोच के अंदर अपनी राइफल से पहले ASI टीकाराम मीना पर गोली चलाई और फिर मधुबनी के अब्दुल कादिर पर गोली चलाई. बाद में उसने पेंट्री कार में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर दी और दूसरे कोच में चला गया जहां उसने जयपुर के एक चूड़ी वाले असगर काई को गोली मार दी.
▪️गोली मारने के बाद उसके शव के सामने खड़े हो कर कांस्टेबल चेतन सिंह को ये कहते सुना गया “पाकिस्तान से ऑपरेट हुए हैं, तुम्हारी मीडिया, यहीं देश की मीडिया ये खबरें दिखा रही है, पता चल रहा है उनको, सब पता चल रहा है, इनको आका है वहां. अगर हिंदुस्तान में रहना है, तो सिर्फ़ मोदी और योगी हैं”