Uttrakhand Media Group

Uttrakhand Media Group सच्ची नजर पक्की खबर

07/05/2025

#ऑपरेशन_सिंदूर
कर्नल सोफिया कुरैशी, भारतीय सेना 🪖

27/04/2025

खटीमा, उद्यमसिंह नगर
झनकट पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने पेट्रोल कर्मी से तमंचे के बल पर की 47 हजार की लूट, 2 बाईकों से आए 6 युवकों ने घटना को दिया अंजाम, लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस जांच में जुटी

#उत्तराखंड Khatima खटीमा मेरा शहर मेरी पहचान Khatima,uttrakhand

23/04/2025

CCS की मीटिंग में केन्द्र सरकार बहुत बड़ा फ़ैसला 👉
अटारी बॉर्डर बंद, सिंधु जल समझौता तोड़ा गया, पाकिस्तान के नागरिक भारत नहीं आ पाएंगे, सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, इस आतंकवादी हमले की गंभीरता को समझते हुए सीसीएस ने निम्नलिखित उपायों पर निर्णय लिया-
1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता।
एकीकृत चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। जो लोग वैध तरीके के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं।
पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी SPES वीजा को रद्द माना जाएगा। SPES वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं।
नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है।
भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे।
मिस्री ने कहा, "सीसीएस ने समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सभी बलों को उच्च सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया। संकल्प लिया गया कि इस हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। तहव्वुर राणा के हाल के प्रत्यर्पण की तरह भारत उन लोगों की तलाश में निरंतर प्रयास करेगा, जिन्होंने आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दिया है या उन्हें संभव बनाने की साजिश रची है।

16/04/2025

वायरल हो रही वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाली है 👉
रील बनाने के जुनून में महिलाएं हो या युवतियां जिंदगी भी खतरे में डाल रही है, रील बनाते समय युवती फिसल के पानी के तेज बहाव में बह गई।
मिली जानकारी के अनुसार नेपाली मूल की युवती अपने परिवार के साथ घूमने आई थी, जहां मर्णिकाघाट में भागीरथी नदी के किनारे रील बनाने लगी पानी का बहाव बहुत तेज था युवती नदी में उतरकर रील बनाने लगी तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा, पैर फिसला और वह तेज लहरों के साथ बह गई।
रेस्क्यू टीम द्वारा काफी ढूंढने के बाद भी युवती का पता नहीं चल पाया है
#उत्तराखंड
Apna Sitarganj Uttrakhand ki Aawaz अपना शहर अपना प्रदेश

10/04/2025
08/04/2025

गैस में अगर #आग लग जाए तो उसे कैसे बुझाए, देखें पूरी वीडियो 👉

02/04/2025

सेंचुरी पेपर मिल को आईटीसी ने खरीदा एशिया के बड़े उद्योगों में शामिल है लालकुआं का सेंचुरी पेपर मिल, 3498 करोड़ में हुआ सौदा

02/04/2025

"जिनके घर गिराए उन्हें 10-10 लाख का हर्जाना दो"

यूपी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कोर्ट ने कहा कि "घर गिराने की प्रक्रिया असंवैधानिक थी"

Address

Sitarganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttrakhand Media Group posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share