16/08/2025
*तुषार गाँधी 20 अगस्त को आएंगे सीवान, सेमिनार को करेंगे सम्बोधित, आयोजन समिति की बैठक संपन्न।*
सीवान, 16 अगस्त, 2025:- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के परपोता, कई पुस्तकों के लेखक तुषार गाँधी 20 अगस्त को सीवान आएंगे। वे सीवान में एक सेमिनार को सम्बोधित करेंगे। सेमिनार का विषय "राष्ट्र के समक्ष मौजूदा चुनौतियां एवं बिहार की भूमिका " रखा गया है।
सेमिनार की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक आज शिक्षाविद युगल किशोर दुबे की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिले के कई शिक्षाविद, डॉक्टर, प्रोफेसर, वकील,सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, सीपीआई (माले ) के जिला सचिव हंसनाथ राम,राजद के नगर अध्यक्ष रमेश यादव, सीपीआई के इरफान अहमद, सीपीएम के परमा चौधरी,शिवधारी दुबे, डॉ. विधु शेखर पाण्डेय,डॉ. के. एहतेशाम अहमद,अशोक कुमार सिंह,इस्लामिया कॉलेज के सचिव तारिक गनी,प्रो. वीरेंद्र यादव,प्रो. धनंजय यादव,जमशेद अली,शिक्षाविद गणेश दत्त पाठक,शशि कुमार,बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, जनवादी लेखक संघ के मार्कण्डेय दीक्षित,डीबीडीसी के अध्यक्ष नीलेश कुमार नील, सारथी डीबीडीटी ग्रुप के अध्यक्ष साहिल मकसूद,साहिल कुमार,स्पोर्ट्स कोच विनय कुमार, प्रो. सत्येन्द्र कुमार सिंह, डॉ. अमिरुल हक,मेराज अहमद, डॉ. सफीन अहमद,कल्याण जी, इरफान अली, अब्दुल हमीद, संतोष पाण्डेय, अब्दुल सलीम, रवि सिंह, साहिल खान, ,अनीश कुमार, सुरेन्द्र पासवान,राजीव रंजन, सतीश शर्मा, मोकारमा अफाक,आशुतोष कुमार, राकेश कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे।