SIWAN jagran news

SIWAN jagran news CHIF EDITOR

03/11/2025

मंगल पांडे ने किया जनता से अपील वोट के लिए

03/11/2025
02/11/2025
01/11/2025

रघुनाथपुर से ओसामा sahab😱को bsp पार्टी जिताने के लिए काम कर रही है, योगी जी बातो को इस नेता ने मुहतोड़ जबाब दिया
# osama # shahabuddin

31/10/2025

Surat से business shuru kro

मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या, दुलारचंद यादव कभी नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों के करीबी रहे हैं, आपराधिक रिकॉर्ड भी...
30/10/2025

मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या, दुलारचंद यादव कभी नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों के करीबी रहे हैं, आपराधिक रिकॉर्ड भी भरकर था। अभी जन सुराज के प्रत्याशी का प्रचार कर रहे थे।
चुनाव के समय हत्या क्यों होते हैं? कई कारण हो सकते हैं। जैसे, कोई अपने समाज का वोट काटकर कहीं और जुड़वा रहा हो तब। या किसी से पुरानी दुश्मनी। सोशल मीडिया पर खुद को मोकामा का बताकर, लिखने वाले तो यहां तक लिख रहे कि कुछ समाज ने इस खबर से चैन की सांस ली, पटाखे फूटे। सच या झूठ, नहीं मालूम।
स्वाभाविक था कि पहला आरोप मोकामा से जदयू के आपराधिक चरित्र के प्रत्याशी अनंत सिंह पर ही लगना था। वहीं अनंत सिंह में राजद के सुरजभान सिंह पर आरोप लगा दिया है। हर बिंदु पर जांच होनी चाहिए।
पुलिस जल्द जांच कर मामले में तथ्य सामने लाये।
ये हत्या पूरे चुनाव को जातिवादी की आग में झोंकने के लिए भी हो सकती है। अब तक बिहार चुनाव में धर्म या जाति का बदनाम रंग,पहले की तरह चढ़ नहीं पाया था। इसलिए भी ये षड्यंत्र हो सकता है। पहले मजहबी आग भड़काने का प्रयास दो कौड़ी के नेता ने किया था, वक्फ पर बयान देकर, अब ये हत्या। आशा है, मीडिया व मतदाता, दोनों ही बिहार चुनाव में चर्चा का केंद्र विकास के मुद्दे पर ही रखेंगे। वरना यहां तो सेकंड में ही नेता लोग, पूरी चर्चा को धर्म-या जातिवाद की आग में झोंक देंगे। उनका फायदा होता है। वरना फिर किये गए वादों का बजटीय गणित , व उद्योग लाने में भूमि की कमी का मूढ़ ज्ञान समझाना पड़ रहा है, देख ही रहे होंगे।

Address

Siwan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SIWAN jagran news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SIWAN jagran news:

Share