Haq Ki Baat Bihar Ke Sath

Haq Ki Baat Bihar Ke Sath Haq Ki Baat Bihar Ke Sath में आप सब का हार्दिक स्वागत है। न्यूज मतलब जनता के साथ हक की बात

सिवान स्टेशन के नजदीक ओवरब्रिज पर हुई लाइटिंग...
02/11/2023

सिवान स्टेशन के नजदीक ओवरब्रिज पर हुई लाइटिंग...

ये बदसूरत तस्वीर किनके मुंह पर तमाचा है आप खुद तय करें Iसिवान नगर परिषद में जब कार्यपालक अधिकारी की तैनाती की बात हुई तो...
02/11/2023

ये बदसूरत तस्वीर किनके मुंह पर तमाचा है आप खुद तय करें I
सिवान नगर परिषद में जब कार्यपालक अधिकारी की तैनाती की बात हुई तो चेहरे और नाम चमकाने की होड़ थी,सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह बढाने की बात हुई तो श्रेय लेने की होड़ थी आज ये बदसूरत तस्वीर का श्रेय लेने के लिये होड़ नही मची है आखिर क्यों ?
ये एक बड़ा मसला है कि आखिर क्या वजह है कि हमेशा नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को वक्त पर उनका मेहनताना नही मिलता है ?
उम्मीद तो नही है कि कुछ सुधार होगा लेकिन हां इतनी खबर जरूर है कि ये तस्वीर वायरल होने के बाद जीवन यादव ने अपने लोगों को अपने सामने खड़ा कर के "क्लास" जरूर लगाई है I
फिलहाल हालात कह रहे हैं कि मौजूदा कार्यपालक अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये क्योंकि उनसे ना सिवान नगर परिषद ही संभल रहा है और ना ही बड़हरिया नहर पँचायत I

    Dr Rameshwar kumar Expose Media Nadeem alag andaaz Samay Siwan SEO News ETV Bihar Barharia Institute Of Technology
10/09/2023


Dr Rameshwar kumar Expose Media Nadeem alag andaaz Samay Siwan SEO News ETV Bihar Barharia Institute Of Technology

क्या 2023 वर्ल्ड कप में धोनी को सन्यास तोड़ कर कप्तान बनना चाहिए
23/08/2023

क्या 2023 वर्ल्ड कप में धोनी को सन्यास तोड़ कर कप्तान बनना चाहिए

आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है, इतिहास के पन्नों में भारत का नाम स्वर्णिम अच्छरों में दर्ज होने वाला है. जय हिंद
23/08/2023

आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है, इतिहास के पन्नों में भारत का नाम स्वर्णिम अच्छरों में दर्ज होने वाला है. जय हिंद

दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बड़ी बात कहीं। उन्होनें कहा- 'आज अगर आपको फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास ...
09/08/2023

दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बड़ी बात कहीं। उन्होनें कहा- 'आज अगर आपको फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास जानना है, वो सिर्फ मुझे ही मालूम है... हर एक की लाइफ मालूम है। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, आर्टिस्ट्स, सिंगर्स, सब मैं जानती हूं। अगर मैं इनके बारे में बोलने बैठूं तो मुझे 3-4 दिन लग जाएंगे। इनती कहानिया हैं। वो सब मेरे मन में आती हैं। मैं कुछ भी नहीं भूली हूं। मैं फिल्म लाइन की आखिरी मुगल हूं।'

07/08/2023

अभी अभी सिवान के जे पी चौक पर लगा भीषण आग दर्जन भर दुकान जलकर खाक

राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर बदला ट्विटर बायो
07/08/2023

राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर बदला ट्विटर बायो

यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया कोर्ट लेकर पहुंची तमिलनाडु पुलिस
07/08/2023

यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया कोर्ट लेकर पहुंची तमिलनाडु पुलिस

06/08/2023

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आज सिवान ज़िला मुख्यालय के नगर थाना के अंतर्गत तुरहा टोली में उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्कर को पकड़ने गई थी जहाँ टीम पर ईट और पत्थर से हमला हुवा है जिसमे कई सारे पुलिस वाले घायल हुए है।।।

हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को 'फ्रेंडशिप डे' मनाया जाता है। भारत के अलावा बांग्लादेश, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया में भी...
06/08/2023

हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को 'फ्रेंडशिप डे' मनाया जाता है। भारत के अलावा बांग्लादेश, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया में भी फ्रेंडशिप डे इसी दिन मनाया जाता है। दोस्ती हमारे जीवन का एक अनमोल रिश्ता होता है, जिसे हम खुद चुनते हैं। दोस्त हमारे जीवन में एक विशेष अहमियत रखते हैं। हर वक्त जो आपके साथ आपकी ढाल बनकर खड़ा रहे वही सच्चा दोस्त कहलाता है। इसी अनमोल रिश्ते को 'फ्रेंडशिप डे' समर्पित है।

भगवान श्री कृष्ण की नगरी वृंदावन घूमने आने वाले लोग कभी कभी यहीं बस जाते है  ऐसा ही हुआ 36 वर्षीय युना के साथ. जो रूस से...
06/08/2023

भगवान श्री कृष्ण की नगरी वृंदावन घूमने आने वाले लोग कभी कभी यहीं बस जाते है ऐसा ही हुआ 36 वर्षीय युना के साथ. जो रूस से श्री कृष्ण के दर्शन करने आई थी. युना को एक 35 साल के गौ सेवक राजकरण से प्रेम हो गया, जिसके बाद उन्होंने जीवन भर यहीं रहने का फैसला कर लिया.
एक दूसरे के प्रति प्यार इतना बढ़ गया कि अंत में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.

"जीवन कब किस मोड़ पर ले जायेगा" "कब किसकी बाजी पलट जायेगी"ऊपर की दोनों पंक्तियों का सीधा मतलब यही है कि कब क्या होगा कोई ...
06/08/2023

"जीवन कब किस मोड़ पर ले जायेगा"
"कब किसकी बाजी पलट जायेगी"

ऊपर की दोनों पंक्तियों का सीधा मतलब यही है कि कब क्या होगा कोई नही जानता है I

कुछ दिनों पहले तक ये कयास लगाये जा रहे थे कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सिवान से लोकसभा सीट के दावेदार हो सकते हैं और कई मौकों पर बिना नाम लिये पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव भी मंगल पांडे पर निशाना साधते रहे हैं I

कल ओमप्रकाश यादव की तबियत बिगड़ी तो मंगल पांडे भी हॉस्पिटल पहुँचें और हालचाल लिया I

तस्वीर से पता चलता है कि कितनी आत्मीयता है I

राजनीति हो या आम जीवन,मतभेद होते रहते हैं पंरतु मनभेद नही होने चाहिये I
गुस्सा,आरोप,नाराजगी ये सब इंसान के जीवन का हिस्सा है इसलिये इसे ज्यादा तूल देना सही नही I

देखना दिलचस्प होगा सिवान लोकसभा सीट किसके हाथ लगता है तब तक तस्वीर को देखिये और अपने जीवन के भी मतभेदों को खत्म करने का प्रयास करें I

दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। दिल्ली बीजेपी के ट्विटर हैंडल से बताय...
05/08/2023

दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। दिल्ली बीजेपी के ट्विटर हैंडल से बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेव जी के निर्देशानुसार श्री कपिल मिश्रा को भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे, भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे.जय हिंद।
05/08/2023

शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे, भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे.
जय हिंद।

05/08/2023
05/08/2023

दिल्ली Ncr में महसूस किए गए भूकम के झटके 10 सेकंड तक रहा भुकम का झटका

Address

Barasra Barharia Siwan
Siwan
841232

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haq Ki Baat Bihar Ke Sath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haq Ki Baat Bihar Ke Sath:

Share