News VIEWS

News VIEWS खबर जो सच से जुड़ी है ।

07/09/2025

नीतीश कुमार जी के कार्यक्रम में एक फरियादी महिला दर-दर की ठोकरे खाती रही लेकिन नहीं जनपदिनिधि ने इस पर संज्ञान लिया और ना ही किसी अधिकारी ने इसकी बात सुनी फिर हमारे प्रयास से अधिकारी तक पहुंचाई गई पूरा मामला देखिए कैसे स्वास्थ्य मंत्री के गांव की रहने वाली या महिला शराबबंदी की पोल खोल रही है और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ट्रस्त है.

https://www.facebook.com/share/v/15oap1fL4a/

01/09/2025

🚨ब्रेकिंग न्यूज़ सिवान.. 🚨

तीन दिन पहले तेजस्वी यादव ने बनाया राजद नेत, एक दिन पहले 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोपी बन गए - समाज सेवी जीवन यादव

https://youtu.be/OkNf_oUlQ8Y

25/08/2025

सिवान में एक राजद नेता के भाई को मारी गई गोली पूर्व सांसद साहब दिन की पत्नी पहुंची अस्पताल।

24/08/2025

सिवान में नशेड़ी स्माइकर की करतूत, युवक पर चाकू से हमला
गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

सिवान नगर थाना क्षेत्र के भगवान पैलेस के समीप रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नशे की हालत में स्माइकर नामक युवक ने पंचमदिरा निवासी राजू कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि चाकू सीधा युवक की गर्दन पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद आसपास के लोगों और परिजनों ने घायल युवक को तुरंत सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है और मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

"भारतीय जनता युवा मोर्चा सिवान"पूर्व जिला मंत्री, प्रिय डॉ. मृत्युंजय राज सिकु जी को सिवान पश्चिम के जिला महामंत्री बनने...
22/08/2025

"भारतीय जनता युवा मोर्चा सिवान"
पूर्व जिला मंत्री, प्रिय डॉ. मृत्युंजय राज सिकु जी को सिवान पश्चिम के जिला महामंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त हो तथा आपका राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल हो। 🚩🙏
Mritunjay Raj

22/08/2025

शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा साहब की सियासी पारी शुरू कौन है साथ और कौन है विपक्ष

GIFSET का कमाल हर साल बेरोजगार युवाओं क़ो मिलती हैँ नौकरी।
21/08/2025

GIFSET का कमाल हर साल बेरोजगार युवाओं क़ो मिलती हैँ नौकरी।

18/08/2025

मख़नुपुर पंचायत के लोग राजन पांडे को दे रहे हैं दिल से दुआ, अभी तक 1000 से ज्यादा लोगों का कर चुके हैं इलाज. कई लोगों की आंखों की रोशनी लौटने का संकल्प.

14/08/2025

सिवान में युवाओं को नौकरी चाहिए तो इस संस्था से जुड़िए अभी तक 1200 से ज्यादा युवा कर रहे हैं नौकरी।

12/08/2025

प्रशांत किशोर बनाम स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे खूब लग रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप. # भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा बिहार #प्रशांतकिशोर #बिहारराजनीति

04/08/2025

सावन महोत्सव एक शानदार पहल।
देखिये पूरी रिपोर्ट।

02/08/2025

Address

Siwan

Telephone

+919709371888

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News VIEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News VIEWS:

Share