31/10/2025
सीवान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री #योगी_आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में बिहार अराजकता और जंगलराज से जूझता रहा। परिवारवाद की राजनीति करने वाले इन दलों ने राज्य का विकास रोक दिया। योगी ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस-राजद की सरकार बनी, तो वे पहले राशन बंद करेंगे और फिर नौकरी के नाम पर आपकी जमीन पर कब्जा कर लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधी इन्हीं पार्टियों के करीबी हैं और उनके संरक्षण में तांडव मचाते हैं। योगी आदित्यनाथ तीन दिनों में दूसरी बार सीवान पहुंचे। वे एनडीए प्रत्याशी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ माफिया फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश में हैं।