Aapan Siwan News

Aapan Siwan News Hey Folks, You’re most welcome at Aapan Siwan News(आपन सिवान न्यूज़ ) पर सिवान के आसपास के खबरो के लिये इस पेज को लाइक और फोलो करे!

26/08/2025

बेटा नया घर बना रहा है। ये बात हरिप्रसाद को पता चली तो उसका दिल टूट गया। वह पत्नी कमला से बोला " तुम्हारा बेटा चुपके चुपके नया घर बना रहा है। चार पैसे कमाने लगा तो अपना घोसला बनाने लगा। अब शायद जल्दी ही फुर हो जायेगा? " हरि प्रसाद की पत्नी बोली " अच्छी बात है जी। इस छोटे से घर मे हमारी पूरी जिंदगी गुजर गई। अब रहने के लिए बड़ा घर मिलेगा। बहु और बेटा दोनों कमा रहे है। बड़ा बंगला बना रहे होंगे। ये तो खुशी का समाचार है जी। वो कहीं फुर्र नही होगा। आपका खून है। मुझे उस पर पूरा भरोसा है। " हरिप्रसाद के चेहरे पर चिंता की लकीरें थे। वह पत्नी को टेंशन देना नही चाहता था। अगले दिन कमला ने बहु से नये घर के बारे मे पूछा तो वो बातों बातों मे टाल गई। हरिप्रसाद ने भी बेटे से पूछा " तू खुद के लिए नया हर बना रहा है क्या? " बेटा बोला " नही पापा। ऐसा कुछ नही है।" दिन गुजरने लगे। एक साल गुजर गया। हरिप्रसाद इस एक साल मे कई बार बेटे के बन रहे घर को चुपके से देख आता था। दो मंजिला घर बना था। बहुत बड़ा था। घर के ठीक आगे बड़ा सा बगीचा बन रहा था। उसमे सुंदर फूलों के पौधे लगाए गए थे। एक छोटा सा स्विमिंग पुल भी बनाया गया था। हरिप्रसाद का सपना था कि बड़ा सा घर हो। उसमे सुंदर सा बगीचा हो। एक छोटा सा स्विमिंग पुल हो। मगर हरिप्रसाद अपनी खुद की जिंदगी मे ऐसा घर नही बना पाया। पांच बहनो की शादी। एक बेटे और दो बेटियों को पढाना। फिर उनकी शादी। बस यही जिम्मेदारियां पूरी कर पाया था। आज बेटे का घर देखकर उसके आँखों मे पानी आ गया था। जब घर पूरी तरह बनकर तैयार हो गया तब बेटे ने गृह प्रवेश का दिन फिक्स कर दिया। गृह प्रवेश वाले दिन हरिप्रसाद और उसकी पत्नी को लेने एक गाड़ी आई। दोनों उसमे बैठ कर बेटे के घर की तरफ रवाना हुए। ज्यों ही गाड़ी घर के सामने रुकी। तब हरिप्रसाद की नजर घर के गेट पर लगी नेम प्लेट पर गई। उस पर लिखा था " हरिप्रसाद विला" दरवाजे के दोनों सिरों को मिलाता हुआ एक बड़ा सा कपड़े का बेनर लगा था जिस पर लिखा था " पापा के सपनो का घर।" ये सब देखकर हरिप्रसाद की आँखों मे आंसू आ गए थे। ज्योंही हरिप्रसाद गाड़ी से नीचे उतरा सभी उन्हे बधाईयाँ देने लगे। " क्या बेटा पाया है?कलयुग का श्रवण कुमार। " कमला की आँखों मे आंसू थे। उसने कस कर अपने पति का हाथ पकड़ रखा था। जब लोग बधाई दे रहे थे तब कमला पति का हाथ जोर से दबा देती थी। यह जताने के लिए कि बेटे पर शक क्यों किया। पति पत्नी अंदर पहुंचे तो देखा बेटा बहु पंडित जी के साथ मंत्रणा कर रहे थे। उन दोनों को देखकर बेटा और बहु उनके पैरों मे झुक गए। दोनों बेटियां और पांचों बहने भी आई हुई थी। हरिप्रसाद ने बेटे हो भुजाओं मे पकड़ कर सीने से लगा लिया। बेटा भावुक होकर धीरे से कान मे बोला " कैसा लगा पापा? आपके सपनो का घर? " हरिप्रसाद ने उसे भुजाओं मे कसते हुए कहा " उतनी ही खुशी हुई जितनी तेरे जन्म पर हुई थी। "

16/08/2025
04/08/2025

125 यूनिट फ्री बिजली से रोशन है घर-बार, #रफ्तार_पकड़_चुका_है_बिहार

📢 We're Hiring – Office & Digital Marketing Assistantस्थान / Location: सीवान (Siwan)एजेंसी / Agency: Social Vaidya Digit...
24/07/2025

📢 We're Hiring – Office & Digital Marketing Assistant

स्थान / Location: सीवान (Siwan)
एजेंसी / Agency: Social Vaidya Digital Marketing Agency, Siwan

Join our growing team and build your career in the digital world!
हमारी टीम के साथ जुड़ें और डिजिटल दुनिया में अपना करियर बनाएं! 🚀

---

🧾 Role & Responsibilities / काम की जिम्मेदारियाँ:

✅ Daily office work & coordination
✅ डेली ऑफिस कार्य और टीम कोऑर्डिनेशन
✅ Social media posting (FB, Insta, Google)
✅ सोशल मीडिया पोस्टिंग
✅ Canva, Excel, Google tools basic work
✅ Canva, Excel और Google टूल्स का बेसिक उपयोग
✅ Support in digital campaigns & reporting
✅ डिजिटल कैंपेन और रिपोर्टिंग में सहयोग

---

🎯 Requirements / योग्यता:

Graduate or student (any stream)

ग्रेजुएट या छात्र (किसी भी विषय से)

Basic computer knowledge

बेसिक कंप्यूटर ज्ञान

Interest in digital marketing

डिजिटल मार्केटिंग में रुचि

Local candidates preferred (Siwan)

स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता (सीवान)

---

🕒 Timing / समय:

10 AM – 6 PM (Monday to Saturday)
सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक

---

💰 Salary / वेतन:

₹6,000 – ₹10,000 प्रति माह + सीखने और बढ़ने का अवसर

Learning & growth opportunities

---

📩 Apply Now / आवेदन करें:

📞 Send Resume: 099197 63885
📧 Email: [email protected]
📍 Visit Office:
Brahsthan, Near Fatehpur Durga Mandir,
Social Vaidya Office, Siwan

---

Grow with us – from Siwan to Digital India! 🇮🇳
सीवान से डिजिटल इंडिया की ओर बढ़िए! 💼

📢 We're Hiring – Office & Digital Marketing Assistant

Location: Siwan | Agency: Social Vaidya Digital Marketing Agency Siwan

Join our growing team and build your career in the digital world!

---

🧾 Role & Responsibilities:

✅ Daily office work & coordination
✅ Social media posting (FB, Insta, Google)
✅ Canva, Excel, Google tools basic work
✅ Support in digital campaigns & reporting

---

🎯 Requirements:

Graduate or student (any stream)

Basic computer knowledge

Interest in digital marketing

Local candidates preferred (Siwan)

---

🕒 Timing: 10 AM – 6 PM (Mon–Sat)

💰 Salary: ₹6,000 – ₹10,000 + learning growth

---

📩 Apply Now:

Send Resume: 099197 63885 / [email protected]

Visit Office: Brahsthan, Near Fatehpur Durga Mandir, Social Vaidya Office, Siwan

Grow with us – from Siwan to Digital India! 🚀

21/07/2025

एक लेकर चला था 150₹ 🎤 माइक लेकर बिहार बदलने
एक चला है भीड़ लेकर बिहार बदलने दारू चालू करेगा

एआई (AI) से योग करने पर एक टांग और उग जाती है जैसे इनकी आ गई
21/06/2025

एआई (AI) से योग करने पर एक टांग और उग जाती है जैसे इनकी आ गई

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी किसी गलत आदमी को टिकट द...
08/06/2025

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी किसी गलत आदमी को टिकट देती है तो उसे वोट मत करना. बिहार में बदलाव चाहिए, इसलिए विपक्षी दल का उम्मीदवार हमसे बेहतर है तो उसे जिताना. हमारी पार्टी बिहार की 243 सीट नहीं जीत सकती है. प्रशांत किशोर ने कहा कि हम किसी के विरोधी नहीं हैं, हम बिहार में सुधार चाहते हैं. बिहार में सुधार तब होगा जब अच्छे लोग चुनकर विधानसभा पहुंचेंगे, चाहे वह किसी भी दल का हो. प्रशांत किशोर ने इस बात पर भी जोर दिया है कि हम बिहार की 243 सीट नहीं जीतेंगे. यह सच है और हम ऐसा मानते हैं, लेकिन बिहार की जनता को यह समझना होगा कि अगर आप भू-माफिया, शराब माफिया और हथियारों के बल पर लोगों को डराने वाले को वोट देंगे, तो वह आपके बच्चों की पढ़ाई और रोजगार की बात नहीं करेगा. जन सुराज एक ऐसा मंच है, जहां हम कह रहे हैं कि अगर किसी गलत व्यक्ति को टिकट दे दिया जाता है, तो उसे किसी भी कीमत पर वोट मत दीजिए. जन सुराज जीते या न जीते, बिहार जीतना चाहिए.
मेरे विचार से प्रशांत जी का यह संदेश चुनाव से पहले आत्म समर्पण या गठबंधन का संकेत है और आपका विचार क्या है

सभार- BKS

"वह उड़ सकती थी..."पंख फैलाकर आसमान की ओर भाग सकती थी…खुद को बचा सकती थी...लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।वह वहीं रुकी रही, उस...
14/05/2025

"वह उड़ सकती थी..."

पंख फैलाकर आसमान की ओर भाग सकती थी…
खुद को बचा सकती थी...
लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

वह वहीं रुकी रही, उस एक चीज़ के पास जो उसके लिए सबसे कीमती थी।

राख के बीच पड़ी वो छोटी सी देह, सिर्फ एक पक्षी नहीं थी…
वह एक माँ थी।

प्रकृति की वो गुमनाम नायिका,
जिसने डर के आगे झुकने से इनकार कर दिया।
जिसका दिल प्यार से नहीं,
बल्कि कर्तव्य, संवेदना, और संरक्षण की जैविक पुकार से धड़कता था।

प्रोलैक्टिन हार्मोन के असर से प्रेरित,
उसने घोंसला बनाया, अंडों को सेया,
और आखिर तक उनकी रक्षा की…
यह जानते हुए भी कि मौत पास ही खड़ी है।

इंसानों की तरह वो 'प्यार' नहीं करती,
पर शायद हम इंसानों से कहीं ज़्यादा समझती है —
कि सबसे बड़ी बहादुरी खुद को भूल जाना है।

---

#माँ #प्रकृति #पक्षी #त्याग #ममतामयी

08/05/2025

Siwan Ke Sabse Famous Hotel Kaun Sa Hai

Address

Siwan
841226

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapan Siwan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapan Siwan News:

Share