iTalk News

iTalk News The purpose of this channel is to show you the truth of the society and raise your problems.

सड़क हादसे में 30 साल के युवक की मौत:सीवान के मलमलिया ओवरब्रिज के पास दुर्घटना, वाहन ने बाइक में मारी टक्कर।सीवान में सड...
18/09/2024

सड़क हादसे में 30 साल के युवक की मौत:सीवान के मलमलिया ओवरब्रिज के पास दुर्घटना, वाहन ने बाइक में मारी टक्कर।

सीवान में सड़क दुर्घटना में एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। घटना सीवान-शीतलपुर मुख्य मार्ग पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के समीप की है। मृतक कौडिया गांव निवासी मोगल राम का बेटा चंदन कुमार राम है।

जानकारी के अनुसार चंदन मजदूरी का काम करता था। वह आज मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। रास्ते में ही किसी वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अचेत अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा रहा। स्थानीय ने घायल अवस्था में पड़ा देख उसे इलाज के लिए बसंतपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। स्थानीय लोग वाहन चालक को पकड़ने और पीड़ित परिजन को मुआवजा देने की प्रशासन से मांग कर रहे हैं।

अतीक का मुख्य हत्यारा लवलेश तिवारी UP में बांदा जिले का रहने वाला है, कई साल पहले बजरंगदल में जिला सह सुरक्षा प्रमुख था!
16/04/2023

अतीक का मुख्य हत्यारा लवलेश तिवारी UP में बांदा जिले का रहने वाला है, कई साल पहले बजरंगदल में जिला सह सुरक्षा प्रमुख था!

06/02/2023

सिवान ब्रेकिंग:- सिवान के महाराणा हीरो एजेंसी कर्मी से 15 लाख की लूट। बैंक में जमा कराने जा रहा था सेल्समैन, स्कूटी में रखे थे रुपए, अपराधी पिस्टल के बल पर पैसा छीन कर हुए फरार।

01/01/2023

बुढ़ापा नापने का थर्मामीटर
😄😂🤣

1. दोस्त बुलाये पर, जानें का दिल न करे,
समझ लो बूढ़े हो गए।

2. पड़ोसन की जगह,पत्नी पर ज़्यादा प्यार आनें लगे,
समझ लो बूढ़े हो चले।

3. नए कपड़े खरीदनें की,इच्छा कम हो रही हो,
तो समझना बूढ़े हो चले।

4. रेस्टोरेंट में खाना खाते वक़्त,घर के खाने की याद आने लगे,
समझना बूढ़े हो चले।

5. बारिश हो रही हो और,पकौड़े की जगह छाता याद आये,
समझो बूढ़े हो चले।

6. हर बात पर युवाओं के,फैशन पर टिप्पणी करनें लगे हो,
समझना बूढ़े हो चले।

7. मौज-मस्ती वाली फिल्मों की,आलोचना करनें लगे हो तो,
समझना बूढ़े हो चले।

8. मस्त-महफ़िल सजी हो और,उस दौरान मशवरा देने लग जाओ,
तो समझना बूढ़े हो चले।

9. फूल पर गुनगुनाते भंवरे को देख,रोमांटिक गाना न याद आये,
समझना बूढ़े हो चले।

10. बेफिक्री छोड़ सर पर चिंता, की टोकरी उठा ली हो,
समझना बूढ़े हो चले।

12. घर से बाहर नहीं निकलने के बहाने बढ़ गए,
तो समझो बूढ़े हो गए।

13. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद वाह वाह करने की इच्छा नहीं है,
तो समझो बूढ़े हो गए। 😀

01/01/2023

दारूबन्दी में दारू लीक
नल जल में नल लीक
परीक्षा में पेपर लीक।
आइये न हमरा बिहार में।

30/12/2022
30/12/2022

सीवान दूसरे चरण के नगर निकाय का रिजल्ट।

चेयरमैन काउंटिंग दूसरे राउंड में
सिम्पी गुप्ता 4600 से आगे।

30/12/2022

सिवान मेयर पद पर दूसरे राउंड के गिनती मे सेम्पी यादव 1100 वोट से आगे।

30/12/2022

पहले राउंड में सेम्पी गुप्ता 2283 वोट से आगे

किसको कितना मिला वोट चेयरमैन में

सेम्पी3156
इंतखाब 1234
अनुराधा 600

Address

Siwan
841245

Telephone

+919681468878

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when iTalk News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to iTalk News:

Share