RS Media

RS Media News & News Video

हमारे यहां सभी कंपनियों का मोबाइल फाइनेंस होता है और साथ साथ बैटरी इन्वर्टर भी मिलता है, जिसका फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध ...
09/07/2024

हमारे यहां सभी कंपनियों का मोबाइल फाइनेंस होता है और साथ साथ बैटरी इन्वर्टर भी मिलता है, जिसका फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है ।।कृपया एक बार सेवा का मौका दे
आपका विश्वासी
"रोहित मोबाइल
पता :सोनी कॉम्प्लेक्स नीयर कृष्णा सिनेमा सिवान

02/07/2023

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-10
गोरखपुर 01 जुलाई, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर मेला यात्रियों की सुविधा हेतु 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 02 जुलाई से 31 अगस्त, 2023 तक तथा 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 03 जुलाई से 01 सितम्बर, 2023 तक 61 फेरों के लिये किया जायेगा। यात्रियों को यात्रा के दौरान एवं स्टेशन पर प्रशासन द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।
05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 02 जुलाई से 31 अगस्त, 2023 तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिघवारा से 00.47 बजे, सोनपुर से 01.10 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, देसरी से 01.55 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.17 बजे, बछवारा से 02.50 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बेगूसराय से 03.53 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.22 बजे, मुंगेर से 05.00 बजे, सुल्तानगंज से 07.00 बजे, भागलपुर से 08.05 बजे, बरहट जं0 से 10.35 बजे तथा बंाका से 11.05 बजे छूटकर देवघर 12.40 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 03 जुलाई से 01 सितम्बर, 2023 तक प्रतिदिन देवघर से 18.50 बजे प्रस्थान कर बंाका से 19.52 बजे, बरहट से 20.50 बजे, भागलपुर से 22.00 बजे, सुल्तानगंज से 22.32 बजे, दूसरे दिन मुंगेर से 00.40 बजे, साहिबपुर कमाल से 01.35 बजे, बेगूसराय से 02.02 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, बछवारा से 03.32 बजे, शाहपुर पटोरी से 04.02 बजे, देसरी से 04.32 बजे, हाजीपुर से 05.10 बजे, सोनपुर से 05.22 बजे, दिघवारा से 05.52 बजे, छपरा से 07.05 बजे, एकमा से 07.33 बजे, सीवान से 08.05 बजे, मैरवा से 08.27 बजे, भटनी से 08.55 बजे, देवरिया सदर से 09.20 बजे तथा चौरीचौरा से 09.47 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर/एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे ।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

28/10/2022
13/09/2022

झारखंड के हजारीबाग में अनोखे अंदाज में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का विरोध

 #ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट का फैसला हिंदू पक्ष के हक में आया है. मुस्लिम पक्ष की दलील को खारिज करते हुए जिल...
12/09/2022

#ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट का फैसला हिंदू पक्ष के हक में आया है. मुस्लिम पक्ष की दलील को खारिज करते हुए जिला अदालत की ओर से कहा गया है कि मामला सुनने लायक है. इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी.



11/09/2022

सिवान नगर परिषद

नगर निकाय चरणवार सूची
09/09/2022

नगर निकाय चरणवार सूची

निकाय चुनाव के लिए आज बजेगी रणभेरी : बिहार निर्वाचन आयोग करेगा तारीखों की घोषणा   PATNA : बिहार में निकाय चुनाव की तैयार...
09/09/2022

निकाय चुनाव के लिए आज बजेगी रणभेरी : बिहार निर्वाचन आयोग करेगा तारीखों की घोषणा

PATNA : बिहार में निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी 38 जिलों के सभी निकायों में होनेवाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से नए वार्ड और आरक्षण रोस्टर की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। अब इंतजार सिर्फ तारीखों की घोषणा का है, जिसको लेकर संभावना जताई जा रही है कि आज बिहार निर्वाचन आयोग इसकी घोषणा कर सकती है। नगरपालिका का चुनाव पहली बार तीन पदों पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के पदों के लिए होगा। वोटिंग ईवीएम से होगी। चुनाव दो चरणों में कराए जा सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना सहित 19 नगर निगमों के साथ सभी 38 जिलों में क्षेत्र विस्तारित, उत्क्रमित व नवगठित शहरी निकायों के वार्ड पार्षदों सहित पुराने शहरी निकायों में में मुख्य व उप मुख्य पार्षद का आरक्षण जारी कर दिया है। मुख्य पार्षद के पदों पर जिन निकायों में पिछली बार चुनाव कराए गए थे वहां आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन उप मुख्य पार्षद के पदों पर नए सिरे से आरक्षण तय किया गया है। पटना नगर निगम में मेयर का पद पिछली बार की तरह ही अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित रहेगा जबकि डिप्टी मेयर पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है।

19 में 9 नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर महिलाएं

19 नगर निगम में सात में पिछला आरक्षण लागू रहेगा। आयोग के अनुसार पटना, आरा, गया, छपरा, दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर नगर निगम में 2017 का आरक्षण ही लागू रहेगा। इसमें 2027 में परिवर्तन होगा19 नगर निगमों में नौ जगहों पर महिला और उप महापौर महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। अति पिछड़ा वर्ग के लिए महापौर के तीन पद आरक्षित किये गये हैं. इनमें बिहारशरीफ, भागलपुर और मुजफ्फरपुर की महापौर व उप महापौर पद के लिए पटना नगर निगम, भागलपुर और मुजफ्फरपुर नगर निगम के पद आरक्षित किये गये हैं।

12/08/2022

*सीवान बिग ब्रेकिंग*

*जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आंदर प्रखंड के ससराव पंचायत के कानपाकड़ गांव में 5 लोगों की मौत। मृतक एक ही परिवार के बताए जाते है। घटना श्राद्धकर्म के बाद झरही नदी में नहाने के दौरान डूबने से बताई जाती है।*

10/08/2022

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का शपथ ग्रहण #नीतीशकुमार #तेजस्वीयादव

Address

Siwan

Telephone

+917004328598

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RS Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RS Media:

Share