05/04/2023
बिहार शरीफ और सासाराम में गड़बड़ करने की कोशिश हुई, बिहार हिंसा पर नीतीश कुमार
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से नालंदा के बिहार शरीफ़ और सासाराम में रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसा को लेकर केन्द्र सरकार और बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है. नीतीश ने फिर से कहा कि गड़बड़ करने की कोशिश हुई है.
नीतीश ने प्रशासनिक विफलता से इनकार करते हुए कहा कि संघीय व्यवस्था में गृहमंत्री अमित शाह का आचरण ठीक नहीं है. उनके आरोपों का मैं संज्ञान नहीं लेता. लेकिन बिहार में माहौल खराब करने की जिन लोगों कोशिश की है, उनकी जांच की जा रही है. पुलिस और प्रशासन सभी ने मिलकर इस स्थिति को बहुत अच्छी तरह से निपटा और हालात पूरी तरह से काबू में हैं.