18/06/2025
प्रकाशनार्थ।
*मोदी सरकार के शिक्षा व परीक्षा से ज्यादा रैली की सफलता की चिंता ने छात्र-युवाओं की भविष्य बर्बाद कर दिया*
*मोदी की रैली के लिए स्कूल-कॉलेजों की पढ़ाई, परीक्षा बंद करना बेहद चिंताजनक : राहुल यादव*
आज 18 जून 2025 को इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के सारण जिला युवा कांग्रेस नेता राहुल यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सिवान में नरेंद्र मोदी की रैली के लिए शिक्षा व परीक्षा बंद कर रैली की चिंता किए जाने पर केंद्र की मोदी सरकार व बिहार सरकार पर बिहार के छात्र, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का बड़ा आरोप लगाया है. युवा कांग्रेस नेता राहुल यादव ने कहा कि सिवान में नरेंद्र मोदी की रैली के लिए सभी स्कूलों कॉलेजों को बंद कर कॉलेज में पूर्व से संचालित परीक्षा को स्थगित कर एनडीए सरकार शिक्षा व परीक्षा से ज्यादा नेताओं की रैली में कैसे भीड़ इकट्ठा हो, इस पर ज्यादा ध्यान दे रही है जो इस लोकतांत्रिक देश में बेहद चिंताजनक व शर्मनाक है.
उन्होंने कहा कि 20 जून को सिवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है और इस रैली में भीड़ इकट्ठा करने के लिए एनडीए के नेता सभी सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर, अधिकारियों, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं, युवाओं को डरा धमका कर जबरदस्ती रैली में आने के लिए मजबूर कर रही है. इसी क्रम में सिवान जिला अधिकारी ने 20 जून को सभी स्कूल, कॉलेजों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया है. वहीं जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुलपति ने भी एक पत्र जारी कर पूर्व से संचालित 20 जून की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इस लोकतांत्रिक देश में राजशाही व हिटलर शाही जैसे फरमान जारी करना बेहद चिंताजनक व शर्मनाक है.
युवा नेता राहुल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा, परीक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. ऐसी निकम्मी एनडीए सरकार को छात्र, युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है इन्हें बस अपनी रैली और चुनावी सफलता की चिंता है. इसलिए हम सभी सारण प्रमंडल सहित, पूरे बिहार के छात्र, युवाओं से आह्वान करते हैं कि ऐसी निकम्मी एनडीए सरकार को बिहार सहित पूरे देश की सत्ता से उखाड़ फेंकें, तभी देश के छात्र, युवाओं की भविष्य बर्बाद होने से बचाई जा सकती है.