News tv AAJ

News tv AAJ मेरा उद्देश्य समाज में छोटी से छोटी खबर और बड़ी से बड़ी खबरों से अवगत कराना,

22/03/2025
01/01/2025

24/01/2023

जमीन विवाद जमीनी विवाद में चला जमकर लाठी डंडा फूटा सर पंचायत बलहा येरायजी, थाना क्षेत्र भगवानपुर हाट, सिवान

23/01/2023

सीवान में लगी, एंबुलेंस लाइन, सब लोग देखते रह गए। #शराब_कांड #सीवान_न्यूज #बाला #लकड़ी_नबीगंज

Live आ कर तेजस्वी यादव रो पड़े, शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए।
13/01/2023

Live आ कर तेजस्वी यादव रो पड़े, शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए।

13/01/2023

शरद यादव के निधन पर लालू यादव सिंगापुर से आए लाइव

01/01/2023

बनियापुर मेले में महा भयंकर जाम 1 जनवरी 2023,,

18/12/2022

जहरीली शराब पीने से मौत मशरख के जिला पार्षद चांदनी देवी ने कहा पीड़ित परिजनों को सरकार मुआवजा दे।

15/12/2022

बिहार के सारण जिला में मसरख प्रखंड में लगभग शराब पीने से 50 लोगों की जान चली गई है ऐसा सरकारी आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो मात्र 20 लोगों की मौत हुई है बता देंगे शादी समारोह में लोग इकट्ठा हुए थे जहां शराब पी जिसके बाद लगातार स्थिति गंभीर बनी हुई है अभी तक सूत्रों की अगर मांग तो 50 से अधिक लोगों की जान चली गई है और अभी 50 से 60 लोग की लाज चल रही है वही मसरख से छपरा मलमलिया सीतलपुर मोहम्मदपुर मार्ग को लोगों ने जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की हैं मौके पर बढ़िया पदाधिकारी पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और उचित मुआवजे परिवार को मिले इसके लिए भी आश्वासन दिया हैं

Address

Siwan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News tv AAJ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News tv AAJ:

Share