Meraj Siddique

Meraj Siddique अकेले खड़े होने का साहस रखो
चाहे सारी ?

05/08/2025

इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर कर्नाटक से आई है।
फ्रिंज ग्रुप "श्रीराम सेना" के गुंडों ने सरकारी स्कूल के वाटर टैंक में इन गुंडों ने जहर मिला दिया ताकि बच्चे मर जाए और मुस्लिम हेडमास्टर फंस जाए।
ये किसी भी सभ्य समाज के लिए धब्बा है। 11 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।

31/07/2025

#मर्द_कौन_है_?
मर्द वो है जो अपनी बहन बेटी के नसीब के डर से किसी की बहन बेटी की अस्मत जज़्बात से ना खेले 💭

29/07/2025

आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है ? जब हम ये कहते है पानी और खून एकसाथ नहीं बहेगा और हम पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे ? मेरा जमीर गंवारा नहीं करता मैं उस मैच को देखूं। बैरिस्टर ओवौसी को उनके इस स्पीच के लिए हमारे 100 सलाम 🙏💖👏💯


Meraj Siddique

दिल्ली के बदरपुर निवासी शीबा अपने बॉयफ्रेंड दीपक के साथ फरीदाबाद में IP कॉलोनी कॉलोनी के OYO होटल गई थी, शीबा और दीपक कई...
28/07/2025

दिल्ली के बदरपुर निवासी शीबा अपने बॉयफ्रेंड दीपक के साथ फरीदाबाद में IP कॉलोनी कॉलोनी के OYO होटल गई थी, शीबा और दीपक कई घंटे तक साथ रहे लेकिन बाद दीपक वहां से निकल जाता है, होटल कर्मी रूम चेक करते है तो शीबा की लाश बैड पर पड़ी थी और शरीर पर चोट के निशान थे, शीबा बैंक में अच्छे पद पर तैनात थी घर चलाने के लिए शादी भी नही क्योंकि 20 वर्ष पहले उसके पिता की मृत्यु हो गई थी, शीबा अपनी 2 बहने और मां रज़िया के साथ दिल्ली के बदरपुर में रहती थी, अपनी बड़ी बहन और छोटी बहन की शादी की लेकिन घर चलाने के लिए उसने खुद शादी नही की, वह 12 साल से दीपक के साथ रिलेशनशिप निभा रही थी अब उसी दीपक ने हत्या कर लाश को होटल में फेंक दिया है!





26/07/2025

अगर आज साहेब जिंदा होते तो किसी की हिम्मत नहीं होती थी लालू यादव जी को गलत बोलने की।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर पिछले पांच साल में 362 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं! : राज्यसभा में सरकार ने ...
25/07/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर पिछले पांच साल में 362 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं! : राज्यसभा में सरकार ने बताया 🤯📊💸

23/07/2025
दिल्ली हाई कोर्ट का एक महत्वपूर्ण फैसला आया है, जिसमें मार्च 2020 में लॉकडाउन के दौरान विदेशी तब्लीगी जमात के लोगों को घ...
17/07/2025

दिल्ली हाई कोर्ट का एक महत्वपूर्ण फैसला आया है, जिसमें मार्च 2020 में लॉकडाउन के दौरान विदेशी तब्लीगी जमात के लोगों को घरों में शरण देने और कोरोना फैलाने के आरोपों से देश के 70 मुसलमानों को बरी कर दिया गया है। यह फैसला न केवल न्याय की जीत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारतीय न्यायपालिका निष्पक्षता और सच्चाई के सिद्धांतों पर अडिग है।

17/07/2025

अल्लाह बेहतर करेगा,
ये वो लफ्ज़ है जिससे इंसान की आधी परेशानियां, खत्म हो जाती है

Address

Siwan

Telephone

+918235606647

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Meraj Siddique posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Meraj Siddique:

Share