Deshratna news

Deshratna news स्वतंत्रत भारत के प्रथम राष्ट्रपति ड?

23/07/2025

Celebrating my 5th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

05/07/2025

प्रशांत किशोर के देखे खातिर पागल भईल मैरवा के जनता #पीके

02/03/2025

*बिग ब्रेकिंग*
सीवान:-एक शख्स का शव हुआ बरामद,जीरादेई थाना क्षेत्र से मिला शव,हार्ट अटैक से मृत्यु होने की आशंका, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा गया शव, मैरवा के मिसकरही का रहने वाला था शख्स, थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने दी जानकारी।

02/03/2025

मैरवा में लगा फ्री मेडिकल कैंप, सौ से अधिक मरीजों का हुआ नि:शुल्क जांच

01/03/2025

22 वीं बिहार सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतिस्पर्धा में विजयी रही पटना टीम

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Manoj Pathak, Bijendra Kumar, Mistar Mistar, Munna Ali
23/12/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Manoj Pathak, Bijendra Kumar, Mistar Mistar, Munna Ali

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vindhyachal Kumar, Yadav Mukesh, Bholakumar Yadav, Bipin ...
11/12/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vindhyachal Kumar, Yadav Mukesh, Bholakumar Yadav, Bipin Bihari, Raja Sah

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sunil Sunil, Pankaj Pankajpathak
04/12/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sunil Sunil, Pankaj Pankajpathak

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Rizwan Fazal Rizwan, Niraj Kumar, Voice Siwan, Ak Ak, San...
13/09/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Rizwan Fazal Rizwan, Niraj Kumar, Voice Siwan, Ak Ak, Sandeep Chuhan

09/08/2023

पहली पिक में ये सब्जी वाले जिनका नाम 'सोबरन' हैं,असम के तिनसुखिया जिले के हैं जब ये 30 वर्ष के थे तब इन्हें कचरे के डिब्बे में पड़ी रोती हुई छोटी बच्ची मिली, वही बच्ची जो दूसरी pic में है ... वो उसे अपने साथ घर ले गए.. और उन्होंने चुना कि अब उन्हें शादी नही करनी है इसी बच्ची को पालना , पढ़ाना है .. उसका नाम उन्होंने ज्योति रखा था..

उन्होंने सब्जी बेचते हुए ज्योति को पढ़ाया , आज ज्योति 25 साल की है , 2013 में ज्योति ने कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया और 2014 में असम पब्लिक सर्विस कमीशन में सेलेक्ट हुईं !

आज ज्योति असम में इनकम टैक्स असिस्टेन्ट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं !!

आज जब सोबरन से पूछा जाता है कि उस वक़्त क्या आपको पता था कि आप उस बच्ची को पढ़ा लिखाकर इस पद तक पहुंचा देंगे तो वो एक ही बात कहते हैं ..

मुझे नही पता मैंने कचरे से किसको उठाया था मुझे बस इतना पता है कि मुझे कोयले की खान से एक हीरा मिला था..

प्रणाम है उस सोबरन और उस जैसे हर सोबरन को जो जात, पात, धर्म, द्वेष, हिंसा, क्रूरता, घमंड, अहंकार से दूर होकर किसी मात्र जीवित को जीने लायक जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य दे रहे हैं ..

यही लोग असली हीरो हैं मित्रों 🙏

#असली_हीरो #अनाथ #कमिश्नर #असम

01/08/2023

माइकल जैक्सन 150 साल जीना चाहता था!

किसी सेे हाथ मिलाने से पहले दस्ताने
पहनता था!
लोगों के बीच में जाने से पहले मुंह पर मास्क
लगाता था !
अपनी देखरेख करने के लिए उसने अपने घर पर 12 डॉक्टर्स नियुक्त किए हुए थे !
जो उसके सर के बाल से लेकर पांव के नाखून तक की जांच प्रतिदिन किया करते थे!
उसका खाना लैबोरेट्री में चेक होने के बाद उसे खिलाया जाता था!
स्वयं को व्यायाम करवाने के लिए उसने
15 लोगों को रखा हुआ था!

माइकल जैकसन अश्वेत था,
उसने 1987 में प्लास्टिक सर्जरी करवाकर
अपनी त्वचा को गोरा बनवा लिया था!
अपने काले मां-बाप और काले दोस्तों को भी छोड़ दिया।
गोरा होने के बाद उसने गोरे मां-बाप को
किराए पर लिया! और अपने दोस्त भी गोरे बनाए शादी भी गोरी औरतों के साथ की!

नवम्बर 15 को माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो से विवाह किया, जिसने प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर (1997) तथा पेरिस माइकल केथरीन (3 अपैल 1998) को जन्म दिया। वो डेढ़ सौ साल तक जीने के लक्ष्य को लेकर चल रहा था!

हमेशा ऑक्सीजन वाले बेड पर सोता था
उसने अपने लिए अंगदान करने वाले डोनर भी तैयार कर रखे थे!
जिन्हें वह खर्चा देता था, ताकि समय आने पर उसे किडनी, फेफड़े, आंखें या किसी भी शरीर के अन्य अंग की जरूरत पड़ने पर वह आकर दे दें,
उसको लगता था वह पैसे और अपने रसूख की बदौलत मौत को भी चकमा दे सकता है,
लेकिन वह गलत साबित हुआ।

25 जून 2009 को उसके दिल की धड़कन
रुकने लगी, उसके घर पर 12 डॉक्टर की मौजूदगी में हालत काबू में नहीं आए, सारे शहर के डाक्टर उसके घर पर जमा हो गए, वह भी उसे नहीं बचा पाए।

उसने 25 साल तक डॉक्टर की सलाह के
विपरीत, कुछ नहीं खाया!
अंत समय में उसकी हालत बहुत खराब हो गई थी , 50 साल तक आते-आते वह पतन के करीब ही पहुंच गया था. 29अगस्त1958 को जन्मा. 25 जून 2009 को वह इस दुनिया से चला गया !

जिसने अपने लिए डेढ़ सौ साल जीने का
इंतजाम कर रखा था! उसका इंतजाम धरा का धरा रह गया!
जब उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ तो
डॉक्टर ने बताया कि, उसका शरीर हड्डियों का ढांचा बन चुका था!
उसका सिर गंजा था, उसकी पसलियां कंधे हड्डियां टूट चुके थे, उसके शरीर पर अनगिनत सुई के निशान थे,
प्लास्टिक सर्जरी के कारण होने वाले दर्द से
छुटकारा पाने के लिए एंटीबायोटिक वाले
दर्जनों इंजेक्शन उसे दिन में लेने पड़ते थे!

माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को
2.5 अरब लोगो ने लाइव देखा था।
यह अब तक की सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट हैं।

माइकल जैक्सन की मृत्यु के दिन यानी
25 जून 2009 को 3:15 PM पर,
Wikipedia,Twitter और AOL’s
instant messenger यह सभी क्रैश हो गए थे।
उसकी मौत की खबर का पता चलते ही
गूगल पर 8 लाख लोगों ने माइकल जैकसन को सर्च किया! ज्यादा सर्च होने के कारण गूगल पर सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम हुआ था! और गूगल क्रैश हो गया,
ढाई घंटे तक गूगल काम नहीं कर पाया!
मौत को चकमा देने की सोचने वाले हमेशा मौत से चकमा खा ही जाते हैं!

सार यही है,
बनावटी दुनिया के बनावटी लोग कुदरती मौत की बजाय बनावटी मौत ही मरते हैं!

"क्यों करते हो गुरुर अपने चार दिन के ठाठ पर ,
मुठ्ठी भी खाली रहेंगी जब पहुँचोगे घाट पर"...

धनवान होना गलत नहीं है ,
बल्कि.......
"सिर्फ धनवान होना गलत है"

आइए ज़िंदगी को पकड़ें,
इससे पहले कि,
जिंदगी हमको पकड़ ले❗️

खुल कर जियो दोस्तों, मौत तो अटल सत्य है, उस को तो आना ही है ।....... ✍️✍️✍️✍️

Nadeem Qureshi social worker

01/08/2023

आजकल शहरो में बाइक की सीट पर या कार के बोनट पर केक काटने की परंपरा शुरू हुई है।
इसमें प्रमुख तौर पर आयोजक मंडली के सभी सदस्य बेरोजगार होते हैं। 38-40 लोगों का ग्रुप होता है जो हर तीसरे दिन किसी न किसी बगिया या रोड़ के किनारे केक काटते मिल जाते है। इनमे हथियार दिखाने का नशा प्रमोट करने का नया चलन शुरू हुआ है।

कई जगह तो तलवार और तमंचे से केक काटने के रिवाज चले है। मां बाप भांग खाकर सो रहे है। औलाद जिंदगी मे बर्बादी का धनिया बो रही है।

और हाँ केक खाने के बजाय मुँह में लगा दिया जाता है ।
केक भी सोचता होगा मैं किसलिए बना हूं ।।

Address

Siwan
841245

Telephone

+919111525149

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deshratna news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deshratna news:

Share