22/08/2023
बिहार के सिवान ज़िले के लगभग सभी प्रखंडों में स्तिथ बिजली सब- स्टेशन है जिससे पॉवर सप्लाई बहुत अच्छे से चल रही है लेकिन आपको जान के हैरानी होगी की सिवान ज़िले के हसनपुरा प्रखंड में स्तिथ रजनपुरा सब- स्टेशन का हाल इतना घटिया है कि पिछले कई दिनों से हसनपुरा प्रखंड की जनता त्राहिमाम कर रही है।।बिजली की भारी कटौती से रजनपुरा सब स्टेशन जूझ रहा है और जनता इस भीषण गर्मी में बिना बिजली के जीने को मजबूर है।केंद्र सरकार के मंत्री का कहना है की भारत में भरपूर मात्रा में बिजली का उत्पादन हो रहा है तो जब भरपूर मात्रा में बिजली का उत्पादन हो रहा है तो सिवान के हसनपुरा प्रखंड के हिस्से का बिजली आख़िर कहाँ जा रहा है या किलापरवाही के कारण ऐसा हो रहा है।।
Samay Siwan
BBC News NI
AajTak
NDTV
BJP