Motivation by Jitu Yadav

Motivation by Jitu Yadav video creator

एक  मिनट समय निकाल कर अवश्य पढ़ेएक सज्जन रेलवे स्टेशन पर बैठे गाड़ी की प्रतीक्षा कर रहे थे तभी जूते पॉलिश करने वाला एक लड़...
22/07/2023

एक मिनट समय निकाल कर अवश्य पढ़े
एक सज्जन रेलवे स्टेशन पर बैठे गाड़ी की प्रतीक्षा कर रहे थे तभी जूते पॉलिश करने वाला एक लड़का आकर बोला~ ‘‘साहब! बूट पॉलिश कर दूँ ?’’

उसकी दयनीय सूरत देखकर उन्होंने अपने जूते आगे बढ़ा दिये, बोले- ‘‘लो, पर ठीक से चमकाना।’’

लड़के ने काम तो शुरू किया परंतु अन्य पॉलिशवालों की तरह उसमें स्फूर्ति नहीं थी।

वे बोले~ ‘‘कैसे ढीले-ढीले काम करते हो? जल्दी-जल्दी हाथ चलाओ !’’

वह लड़का मौन रहा।

इतने में दूसरा लड़का आया। उसने इस लड़के को तुरंत अलग कर दिया और स्वयं फटाफट काम में जुट गया। पहले वाला गूँगे की तरह एक ओर खड़ा रहा। दूसरे ने जूते चमका दिये।

‘पैसे किसे देने हैं?’ इस पर विचार करते हुए उन्होंने जेब में हाथ डाला। उन्हें लगा कि ‘अब इन दोनों में पैसों के लिए झगड़ा या मारपीट होगी।’ फिर उन्होंने सोचा, ‘जिसने काम किया, उसे ही दाम मिलना चाहिए।’ इसलिए उन्होंने बाद में आनेवाले लड़के को पैसे दे दिये।

उसने पैसे ले तो लिये परंतु पहले वाले लड़के की हथेली पर रख दिये। प्रेम से उसकी पीठ थपथपायी और चल दिया।

वह आदमी विस्मित नेत्रों से देखता रहा। उसने लड़के को तुरंत वापस बुलाया और पूछा~ ‘‘यह क्या चक्कर है?’’

लड़का बोला~ ‘‘साहब! यह तीन महीने पहले चलती ट्रेन से गिर गया था। हाथ-पैर में बहुत चोटें आयी थीं। ईश्वर की कृपा से बेचारा बच गया नहीं तो इसकी वृद्धा माँ और बहनों का क्या होता,बहुत स्वाभिमानी है... भीख नहीं मांग सकता....!’’

फिर थोड़ा रुककर वह बोला ~ ‘‘साहब! यहाँ जूते पॉलिश करनेवालों का हमारा समूह है और उसमें एक देवता जैसे हम सबके प्यारे चाचाजी हैं जिन्हें सब ‘सत्संगी चाचाजी’ कहकर पुकारते हैं। वे सत्संग में जाते हैं और हमें भी सत्संग की बातें बताते रहते हैं। उन्होंने ही ये सुझाव रखा कि ‘साथियो! अब यह पहले की तरह स्फूर्ति से काम नहीं कर सकता तो क्या हुआ???
ईश्वर ने हम सबको अपने साथी के प्रति सक्रिय हित, त्याग-भावना, स्नेह, सहानुभूति और एकत्व का भाव प्रकट करने का एक अवसर दिया है।जैसे पीठ, पेट, चेहरा, हाथ, पैर भिन्न-भिन्न दिखते हुए भी हैं एक ही शरीर के अंग, ऐसे ही हम सभी शरीर से भिन्न-भिन्न दिखाई देते हुए भी हैं एक ही आत्मा! हम सब एक हैं।

स्टेशन पर रहने वाले हम सब साथियों ने मिलकर तय किया कि हम अपनी एक जोड़ी जूते पॉलिश करने की आय प्रतिदिन इसे दिया करेंगे और जरूरत पड़ने पर इसके काम में सहायता भी करेंगे।’’

जूते पॉलिश करनेवालों के दल में आपसी प्रेम, सहयोग, एकता तथा मानवता की ऐसी ऊँचाई देखकर वे सज्जन चकित रह गये औऱ खुशी से उसकी पीठ थपथपाई...औऱ सोंचने लगे शायद इंसानियत अभी तक जिंदा है.....!!

चंद्रयान-3 मिशन में बिहार (समस्तीपुर) के लाल अमिताभ की भी भूमिकासमस्तीपुर के पूसा प्रखंड अंतर्गत कुबौलीराम गांव निवासी र...
17/07/2023

चंद्रयान-3 मिशन में बिहार (समस्तीपुर) के लाल अमिताभ की भी भूमिका

समस्तीपुर के पूसा प्रखंड अंतर्गत कुबौलीराम गांव निवासी रामचंद्र सिंह अपने पुत्र की सफलता से गदगद हैं। बचपन में खेल-खेल में रेडियो के पार्ट- पुर्जे खोलकर उन्हें दोबारा जोड़ने का अभ्यास करनेवाले अमिताभ की उपलब्धि देख समस्तीपुर के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बिहार का लाल कर रहा हैं कमाल ☺☺
Samastipur - समस्तीपुर Samastipur Bihar Tak Patna, India

ज्योति मौर्या को तो बहुत viral किया….✍🏽इस नारी को भी viral करो। उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर: पति हुए बीमार तो...
15/07/2023

ज्योति मौर्या को तो बहुत viral किया….✍🏽
इस नारी को भी viral करो।
उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर: पति हुए बीमार तो डबल MA, LLB कर चुकी रेखा ने थामा कार का स्‍टेयरिंग, टैक्सी चला कर कर रही परिवार का पालन पोषण...
हमे गर्व है इस महिला पर 🙏🏽

17/03/2023

मैडम: बच्चों, यह बताओं ताजमहल कहाँ पर स्थित है?

स्टूडेंट: आगरा में....

मैडम: गलत, वह गाजियाबाद में है!

सारे स्टूडेंट confuse हो गए, और उन्होंने यह बात अपने घर जाकर बतायी। दुसरे दिन ही, सारे स्टूडेंट के मा-बाप स्कूल में हैडमास्टर के पास शिकायत लेकर आए, और कहा की स्कूल में गलत पढाया जा रहा है ।

हैडमास्टरः पहले तो आप सभी अपने बच्चों की fees जमा करें, जो आपने पिछले छह महीने से नही चुकाई और बुलाने पर भी नही आते हैं। जबतक fees जमा नही होती, तबतक ताजमहल गाजियाबाद में ही रहेगा...

अगर ताजमहल को आगरा में लाना है तो अपने बच्चों का एडमिशन नजदीकी सरकारी स्कूल में कराए। जनहित में जारी

22/08/2022

बिहार के सभी युवा, छात्र-छात्राएँ व अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक लंबा इंतजार सहा है, उनसे हमारी करबद्ध अपील है कि आप सब थोड़ा धैर्य बनाए रखें, रोजगार और नौकरी की दिशा में हम लोग काम कर रहें हैं। हमारी तो लड़ाई ही रही है रोजगार और नौकरी को लेकर। हम आपकी सभी आवश्यकताओं और चिंताओं से परिचित हैं।

हम आप सब से जो हज़ारों की संख्या में प्रतिदिन आवास पर आकर मिलते हैं। जहाँ आप चाहते हैं, हम वहाँ मिलते हैं और पूरी गम्भीरता और संवेदनशीलता के साथ मिलते है। आपके असंतोष को सुनते हैं, समझते हैं।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर गांधी मैदान से ऐतिहासिक 10 लाख नौकरी के साथ साथ 10 लाख रोजगार देने की भी घोषणा के साथ आप सब को आश्वस्त भी किया है। अभी महागठबंधन सरकार ने पदभार ही ग्रहण किया है, चीज़ों को योजनाबद्ध तरीके से अमलीजामा पहनाने में कुछ समय लगता है। नियुक्ति प्रक्रिया रातों रात नहीं होती, नियुक्ति की एक निर्धारित SOP है। हर विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर निर्देश दे दिये गए है। कृपया संयम का परिचय देते हुए कुछ देर और प्रतीक्षा कर लें।

Perfect Decision by Tejashwi Yadav
20/08/2022

Perfect Decision by Tejashwi Yadav

हमने राजद कोटे के सभी माननीय मंत्रियों से निम्नलिखित आग्रह का पालन करने का निवेदन किया है:-

1. सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे।

2. राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पाँव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे।

3. सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे।सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे।

4. किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे। और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे।

5. सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे।

6. सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके।

Super....Tejashwi Yadav
12/08/2022

Super....
Tejashwi Yadav

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर स्पिनर शेन वॉर्न का निधनआप क्रिकेट के फैन हैं तो ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर शेनवॉर्न को जानते होंगे। आ...
05/03/2022

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर स्पिनर शेन वॉर्न का निधन
आप क्रिकेट के फैन हैं तो ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर शेनवॉर्न को जानते होंगे। आज उनका निधन हो गया है।

Like this page........
05/03/2022

Like this page........

बहुत बहुत बधाई हो Tejashwi Yadav ji
09/12/2021

बहुत बहुत बधाई हो Tejashwi Yadav ji

Address

Siwan

Telephone

+918797159737

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Motivation by Jitu Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Motivation by Jitu Yadav:

Share

Category