16/08/2022
मैं यह शपथ लेता हूं कि 15 अगस्त या 15 अगस्त के बाद राष्ट्र ध्वज (तिरंगा)अगर हवा से या किसी अन्य कारण से सड़क पर या जमीन पर गिरा देखता हूं तो उसको पूरे सम्मान के साथ उठाकर सुरक्षित रखूंगा / किसी सरकारी कार्यालय में जमा करूंगा।
जमीन पर गिरे, पड़े तिरंगे की फोटो नहीं लूंगा,न ही इसे सोशल मीडिया में शेयर करूंगा।
राष्ट्रध्वज एवं देश के गौरव का सम्मान करके अपने संवैधानिक कर्त्तव्य को निभाऊंगा।
जय हिंद,जय भारत।।🙏