गुठनी सिवान

गुठनी सिवान सकारात्मक अभिव्यक्ति सामाजिक पटल पर

समस्त संसार को एक ही ओर खींचती है उस विंदुकेन्द्र का नाम प्रेम है-स्वामी विवेकानंद।
प्रेम कोई वस्तु नही है जिसे स्तर,क्षमता, धन-धाम के तराजू में तोलकर उसका मूल्य आंका जा सके। प्रेम हृदय की गहराइयों से स्फुटित होने वाला भावनाओं का एक श्रोत है और भावनाएं कभी सफल असफल नही होती। वह तो प्रत्येक परिधि,प्रत्येक बंधन से मुक्त निरंतर गतिशील रहती है।
कृष्ण

भाई बहन के अटूट प्यार का रिश्ता शुभ रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
09/08/2025

भाई बहन के अटूट प्यार का रिश्ता शुभ रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

परिवार के छोटे सदस्य। #भाई_बहन_का_प्यार #रक्षाबंधन_का_त्यौहार
09/08/2025

परिवार के छोटे सदस्य।
#भाई_बहन_का_प्यार
#रक्षाबंधन_का_त्यौहार

09/08/2025

जय बिहार

09/08/2025

"खून से जटिल भावना का रिश्ता होता है."
शुभ रक्षाबंधन

08/08/2025
आपलोग इस तस्वीर का कैप्शन दे...हमें आपके कैप्शन से ज्ञान वृद्धि करनी है.
08/08/2025

आपलोग इस तस्वीर का कैप्शन दे...
हमें आपके कैप्शन से ज्ञान वृद्धि करनी है.

06/08/2025

शव का शिनाख्त दरौली थानाक्षेत्र के डरैली मठिया गांव निवासी स्व मुनेश्वर चौधरी के पुत्र सुदामा चौधरी(60 बर्ष) के रूप में हुआ है।

प्रखंड  #कार्यक्रम_कार्यावन्यन_समिति(20 सूत्री समिति) की बैठक में थाना परिसर में एक एसआई द्वारा एक दर्जन से अधिक  #जनप्र...
06/08/2025

प्रखंड #कार्यक्रम_कार्यावन्यन_समिति(20 सूत्री समिति) की बैठक में थाना परिसर में एक एसआई द्वारा एक दर्जन से अधिक #जनप्रतिनिधियों के साथ किये गये #दुर्व्यवहार को #प्रमुखता से सदस्यों द्वारा उठाया गया। #अखबारों ने अन्य मुद्दों के साथ इसे भी प्रमुखता से जगह दी है।

06/08/2025

गुठनी छठघाट(गोलाघाट) के समीप छोटी गंडकी नदी से 7 no. गोगरा तटबंध किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है जिसकी पहचान नही हो सकी है।
शव का फोटो कमेंट बॉक्स में.

04/08/2025

पवित्र श्रावण मास के #अंतिम_सोमवारी #सोहगरा_शिवधाम में जलार्पण करतीं #महिला_श्रद्धालु,व्यवस्था की देखरेख करते #थानाध्यक्ष।
ादेव

Address

Siwan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गुठनी सिवान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share