JAD Movies

JAD Movies भारतीय सोशल मीडिया और भारतीय फिल्मी देखने के लिए,इस page को follow करे। धन्यवाद

UP के प्रयागराज में शादी के मात्र 2 दिन बाद ही दुल्हन माँ बन गई। ससुराल में नव विवाहिता ने स्वस्थ  बच्चे को जन्म दिया। क...
03/03/2025

UP के प्रयागराज में शादी के मात्र 2 दिन बाद ही दुल्हन माँ बन गई। ससुराल में नव विवाहिता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। करछना के युवक की बारात गांव जसरा गई थी। अगले दिन रिसेप्शन हुआ। तीसरे दिन बहू बच्चे की माँ बन गई।

युवक ने अपनाने से किया इंकार...

बच्चे के जन्म के बाद युवक ने पत्नि को अपनाने से इंकार कर दिया।युवक का कहना था की शादी 4 माह पहले तय हुई थी। उसका इस बच्चे से कोई जुड़ाव नहीं हैं। वही लड़की पक्ष ने बताया युवक व युवती विवाह से पहले संपर्क में थे..
समस्या समाधान...
अब DNA टेस्ट ही इसका राज खोलेगा।
फिलहाल..
गांव में पंचायत हुई.. फिलहाल जच्चा - बच्चा को मायके भेज दिया गया हैं।

फोटो वरमाला के बाद स्टेज की हैं। 👇🏻 जिसमे दूल्हा दुल्हन बैठे हुए हैं।

प्रथम विश्व युद्ध में अमेरिका इसी हवाई जहाज का इस्तेमाल किया था।।।।
25/10/2024

प्रथम विश्व युद्ध में अमेरिका इसी हवाई जहाज का इस्तेमाल किया था।।।।

कौन सा रेलवे स्टेशन है।।।कोई बताएगा
25/10/2024

कौन सा रेलवे स्टेशन है।।।कोई बताएगा

इतिहास का था पेपर, छात्र ने 'सिकंदर' का घोड़ा दौड़ाया 'तबड़क-तबड़क', महफिल लूट गया टीचर का रिमार्क!Viral Funny Answer Sh...
21/10/2024

इतिहास का था पेपर, छात्र ने 'सिकंदर' का घोड़ा दौड़ाया 'तबड़क-तबड़क', महफिल लूट गया टीचर का रिमार्क!
Viral Funny Answer Sheet: वायरल हो रही आंसर शीट प्राचीन इतिहास (Ancient History) के बैक पेपर की है. दिलचस्प ये है कि बैक पेपर में भी लड़के ने ऐसा टैलेंट झोंका है कि टीचर देखकर सदमे में चले गए.

Viral Funny Answer Sheet: स्कूल हो या फिर कॉलेज, हर जगह आपको कुछ ऐसे छात्र मिलेंगे, जो पढ़ने-लिखने के लिए ही आते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं, जिन्हें पढ़ने से कोई मतलब ही नहीं होता है. ऐसे ही छात्रों की कॉपियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. इस वक्त भी एक ऐसी ही आंसर शीट वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

वायरल हो रही आंसर शीट प्राचीन इतिहास के बैक पेपर की है. दिलचस्प ये है कि बैक पेपर में भी लड़के ने ऐसा टैलेंट झोंका है कि टीचर देखकर सदमे में चले गए. शीट पर ऊपर ‘संगम यूनिवर्सिटी’ नाम के शैक्षणिक संस्थान का नाम लिखा हुआ है. छात्र का नाम भी आशीष कुमार उर्फ गोल्डी लिखा गया है. चलिए दिखाते हैं आपको गोल्डी का टैलेंट.

‘झेलम के युद्ध’ का आंखों देखा हाल…
लड़के ने आंसरशीट में सवाल लिखा है- झेलम के युद्ध का 300 शब्दों में वर्णन कीजिए. फिर जब ये वर्णन शुरू होता है, तो आप इसे पढ़कर हंसते रह जाएंगे. उत्तर में छात्र ने सिकंदर का घोड़ा दौड़ाते हुए लिखा है -तबड़क, तबड़क, तबड़क. इतना ही नहीं आगे उसने ये भी बताया है कि पोरस ने भी तीर चलाए. इसे पहले उसने ‘धांय-धांय’ और फिर सॉरी गलती हो गई लिखकर ‘सांय-सांय’ लिखा है. आखिरकार उसने उत्तर ‘वो सिकंदर ही कहलाता है, हारी बाजी को जीतना जिसे आता है’, लिखकर खत्म किया है.

महफिल तो लूट ली मास्टर साहब ने
टीचर ने इस पूरे उत्तर को तसल्ली से पढ़ा और फिर स्टूडेंट को कॉपी में 80 में से 7 नंबर दिए. साथ ही रिमार्क में उन्होंने पहले तो ‘फेल’ लिखा, लेकिन जब मन नहीं भरा तो इसे काटकर ‘फिसड्डी’ लिख दिया. इस पोस्ट को एक्स पर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे करीब 1 लाख लोग देख चुके हैं. पोस्ट पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बड़ा होकर नेता बनेगा. दूसरे यूजर ने लिखा- बेइज्ज़ती अल्ट्रा प्रो मैक्स. एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा – इसमें गलत क्या है, सही तो लिखा है आशीष ने.

October 21, 2024, 12:15 IST

07/10/2024

Ludhiana Jagran Incident Video : पंजाब में नवरात्रि के अवसर आयोजित जागरण में हुई एक भयावह घटना का वीडियो सामने आया है। नवरात्रि के अवसर पर माता के भक्त एकत्रित होकर भजन गा रहे थे तभी भीषण हादसा हुआ और कम से कम दो लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि जागरण के दौरान आंधी आ गई थी, जिसके बाद हादसा हुआ।

घटना पंजाब के लुधियाना में शनिवार देर रात हुई, देवी जागरण के लिए पंडाल लगवाया गया लेकिन जागरण के दौरान ही मंच के ऊपर लाइट के लिए लगाया गया स्टैंड गिर पड़ा। स्टैंड के नीचे दो महिलाएं दब गईं, जिनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं, घायलों में अधिकतर बच्चे हैं।

26/08/2024

My village video 🏠🛣️🌧️☔.. Raining season ☔🌦️🌧️

15/08/2024

आज hery को एक पाकिस्तानी बंदे ने challange किया की मेरी बंदी को पटा कर दिखाओ,उसके बाद जो बोले गो o मैं करगा।।।तो video के अंत तक बने रहे देखते है,क्या Hery उस बंदी को पटा पाते है या नही।।।। pakistan

क्या Shaikh Hasina को भारत का नागरिकता दिया जाए ?...Comment  करे
11/08/2024

क्या Shaikh Hasina को भारत का नागरिकता दिया जाए ?...Comment करे

12/07/2024

Happy Friday....🇧🇭🇮🇳🌹♥️❤️👌👍✌️

12/07/2024

Alhamdullih.... After Friday Namaz in Accomodation🇮🇳🇧🇭❤️♥️👌👍✌️

06/07/2024

Team india in World Cup 2022 Match with Pakistan

Address

Karanpura, Done
Siwan
841235

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JAD Movies posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share