A2max Bihar

A2max Bihar A2 Max Network

10/07/2025

सिवान के आंदर नगर पंचायत में विकास की नई लहर, कई योजनाओं का भूमि पूजन सम्पन्न, लोगों को मिलेगी शहरों जैसी सुबिधा।

09/07/2025

बिहार में इंडिया गठबंधन ने मतदाता पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में बंद बुलाया है. पटना, सिवान गोपालगंज छपरा और हाजीपुर समेत बिहार के अधिकतर जिलें में सड़क जाम, आगजनी और नारेबाजी शुरू हो चुकी है. पुलिस स्थिति पर नजर बनाये रखी हुई है.

पटना में शुक्रवार की रात को हुए कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद देर रात को एनकाउंट...
08/07/2025

पटना में शुक्रवार की रात को हुए कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद देर रात को एनकाउंटर हुआ जिसमें पुलिस ने एक आरोपी विकास उर्फ राजा को ढेर किया है. पटना के मलसलामी में यह मुठभेड़ हुआ. सोमवार को शूटर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रात भर छापेमारी की. इस क्रम में कुख्यात राजा ने पुलिस पर गोली चलायी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाकर उसे मार गिराया.

बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के ताजे आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए है। आयोग ने बताया कि आज यानी 7...
08/07/2025

बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के ताजे आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए है। आयोग ने बताया कि आज यानी 7 जुलाई शाम 6 बजे तक कुल 2,87,98,460 गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं, जो बिहार के कुल 7.90 करोड़ नामांकित मतदाताओं का 36.47% है। बीते 24 घंटों में ही 1,18,49,252 फॉर्म एकत्र किए गए हैं। अभी भी फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि तक 18 दिन शेष हैं।

आयोग के निर्देशों के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में उन्हीं व्यक्तियों के नाम शामिल होंगे, जिनके गणना प्रपत्र 25 जुलाई 2025 तक प्राप्त होंगे। एसआईआर अभियान को मतदाताओं के सक्रिय सहयोग से जमीनी स्तर पर पूरी गति के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य में वोटल लिस्ट रिवीजन का काम 24 जून 2025 से चल रहा है।

फॉर्मों की ऑनलाइन अपलोडिंग प्रक्रिया भी तेजी से जारी है, और अब तक लगभग 7.90 करोड़ मतदाताओं 11.26% फॉर्म ECINET पोर्टल पर शाम 6 बजे तक अपलोड किए जा चुके हैं। आंशिक रूप से भरे फॉर्म https://voters.eci.gov.in पोर्टल और ECINET मोबाइल ऐप पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। मतदाता स्वयं भी फॉर्म अपलोड कर सकते हैं।

29/06/2025

बिहार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हुंकार रैली के दौरान वक्फ कानून पर केंद्र सरकार को घेरा
हुंकार रैली मे लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी के असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित होने पर करारा ह...
26/06/2025

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी के असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित होने पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है कि आखिर अशोक चौधरी ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए परीक्षा और इंटरव्यू कब दिया जो वह असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए

तेजस्वी ने पूछा कि क्या किसी ने उन्हें परीक्षा देते हुए कभी देखा है और अगर ऐसा हुआ है तो यह बात सामने आनी चाहिए कि उन्होंने परीक्षा कब दी और इंटरव्यू कब हुआ ?

तेजस्वी यादव ने पूछा, "जिस मंत्री ( अशोक चौधरी) के दामाद का चयन बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद में हुआ है वह अब लेक्चरर हो गए हैं. किसी ने उन्हें परीक्षा देते हुए देखा है क्या ? वह अब कॉलेज में पढ़ाएंगे और भगवान ही जाने क्या पढ़ाएंगे ? इस सरकार ने सबकुछ मजाक बना दिया है. मीडिया को दिखाना चाहिए कि आखिर मंत्री जी का परीक्षा कहां हुआ और इंटरव्यू कहां हुआ ?"

चुनाव से पहले बिहार के नवादा मे अजबे गजब खेल चल रहा हैजो नेता कल जिस दल को वो हराने के काम कर रहे थे अब वो उसी दल का गुण...
26/06/2025

चुनाव से पहले बिहार के नवादा मे अजबे गजब खेल चल रहा है
जो नेता कल जिस दल को वो हराने के काम कर रहे थे अब वो उसी दल का गुणगान कर जनता के बिच मे जाकर उस दल. की सरकार बनाने की मांग करेंगे
ऐसे मे जनता मालिक है की किस नेता और किस दल पर अपना बिश्वास बनाये रखती है

सिवान जिले के बड़हरिया बिधान सभा क्षेत्र से आने वाले पूर्व राजद नेता गजाधर सिंह ने थामा जदयू का दामन
26/06/2025

सिवान जिले के बड़हरिया बिधान सभा क्षेत्र से आने वाले पूर्व राजद नेता गजाधर सिंह ने थामा जदयू का दामन

बिहार के चनपटिया में तबादला सूची की गड़बड़ी से हड़कंप मच गया है. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का तबादला निजी स्कूल में कर ...
24/06/2025

बिहार के चनपटिया में तबादला सूची की गड़बड़ी से हड़कंप मच गया है. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का तबादला निजी स्कूल में कर दिया गया. जब शिक्षक योगदान देने पहुंचे तब खुलासा हुआ. विभाग ने गलती स्वीकारते हुए संशोधन की प्रक्रिया शुरू की है.

घटना चनपटिया अंचल के चूहड़ी बाजार स्थित ‘लोयला मिडिल स्कूल’ से जुड़ी है, जो कि एक निजी विद्यालय है. यहां सरकारी स्कूलों में कार्यरत तीन शिक्षिकाओं को तबादले के आदेश के तहत भेज दिया गया. शिक्षिकाएं जब स्कूल में योगदान देने पहुंचीं, तो वहां के स्टाफ और वे खुद भी हैरान रह गईं कि यह सरकारी आदेश आखिर निजी स्कूल के लिए कैसे जारी हो गया?

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तबादला सूची तैयार करते समय तकनीकी गलती या प्रशासनिक लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है. अब विभागीय अधिकारी इस लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए ऊपर से मार्गदर्शन मांग रहे हैं. लेकिन इस लापरवाही ने विभाग की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन...
23/06/2025

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

आज बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का लो...
23/06/2025

आज बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का लोकार्पण किया।
इस पुल के बन जाने से राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना से पूरे वर्ष के लिए सड़क सम्पर्कता मिल जाएगी तथा उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच लोगों के लिए आवागमन और सुगम हो जाएगा।

सिवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार का हुआ तबादला पटना भेजे गए उनकी जगह पर मनोज कुमार तिवारी सिवान के नए एसपी बनाए गए
23/06/2025

सिवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार का हुआ तबादला पटना भेजे गए उनकी जगह पर मनोज कुमार तिवारी सिवान के नए एसपी बनाए गए

Address

Siwan

Telephone

+919934634903

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A2max Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to A2max Bihar:

Share