03/10/2025
पूर्णिया — शुक्रवार की अहले सुबह एक बड़ी त्रासदी ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जवनपुर गुमटी के समीप कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर करीब 5 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने दशहरा मेला देखने के बाद लौट रहे छह किशोरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार किशोरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पूर्णिया में भर्ती कराया गया है।मृतक और घायलों की पहचान पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा निवासी के रूप में हुई है, जो अपनी रोज़गार के लिए मखाना फैक्ट्री में काम करते थे। वे सभी खुशियों से भरे दशहरा मेला देखने गए थे, लेकिन उनकी खुशी एक पल में मातम में बदल गई। उनके अपनों के लिए यह सुबह काले दिन से कम नहीं थी।कसबा थाना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक किशोरों के परिवारों को घटना की सूचना दे दी गई है। सभी शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।