Digital siwan

Digital siwan सहर कि हलचल से दूर यहाँ मन को आराम है घर तो अपना गाव में ही है जनाब सहर में तो बस मकान है।

15/04/2025

यूपी में ठाकुरों का आतंक
प्रयागराज में ठाकुरों ने एक दलित समाज के युवक को जिंदा जला कर मार डाला
अपराधियों में जाति ढूंढने वाले ठाकुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
आरोपी ठाकुर है तो केवल जेल जाएगा
आरोपी दलित पिछड़ा है तो सीने पर गोली खायेगा
और उसका घर भी गिराया जाएगा
क्या यही है भाजपा सरकार का चाल चरित्र चेहरा
क्या यही है भाजपा सरकार का न्याय या अन्याय

14/04/2025

हर साल बढ़ेगी दिल्ली में स्कूल फीस
सुनकर पैरेंट्स के मन में बहुत हर्षोल्लास
पूरी आलू बांट किया धन्यवाद
लगाये रेखा गुप्ता ज़िंदाबाद के नारे

14/04/2025

दिल्ली में लगातार हो रहे पॉवर कट से परेशान जनता अब सड़कों पर उतर आई है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के ख़िलाफ़ हल्लाबोल हो रहा है।

बीजेपी की पोल और जुमले जनता के सामने आ गए हैं और अब जनता BJP के एक-एक झूठ का हिसाब करेगी।

14/04/2025

ये तो हाल है स्वास्थ्य व्यवस्था का.

ठेले पर मरीज़. अस्पताल लेकर पहुंचा नाबालिग. रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सीएचसी का वायरल वीडियो बताया जा रहा है.

14/04/2025

ये वाराणसी का वीडियो है।
सपा नेता हरीश मिश्रा को चाकू मारा गया। यूपी में अपराधी बेलगाम हो गए हैं।
किसी को डर नहीं है।
दिन के उजाले में नेता को चाकू मारा जा रहा है।
योगी सरकार की छवि ध्वस्त हो चुकी है।
कहीं गैंगरेप, कहीं कत्ल, आम हो गया है।
गोदी मीडिया की बनाई छवि अब काम नहीं कर रही है।

14/04/2025

रामदेव बाबा का 11 साल पहले
का वादा याद है कि आप लोग की भूल गए है
बहुत ताली बजा रहे थे 👇👇👇

वाराणसी में गैंगरेप पीड़ित छात्रा हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव है। उसकी बीमारी गंभीर स्टेज पर है। डॉक्टरों का कहना है कि लंबे सम...
14/04/2025

वाराणसी में गैंगरेप पीड़ित छात्रा हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव है। उसकी बीमारी गंभीर स्टेज पर है। डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय तक नशे के दुष्प्रभाव के चलते उसको जॉन्डिस यानी पीलिया हुआ है। रिपोर्ट में छात्रा के ब्लड काउंट भी कम आए हैं।

मामले में पीएम मोदी की फटकार के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एक्टिव हो गए हैं।पीड़ित छात्रा को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उसकी दोबारा से जांच करवाई जा रही है।

वहीं छात्रा के हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव होने से गैंगरेप के आरोपी भी डरे हुए हैं। कहीं वे भी इस बीमारी की चपेट में न आ जाएं।

युवती के प्राथमिक मेडिकल के बाद दूसरे मेडिकल के लिए 3 नए सैंपल लिए गए हैं। इसमें ब्लड की जांच के साथ अन्य जांच होगी। इनसे आरोपियों का DNA मैच कराया जाएगा। इससे पहले 12 आरोपियों के ब्लड, सीमैन और बाल के सैंपल लिए गए हैं।

14/04/2025

Address

Siwan
841227

Telephone

+966599351342

Website

https://www.youtube.com/@digitalsiwan1623

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital siwan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Digital siwan:

Share