AIMA MEDIA SIWAN

AIMA MEDIA SIWAN COMMUNITY ORGANIZATION

30/10/2025

I got over 100 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

30/10/2025
19/10/2025

हम मर जाएंगे... मधुबनी विधानसभा से राजद नेता मदन साह 2020 में चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन इस बार राजद से टिकट नहीं मिलने पर बौखला गए और लालू यादव के घर के सामने मिडिया के कैमरे पर जमकर रोए RJD नेता ने किया कुर्ताफाड़ हंगामा, 2 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप लगाया।

महाराजगंज से निर्दलीय प्रत्याशी नीतीश द्विवेदी के नामांकन पर फैली अफवाह गलत, एक सेट नामांकन हुआ स्वीकारमहाराजगंज विधानसभ...
18/10/2025

महाराजगंज से निर्दलीय प्रत्याशी नीतीश द्विवेदी के नामांकन पर फैली अफवाह गलत, एक सेट नामांकन हुआ स्वीकार

महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नीतीश द्विवेदी के नामांकन को लेकर कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैल रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनका नामांकन रद्द हो गया है, जबकि यह जानकारी पूरी तरह से गलत है।

वास्तविकता यह है कि नीतीश द्विवेदी ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें से एक सेट तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुआ, लेकिन दूसरा सेट निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

नीतीश द्विवेदी ने स्पष्ट किया है कि वे पूरी मजबूती के साथ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं, और जल्द ही उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा।

उन्होंने अपील की है कि जनता और समर्थक किसी भी अफवाह या गलत खबर पर ध्यान न दें, क्योंकि वे महाराजगंज की जनता के विश्वास के साथ मजबूती से डटे हुए हैं।

18/10/2025

गोपालगंज में,
तेजू भैया के कैंडिडेट जेल से नामांकन करने आए हैं।
ग़ज़ब का भाउक पल।

बंदा रोते रोते गीत गा रहा है, लेकिन समझ कुछ नहीं आ रहा है।

16/10/2025
16/10/2025

FLAG MARCH IN SIWAN BIHAR

16/10/2025

आँसू पूछते पूछते गरीब का आंख छिला गया 🤓

“टिकट न मिलने पर फूट-फूट कर रोए LJP(R) नेता अभय सिंह, मोरवा सीट JDU को जाने पर बोले– 'पैसे वालों को मिला टिकट, अब राजनीति से संन्यास' लेंगे

16/10/2025

TUNNA AUR BACHCHA PAGAL HO GAYE HAI YE DONO KO JALDI RANCHI BHEJNA PADEGA….

16/10/2025

कुकुर को बोटी नहीं मिला है तो भौंके भी नहीं? भौंकने दीजिए कौन सीरियस लेता है

Address

Siwan
841232

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AIMA MEDIA SIWAN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AIMA MEDIA SIWAN:

Share