
15/01/2025
5 मीनट से कम समय में पत्रकार कि लाईव तस्वीर बना डाली चित्रकार अजमेर आलम ने :- हुसैनगंज और आसपास
✍️सिवान -: महज 5 मिनट से कम समय में अराध्या चित्रकला के चर्चित कलाकार अजमेर आलम ने हिन्द दर्पण दैनिक अखबार के पत्रकार राजीव रंजन कुमार की चित्र बना डाली। आगे आपको बता दें कि सिवान स्थित आराध्या चित्रकला संस्थान के सबसे चर्चित कलाकार है अजमेर आलम ❤️ आर. के. डिजिटल मीडिया Aradhya Chitrakala
जिन्होंने बालीवुड अभिनेता सोनू सूद कि तसवीर अपने आखों पर पट्टी बांधकर हजारों दर्शकों के सामने लाईव बना डाली थी, जिसकी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खुब वाहवाही मिली थी अजमेर आलम को 💓 Amar Nath Asfak Siddiquie