Mera Desh

Mera Desh personal views

दिनांक 31.03.2023को 11.00बजे प्रातः से 1.30 बजे दोपहर तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय,मरसरा के मठिया(रानीबारी बाजार),दरौंधा,...
31/03/2023

दिनांक 31.03.2023को 11.00बजे प्रातः से 1.30 बजे दोपहर तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय,मरसरा के मठिया(रानीबारी बाजार),दरौंधा,सिवान मे एस. एन. डी .डी. वेलफेयर सोसायटी द्वारा शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम प्रधानाध्यापक सुनील कुमार साह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।इस अवसर पर वर्ग प्रथम से पंचम तक के छात्र-छात्राओ से उनकी कक्षा मे पढ़ाये जाने वाले विषयो एवं पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे गये । जबाव देने वाले छात्रों को त्वरित पुरस्कार के तौर पर कापी, कलम, मोम रंगीनिया, पेंसिल रंगीनिया, स्केच पेन, पेंसिल बाक्स आदि उपहार स्वरूप दिये गए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओ मे प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना तथा उन्हे प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के सदस्य डा विनय कुमार सिंह, प्राध्यापक, भौतिकी विभाग, नारायण काँलेज, गोरियाकोठी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों मे बेबी कुमारी ,फुलमाला कुमारी,अशरफ अली एवं रोहित कुमार पासवान उपस्थित थे तथा कार्यक्रम संचालन मे सक्रिय सहयोग किए। रविकिशन, आशीष, अजीत अनीस, रोहित, आयुषी, धीरज,चंदन,साहिल,ज्योति,संदीप, अमरजीत, नीरज,श्रेया,आर्यन, रविकांत, गोलू,कंचन, पवन आदि अनेक छात्र-छात्राओ ने कार्यक्रम मे भाग लिया तथा लाभान्वित हुए।

17/03/2023

On inaugural function of NSS seven days special camp

16/03/2023

मेरा देश चैनल पर आप का आज पुनः स्वागत है। हमारा देश बहुभाषायी , बहु धार्मिक ,बहु सांस्कृतिक तथा भौगोलिक विविधताओं से भरा देश है।
भारत की सभ्यता यूनानी सभ्यता के सदृश विकसित थी।

15/03/2023

मेेरा देश चैनल पर आप सब का स्वागत करता हूँ। व्यक्ति से समाज बनता है और समाज राज्य राष्ट्र की सीमाओं में विभाजित है। ऐसे हीं अनेक राज्य राष्ट्र मे हमारा देश ,मेरा देश भारत है। भारत नाम भरत नाम के साहसी और बहादुर व्यक्तित्व के नाम पर पड़ा है। तुर्को ने इस सिंधु घाटी सभ्यता के भौगोलिक क्षेत्र को हिन्दुस्तान और यहाँ के निवासियों को हिन्दु नाम दिया। अंग्रेजो ने Indus Valley Civilization के भौगोलिक क्षेत्र को India तथा यहाँ रहने वालों को Indian कहा। उक्त तीनो पहचान मे भारत शब्द मे ज्यादा अपनापन महसूस होता है। वैसे India और हिन्दुस्तान शब्द भी आज सर्व स्वीकार्य बन गया है।

Address

Siwan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mera Desh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share