
31/03/2023
दिनांक 31.03.2023को 11.00बजे प्रातः से 1.30 बजे दोपहर तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय,मरसरा के मठिया(रानीबारी बाजार),दरौंधा,सिवान मे एस. एन. डी .डी. वेलफेयर सोसायटी द्वारा शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम प्रधानाध्यापक सुनील कुमार साह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।इस अवसर पर वर्ग प्रथम से पंचम तक के छात्र-छात्राओ से उनकी कक्षा मे पढ़ाये जाने वाले विषयो एवं पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे गये । जबाव देने वाले छात्रों को त्वरित पुरस्कार के तौर पर कापी, कलम, मोम रंगीनिया, पेंसिल रंगीनिया, स्केच पेन, पेंसिल बाक्स आदि उपहार स्वरूप दिये गए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओ मे प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना तथा उन्हे प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के सदस्य डा विनय कुमार सिंह, प्राध्यापक, भौतिकी विभाग, नारायण काँलेज, गोरियाकोठी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों मे बेबी कुमारी ,फुलमाला कुमारी,अशरफ अली एवं रोहित कुमार पासवान उपस्थित थे तथा कार्यक्रम संचालन मे सक्रिय सहयोग किए। रविकिशन, आशीष, अजीत अनीस, रोहित, आयुषी, धीरज,चंदन,साहिल,ज्योति,संदीप, अमरजीत, नीरज,श्रेया,आर्यन, रविकांत, गोलू,कंचन, पवन आदि अनेक छात्र-छात्राओ ने कार्यक्रम मे भाग लिया तथा लाभान्वित हुए।