Manish Yadav Fans club

Manish Yadav Fans club Welcome to Manish Kumar Fan club page. https://www.youtube.com/-wx6ui
https://i

23/10/2025

Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार अब भी देश का सबसे पिछड़ा राज्य माना जाता है — गरीबी, शिक्षा, रोजगार और आय के मामले में सबसे नीचे।

राज्य में 12वीं कक्षा पूरी करने वालों की संख्या बहुत कम है, बहुत से घरों में अब भी वाहन नहीं हैं और औसत आय देश में सबसे कम है।

जातीय सर्वे के मुताबिक, लगभग 94 लाख परिवार ऐसे हैं जिनकी रोज़ की आय ₹200 से भी कम है, जिनमें अधिकांश अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग हैं।

23/10/2025

सच्चा हिंदू वो है जो सबका सम्मान करे, न कि किसी के विरोध या समर्थन से अपनी आस्था नापे।
राम ने भी बराबरी और इंसानियत का संदेश दिया था, याद है न? 🙏

अगर सच में धर्म की बात करें तो पहले इंसानियत और बराबरी सीखो — यही सच्चा हिंदुत्व है। 🙏
23/10/2025

अगर सच में धर्म की बात करें तो पहले इंसानियत और बराबरी सीखो — यही सच्चा हिंदुत्व है। 🙏

23/10/2025

धर्म या जात से नहीं, काम से पहचान बनती है। बिहार अगर इतना आगे बढ़ चुका है तो गरीबी, शिक्षा और बेरोज़गारी के आंकड़े क्यों पीछे हैं? सवाल पूछना नफरत नहीं, हक़ है।

22/10/2025

20 साल से NDA की सरकार होने के बाद भी —
👉 बिहार आज भी देश का सबसे गरीब राज्य क्यों है?
👉 लाखों युवा रोज़गार के लिए दिल्ली, पंजाब और गुजरात क्यों जा रहे हैं?
👉 शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवा अब भी इतनी कमजोर क्यों है?

सड़क और बिजली हर राज्य की बुनियादी ज़रूरत है,
ये कोई ‘उपलब्धि’ नहीं, सरकार का कर्तव्य है।
पर 20 साल बाद भी अगर लोगों को नौकरी, उद्योग, और सुरक्षित भविष्य नहीं मिला,
तो इसे ‘विकास’ नहीं कहा जा सकता, सिर्फ विज्ञापन कहा जा सकता है।

जहाँ तक जातिवाद की बात है —
RJD ने हमेशा हर वर्ग के अधिकार की बात की है।
NDA ने 20 साल में सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की,
न शिक्षा सुधारी, न स्वास्थ्य, न रोज़गार दिया।

अब बिहार की जनता समझ चुकी है —
सिर्फ बिजली-सड़क से नहीं, रोज़गार और न्याय से असली विकास होता है।
इस बार जनता काम का हिसाब मांगेगी,
और जवाब सिर्फ एक होगा — अबकी बार RJD सरकार 🔥"

22/10/2025
22/10/2025
16/01/2024

ज़बरदस्त। देखिए अयोध्या में यूपी सरकार द्वारा लगाया गया वॉटर फाउंटेन. इरादा अयोध्या को आध्यात्मिक केंद्र बनाने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनाने का भी है।

03/12/2023

मेरा बेटा डांस करता हुआ

Rinku Singh career stats of T20 average 128 and SR 216
26/11/2023

Rinku Singh career stats of T20 average 128 and SR 216

10/11/2023

Address

Siwan
Siwan
841245

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manish Yadav Fans club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Manish Yadav Fans club:

Share