R NEWS,

R NEWS, News agency, mairwa siwan district, Bihar.

03/10/2024

Siwan_ मैरवा स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती_देखिए पूरी खबर

14/08/2024

सीवानः आदर्श हॉस्पिटल के मनोज कुमार ने स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन पर दी बधाई !! SATARK 24 Tak

05/04/2024
20/03/2024

अब आसानी से पाएं 20 से 25 लाख रूपये तक का मैरिज लोन
लिंक कमेंट बॉक्स में

शिव उपाध्याय बने भाजपा सोशल मीडिया के बिहार प्रदेश सह-संयोजक,बधाईयों का लगा ताता.स्टेट डेस्ट,अभिषेक रंजन----------------...
14/12/2023

शिव उपाध्याय बने भाजपा सोशल मीडिया के बिहार प्रदेश सह-संयोजक,बधाईयों का लगा ताता.

स्टेट डेस्ट,अभिषेक रंजन
--------------------------------

बिहार भाजपा सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक अनमोल शोभित ने टीम की घोषणा करते हुए पूर्व में पत्रकार और चुनावी रणनीतिकार शिव उपाध्याय को बिहार प्रदेश सह-संयोजक का दायित्व सौंपा.इसके बाद से शिव उपाध्याय को बधाईयों का ताता लग गया.शिव उपाध्याय मूल रूप से बक्सर के रहने वाले. जिन्हें बिहार प्रदेश सहसंयोजक का दायित्व सौपा गया है.

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से किया है पढाई.

बतादें की शिव ने देश के नामी-गिरामी पत्रकारीय विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया और वर्तमान में केंद्रीय विश्वविद्यालय से सोशल मीडिया के पीएचडी शोधार्थी हैं. उन्होंने देश के प्रतिष्ठित मीडिया चैनल हैदराबाद में ETV, C-Voter, Republic TV समेत तमाम चैनल्स में सेवाएँ दी. इसके पश्चात भाजपा के राजस्थान, बिहार तथा अन्य राज्यों के मीडिया कैम्पेन टीम के अहम हिस्सा रहे.उनके विद्यार्थी जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और संघ से जुड़ाव रहा है तथा विभिन्न दायित्व का निर्वहन भी किया है।

संगठन और युवाओं को मिलेगा सोशल मीडिया का लाभ.

उनकी घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेतागण ने हर्ष व्यक्त किया है.भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बक्सर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दुबे ने बताया कि उनके सोशल मीडिया के कार्यों का लाभ संगठन और युवा साथियों को अवश्य मिलेगा.पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन निश्चल चतुर्वेदी, प्रियरंजन चतुर्वेदी, अरविंद पासवान, विकास कायस्थ, विवेक चौधरी, लखन मल्होत्रा, पंकज कुमार, चंद्र भूषण, राजकमल सिंह, राजेश गुप्ता, अंचित सिन्हा ने बधाई दी है.

Address

Majauli Road Mairwa Siwan
Siwan
841239

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when R NEWS, posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to R NEWS,:

Share