Nadeem alag andaaz

Nadeem alag andaaz किसी भी प्रकार के न्यूज एवम विज्ञापन के लिए +918368851381 पर संपर्क करें।

Team Alag Andaaz

16/09/2025

डॉ. अशरफ़ अली की टिकट को लेकर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मांग उठ रही है। फिर से नारा लगा — बाहरी को भगाना है और लोकल को जिताना है।

चर्चित समाजसेवी और हाल ही में आरजेडी में शामिल हुए, सीवान सदर से संभावित प्रत्याशी जीवन यादव कल मेरे चैनल पर जनता की बात...
15/09/2025

चर्चित समाजसेवी और हाल ही में आरजेडी में शामिल हुए, सीवान सदर से संभावित प्रत्याशी जीवन यादव कल मेरे चैनल पर जनता की बात, जनता तक कार्यक्रम में सीधे लाइव जुड़ेंगे। पत्रकारों के साथ-साथ जनता के हर सवाल का खुलकर जवाब देंगे। जुड़िए रात 9 बजे(16-09-2025) और पूछिए अपने मन की बात।

15/09/2025

आज रात 9 बजे जनता की बात, जनता तक कार्यक्रम में सीवान के पूर्व एमएलसी टुना जी पांडेय से जुड़ेंगे। इसमें सीवान और वर्तमान राजनीति पर चर्चा होगी। आप लोग कमेंट्स के माध्यम से अपने सवाल पूछ सकते हैं। अभी आप चाहते हैं कि कौन-सा सवाल पूछा जाए, तो कमेंट करके बताइए।

15/09/2025

MLC विनोद जैसवाल ने दारौली और नौतन में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

क्या वर्तमान सीवान की राजनीति के सबसे परिपक्व नेता यही दो लोग हैं?
15/09/2025

क्या वर्तमान सीवान की राजनीति के सबसे परिपक्व नेता यही दो लोग हैं?

ये हैं एहतशामुल हक़ उर्फ़ 'मिनी नेता', क्षेत्र संख्या 18 के पूर्व जिला परिषद पति। शहाबुद्दीन साहब के सच्चे सिपाही और आरज...
15/09/2025

ये हैं एहतशामुल हक़ उर्फ़ 'मिनी नेता', क्षेत्र संख्या 18 के पूर्व जिला परिषद पति। शहाबुद्दीन साहब के सच्चे सिपाही और आरजेडी के पुराने कार्यकर्ता माने जाते हैं। आजकल लोग इनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं—क्यों ये अपनी दावेदारी बड़हरिया से नहीं कर रहे और अनवरुल हक़ दरबार का साथ क्यों दे रहे हैं। लेकिन इनकी वफ़ादारी और समाज के प्रति ज़िम्मेदारी को देखकर इनकी तारीफ़ करना ज़रूरी हो जाता है। इनमें भी कोई कमी नहीं है, बस संसाधनों की कमी है। वैसे चुनाव में दावेदारी सभी लोग करते हैं। आरजेडी नेता अनवरुल हक़ दरबार भी दावेदारी कर रहे हैं और 'मिनी नेता' उनका साथ मज़बूती से दे रहे हैं। दावेदारी का अधिकार सभी कार्यकर्ताओं का होता है। इनका कहना है कि पार्टी जिसे टिकट देगी, हम पूरी मज़बूती के साथ उसी को जिताने का काम करेंगे।
Anwarul Haque Darbar Nadeem Alag Andaz 2 Nadeem Ahmad

यह बच्चा जी पांडेय हैं, जो टूना जी पांडेय के छोटे भाई और वर्तमान में बड़हरिया के विधायक हैं। लोग इन्हें हल्के में ले रहे...
14/09/2025

यह बच्चा जी पांडेय हैं, जो टूना जी पांडेय के छोटे भाई और वर्तमान में बड़हरिया के विधायक हैं। लोग इन्हें हल्के में ले रहे हैं, लेकिन इन्हें भली-भाँति पता है कि कब कौन-सा पत्ता खेलना है, कहाँ दिमाग लगाना है और राजनीति कैसे करनी है। बच्चा जी पांडेय अकेले नहीं हैं, उनके साथ सीवान के पूर्व एमएलसी उनके भाई टूना जी पांडेय भी हैं। इन्हें अच्छी तरह समझ है कि अपनी ऊर्जा कहाँ और कब खर्च करनी है। Bachcha Pandey

14/09/2025

“क्या बरहरिया के मान और सम्मान के लिए, बरहरिया के वजूद को बचाने के लिए युवा जाग गए हैं? क्या इस बार बरहरिया से किसी भी पार्टी को स्थानीय प्रत्याशी चाहिए? लीलावती गिरि के आज के रोड शो ने अच्छे-अच्छों के होश उड़ा दिए। जुड़िए रात 9 बजे जनता की बात, जनता तक में और अपनी राय दीजिए।

14/09/2025

बी. बी. के बंगरा जलसा में अरुण कुमार गुप्ता पहुँचे।

14/09/2025

बड़हरिया के नौजवानों की मांग है कि लीलावती गिरि को महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया जाए, अन्यथा बगावत होगी और वोट बीजेपी को जाएगा।

Address

Mm Colony
Siwan
841236

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nadeem alag andaaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nadeem alag andaaz:

Share