Vidya Bharti Media Seva

Vidya Bharti Media Seva Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vidya Bharti Media Seva, Media/News Company, Mahavirpuram Makhdum Sarai, Siwan.

“हम विद्या भारती की गतिविधियों के साथ ही सनातन संस्कृति,इतिहास, राजनीति व समसामयिक विषयों पर तथ्यपरक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। साथ ही समाज में हो रहे हर सकारात्मक परिवर्तन व लोकहित कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार कर जनमानस तक पहुँचाते हैं।”

 #बेगुसराय_विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर, फुलवरिया के छात्रों का शानदार प्रदर्शन ,विभिन्न व...
11/10/2025

#बेगुसराय_विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर, फुलवरिया के छात्रों का शानदार प्रदर्शन ,विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर बढ़ाया विद्यालय का मान

#रोसड़ा, 31 अगस्त 2025:सरस्वती शिशु मंदिर, केशव नगर फुलवरिया, रोसरा के भैया-बहनों ने विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक विषयों में शीर्ष स्थान प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया है। प्रतियोगिता में शिशु, बाल एवं किशोर वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी ज्ञान, समझ और अनुशासन का परिचय देते हुए कुल मिलाकर कई प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किए।

🔹 प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे:

👉शिशु वर्ग में

गणित एवं संस्कृत विषयों में प्रथम स्थान

संस्कृति ज्ञान में द्वितीय स्थान

अंग्रेज़ी में तृतीय स्थान

👉बाल वर्ग में

संस्कृति ज्ञान और कंप्यूटर विषय में प्रथम स्थान

गणित, विज्ञान, संस्कृत विषयों में द्वितीय स्थान

अंग्रेज़ी में तृतीय स्थान

👉किशोर वर्ग में

गणित एवं संस्कृति ज्ञान में प्रथम स्थान

अंग्रेज़ी और कंप्यूटर में तृतीय स्थान

इस उल्लेखनीय सफलता पर विद्यालय में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार जायसवाल ने विजयी छात्रों एवं उनके मार्गदर्शक आचार्यगण को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य महोदय ने अपने प्रेरणादायी संदेश में कहा कि "यह रथ की गति तब तक नहीं रुकनी चाहिए जब तक हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर विजेता न बन जाएं।"
विद्यालय परिवार एवं स्थानीय समुदाय ने छात्रों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

🌹🌺💐🌷🇮🇳👏🌷💐🌺🌹
🔖 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान




#प्रचार_प्रसार_विभाग_विद्या_भारती
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती

 #दरभंगा_विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में कैटोला विद्यालय का रहा दबदबा #दरभंगा, 31 अगस्त 2025 (रविवार)।लोक शिक्षा ...
11/10/2025

#दरभंगा_विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में कैटोला विद्यालय का रहा दबदबा

#दरभंगा, 31 अगस्त 2025 (रविवार)।लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा विद्या भारती संस्थान के अंतर्गत विभिन्न विभागों में आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में कान्हर कपिलदेव सरस्वती विद्या मंदिर, कैटोला के भैया-बहनों ने सर्वाधिक ट्रॉफी जीतकर अपना परचम लहराया। यह प्रतियोगिता दरभंगा विभाग के समृद्ध विद्यालय राजेंद्र सरस्वती शिशु मंदिर, बिरौल में आयोजित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी प्रभाकर तिवारी (बिरौल), निबंधन पदाधिकारी हरिशंकर सुमन, कोषाध्यक्ष बलराम टेकरीबाल, समिति सदस्य रामविलास भारती, ओमप्रकाश गोयल तथा विभाग निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ला सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

प्रतियोगिता छह विषयों में हुई, जिसमें शिशु मंदिर एवं बाल वर्ग दोनों श्रेणियों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का परिणाम :

शिशु मंदिर स्तर

वैदिक गणित : प्रथम कैटोला, द्वितीय बिरौल, तृतीय झंझारपुर

अंग्रेज़ी : प्रथम बिरौल, द्वितीय झंझारपुर, तृतीय कोल्हंटा पटोरी

विज्ञान : प्रथम बिरौल, द्वितीय कैटोला, तृतीय झंझारपुर

संस्कृत : प्रथम कैटोला, द्वितीय झंझारपुर, तृतीय बिरौल

संस्कृति ज्ञान : प्रथम कैटोला, द्वितीय पटना गद्दी, तृतीय सुभाष चौक

बाल वर्ग

वैदिक गणित : प्रथम कैटोला, द्वितीय बिरौल

संस्कृत : प्रथम कैटोला, द्वितीय बिरौल

विज्ञान : प्रथम कैटोला, द्वितीय बिरौल

संगणक : प्रथम बिरौल, द्वितीय कैटोला, तृतीय झंझारपुर

अंग्रेज़ी : प्रथम कैटोला, द्वितीय बिरौल

संस्कृति ज्ञान : प्रथम कैटोला, द्वितीय बिरौल, तृतीय रघौली

🌹🌺💐🌷🇮🇳👏🌷💐🌺🌹
🔖 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान




#प्रचार_प्रसार_विभाग_विद्या_भारती
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती

विद्या भारती विद्यालयों के पूर्व छात्रों ने लिया स्वावलंबन और समाज सेवा का संकल्प,सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा पूर्णिया ...
11/10/2025

विद्या भारती विद्यालयों के पूर्व छात्रों ने लिया स्वावलंबन और समाज सेवा का संकल्प,सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा पूर्णिया में विभाग स्तरीय पूर्व छात्र सम्मेलन सम्पन्न

#पूर्णिया, 08 अक्तूबर :सरस्वती विद्या मंदिर, बाघमारा पूर्णिया में बुधवार को पूर्णिया विभाग स्तरीय स्वावलंबी पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री #श्री_ख्यालीराम_जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साथ ही प्रदेश सचिव श्री #रामलाल_सिंह जी, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्री अजय कुमार सिंह, तथा पूर्णिया विभाग के प्रवासी कार्यकर्ता श्री गणेश कुमार मोर्य सहित #पूर्णिया_विभाग के सभी प्रधानाचार्यगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सैकड़ों पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री ख्यालीराम जी ने पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “विद्यालय केवल भवन नहीं, संस्कारों की प्रयोगशाला होता है। पूर्व छात्रों को चाहिए कि वे समाज में नैतिकता, अनुशासन और आत्मनिर्भरता के उदाहरण बनें। अपने व्यवसाय, सेवा या कार्यक्षेत्र में सफल होकर समाज को कुछ लौटाएं। यही सच्ची गुरु-दक्षिणा होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि स्वावलंबन केवल आर्थिक नहीं, बल्कि वैचारिक और चारित्रिक दृढ़ता से जुड़ा हुआ है।

श्री रामलाल सिंह जी ने कहा, “पूर्व छात्र किसी भी संस्था की जीवंत पूंजी होते हैं। विद्यालय में प्राप्त शिक्षा और संस्कारों को समाज में उतारना ही उनका कर्तव्य है। आज देश को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है, जो न केवल अपने लिए, बल्कि समाज के लिए भी सोचें और कार्य करें।”

सम्मेलन में पूर्व छात्रों द्वारा विचार साझा किए गए, और सभी ने विद्यालय के सतत विकास, सामाजिक कार्यों में भागीदारी और भावी पीढ़ी के मार्गदर्शन का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।
🌹🌺💐🌷🇮🇳👏🌷💐🌺🌹
🔖 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान




#विद्या_भारती_विद्यालय #सरस्वती_विद्या_मंदिर #सरस्वती_शिशु_मंदिर
#प्रचार_प्रसार_विभाग_विद्या_भारती #विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती
#विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत #लोक_शिक्षा_समिति_बिहार
#संघयात्रा
#संघ_शताब्दी_वर्ष #पंच_प्रण #पंच_परिवर्तन #पूर्व_छात्र_परिषद्
#राष्ट्रनिर्माण_के_100_वर्ष #पूर्व_छात्र_सम्मेलन #स्वावलंबी_पूर्व_छात्र_सम्मेलन

11 अक्टूबर 1916 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन प्रचारक प्रबुद्ध राष्ट्रसेवक, ग्रामोदय के शिल्पी एवं विचारक राष्ट्र ऋषि...
11/10/2025

11 अक्टूबर 1916 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन प्रचारक प्रबुद्ध राष्ट्रसेवक, ग्रामोदय के शिल्पी एवं विचारक राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन ।

🌹🌺💐🌷🇮🇳👏🌷💐🌺🌹
🔖 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान




#प्रचार_प्रसार_विभाग_विद्या_भारती
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती

#प्रचारक #आरएसएस #जयन्ती #पुण्यस्मरण

11 अक्टूबर 1902 लोकतन्त्र के प्रहरी, जनप्रिय नेता, सम्पूर्ण क्रान्ति के प्रणेता अन्यायपूर्ण शासन को उखाड़ फेंकने का संकल...
11/10/2025

11 अक्टूबर 1902 लोकतन्त्र के प्रहरी, जनप्रिय नेता, सम्पूर्ण क्रान्ति के प्रणेता अन्यायपूर्ण शासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने वाले भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन।
🌹🌺💐🌷🇮🇳👏🌷💐🌺🌹
🔖 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान




#प्रचार_प्रसार_विभाग_विद्या_भारती
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती

#जयप्रकाश_नारायण #पुण्यस्मरण

11/10/2025
11/10/2025

स्वतन्त्रता के बाद जनगणना के अनुसार-
1951- हिन्दू 84%, मुस्लिम 9.8%
1971- हिन्दू 82%, मुस्लिम 11%
1991- हिन्दू 81%, मुस्लिम 12.12%
2011- हिन्दू 79%, मुस्लिम 14.2%

भारत में मुस्लिम आबादी में कुल वृद्धि 24.6% हुई
यह वृद्धि घुसपैठ के कारण हुई। -अमित शाह, गृहमन्त्री



#हिन्दू #मुस्लिम_आबादी #जनगणना #घुसपैठ

महिला समन्वय की अखिल भारतीय बैठक 12 अक्तूबर से बेंगलुरु मेंमहिला समन्वय की अखिल भारतीय बैठक और अभ्यास वर्ग जनसेवा विद्या...
11/10/2025

महिला समन्वय की अखिल भारतीय बैठक 12 अक्तूबर से बेंगलुरु में

महिला समन्वय की अखिल भारतीय बैठक और अभ्यास वर्ग जनसेवा विद्या केंद्र, चन्नेनहल्ली, बेंगलुरू में 12, 13, 14 अक्तूबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है। इस प्रकार की बैठक प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस वर्ष बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी और अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भय्याजी जोशी का सान्निध्य और मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा।

बैठक में देशभर के 46 प्रांतों से एवं 32 संगठनों से 375 महिला और बंधु उपस्थित होंगे। विविध संगठनों की अखिल भारतीय स्तर की महिला कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहती हैं। बैठक में महिला विषयक भारतीय चिंतन, विभिन्न संगठनों में महिला सहभागिता बढ़े, महिलाओं में सामाजिक नेतृत्व खड़ा हो, इसका चिंतन किया जाएगा। महिला विषय तात्कालिक स्थिति, महिला विमर्श एवं करणीय बातों पर भी विचार होगा। बैठक में संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त जो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, उनमें सहभागिता पर विचार करेंगे।

पंच परिवर्तन - कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वबोध, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य के माध्यम से समाज परिवर्तन में महिलाओं की भूमिका बढ़ने के लिए भी विचार होगा।

ऐसे विभिन्न विषयों की योजना और क्रियान्वयन ही बैठक का उदेश्य है।
#बेंगलुरु #अखिल_भारतीय_बैठक #जनसेवा_विद्या_केंद्र #मोहन_भागवत_जी #संघ #शताब्दी_वर्ष #प्रेरणासंवाद

सप्तशक्ति संगम कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण पर बलसरस्वती विद्या मंदिर, सदांतपुर में हुआ प्रेरणादायी आयोजन #मुजफ्फरपुर ,...
11/10/2025

सप्तशक्ति संगम कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण पर बल

सरस्वती विद्या मंदिर, सदांतपुर में हुआ प्रेरणादायी आयोजन

#मुजफ्फरपुर ,11 अक्टूबर (शनिवार)। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, केशव नगर, सदांतपुर में लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वाधान में सप्तशक्ति संगम कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक जागरण पर विशेष चर्चा की गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पूजा जी, क्षेत्र संयोजिका, सप्तशक्ति संगम बिहार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “इस प्रकार के आयोजनों से महिलाओं की सुप्त शक्तियों का जागरण होता है। समाज में निष्पक्षता और समानता तभी संभव है जब महिलाएं शिक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त हों।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. तारण राय जी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रेनू कुमारी, विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग, बिहार विश्वविद्यालय ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि “आज के युग में महिला सशक्तिकरण केवल आवश्यकता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की बुनियाद है। एक सशक्त महिला समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।”

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ. संजय कुमार सिंह, #मुजफ्फरपुर_विभाग के विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन जी, प्रधानाचार्य श्री विकास मिश्र जी सहित सभी आचार्यगण एवं दीदी जी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे आयोजन में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महिला जागरण के इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
🌹🌺💐🌷🇮🇳👏🌷💐🌺🌹
🔖 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान




#विद्या_भारती_विद्यालय #सरस्वती_विद्या_मंदिर #सरस्वती_शिशु_मंदिर
#प्रचार_प्रसार_विभाग_विद्या_भारती #विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती
#विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत #लोक_शिक्षा_समिति_बिहार
#सप्त_शक्ति_संगम #सप्त_शक्ति_संगम_बिहार_क्षेत्र
#सप्तशक्ति_संगम #सप्तशक्ति_संगम_बिहार_क्षेत्र
#संघयात्रा
#संघ_शताब्दी_वर्ष #पंच_प्रण #पंच_परिवर्तन
#राष्ट्रनिर्माण_के_100_वर्ष

श्री कृष्णचंद्र गांधी — सादगी, समर्पण और सेवा के प्रतीक🚩  #कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_शोध_एवं_प्रशिक्षण_संस्थान_सिवान के प्...
11/10/2025

श्री कृष्णचंद्र गांधी — सादगी, समर्पण और सेवा के प्रतीक

🚩 #कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_शोध_एवं_प्रशिक्षण_संस्थान_सिवान के प्रेरणा पुरुष श्री कृष्णचंद्र गांधी का जन्म 11 अक्तूबर, 1921 (विजयादशमी) को उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर में श्री मुरारीलाल मित्तल के घर में हुआ था।
बचपन से ही वे सादगी और अनुशासन के प्रतीक थे। सर्दियों में भी नित्य स्नान कर केवल धोती पहनकर ध्यान करते थे। उनकी इस सरलता और त्यागपूर्ण जीवनशैली से प्रभावित होकर लोग उन्हें स्नेहपूर्वक ‘गांधीजी’ कहने लगे — और यही नाम जीवनभर उनके साथ जुड़ गया।

🌹🌺💐🌷🇮🇳👏🌷💐🌺🌹
🔖 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान




#प्रचार_प्रसार_विभाग_विद्या_भारती
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती
#प्रचारक #आरएसएस #जयन्ती #पुण्यस्मरण
#कृष्णचंद्र_गांधी

Address

Mahavirpuram Makhdum Sarai
Siwan
841226

Telephone

+917004126180

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vidya Bharti Media Seva posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vidya Bharti Media Seva:

Share