Vidya Bharti Media Seva

Vidya Bharti Media Seva Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vidya Bharti Media Seva, Media/News Company, Siwan.

"विद्या भारती मीडिया सेवा"
{प्रचार-प्रसार विभाग ,विद्या भारती बिहार द्वारा संचालित एक प्रकल्प है}
हम विद्या भारती बिहार की हर गतिविधियों के साथ ही साथ समाज के द्वारा संचालित किए जा रहे हर सकारात्मक परिवर्तन से जुड़े कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करते है।

बेतिया में   विद्यालयों के प्राचार्यों संग श्री ख्यालीराम जी ने किया संवाद #बेतिया /  #उत्तर_बिहार_प्रांत/   #सरस्वती_वि...
22/07/2025

बेतिया में विद्यालयों के प्राचार्यों संग श्री ख्यालीराम जी ने किया संवाद

#बेतिया / #उत्तर_बिहार_प्रांत/
#सरस्वती_विद्या_मंदिर, डॉ. हेडगेवार नगर, बरवत सेना, बेतिया के प्रांगण में मंगलवार को नगर के विभिन्न सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्य व निदेशकों के साथ विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री #श्री_ख्यालीराम_जी ने संवाद किया।
इस महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम में लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव श्री #रामलाल_सिंह, #शैलपुत्री_कात्यायनी_फाउंडेशन की निदेशक डॉ. पूजा कुमारी, #चंपारण_विभाग निरीक्षक श्री अनिल राम,तथा विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया समन्वयक श्री नवीन सिंह परमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में संस्कार, राष्ट्रभाव एवं समरसता आधारित कार्य संस्कृति के विस्तार पर विमर्श करना था। उपस्थित सभी शैक्षिक प्रतिनिधियों ने विषय-वस्तु पर सार्थक चर्चा करते हुए विद्या भारती के राष्ट्रीय शिक्षा दृष्टिकोण को सराहा।

🇮🇳🌹🌷💐🌺👏🌹🌷💐🌺🇮🇳
➖➖➖
🚩 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा

#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती

#लोक_शिक्षा_समिति_बिहार #विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत
#विद्या_भारती_विद्यालय
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
#सरस्वती_शिशु_मंदिर #सरस्वती_विद्या_मंदिर

#सरस्वती_विद्या_मंदिर_सैनिक_स्कूल #विद्या_भारती_सैनिक_स्कूल

 #विद्या_भारती_विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की दो दिवसीय बैठक बेतिया में प्रारंभ #राष्ट्रीय_शिक्षा_नीति और  #संघ_शताब्दी...
22/07/2025

#विद्या_भारती_विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की दो दिवसीय बैठक बेतिया में प्रारंभ

#राष्ट्रीय_शिक्षा_नीति और #संघ_शताब्दी_वर्ष कार्यक्रमों पर होगा मंथन

#बेतिया / #उत्तर_बिहार_प्रांत /
सरस्वती विद्या मंदिर, डॉ हेडगेवार नगर, बरवत सेना, बेतिया के सभागार में मंगलवार, श्रावण कृष्ण त्रयोदशी, विक्रम संवत् २०८२ तदनुसार २२ जुलाई को लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा उत्तर बिहार प्रांत में संचालित श्रेणी 'ए' एवं 'बी' के विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ हुआ।

उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री #श्री_ख्यालीराम_जी, लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव श्री #रामलाल_सिंह, #शैलपुत्री_कात्यायनी_फाउंडेशन की निदेशक डॉ. पूजा जी, #चंपारण_विभाग निरीक्षक श्री अनिल राम, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद तथा विद्यालय के #प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

बैठक में #राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ के शताब्दी वर्ष के तहत प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारी एवं विद्या भारती विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार गुणात्मक विकास पर गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है।

उद्घाटन सत्र का संचालन #कोशी_विभाग निरीक्षक श्री रमेश चंद्र शुक्ल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन #मुजफ्फरपुर_विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय ने किया।

इस अवसर पर विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया समन्वयक श्री #नवीन_सिंह_परमार, प्रांत सेवा प्रमुख श्री प्रमोद कुमार ठाकुर, #प्रचार_प्रसार_विभाग के प्रांत सह प्रमुख श्री प्रियेश कुमार, #पूर्णकालिक_कार्यकर्ता श्री धरणीकांत पाण्डेय, श्री कृष्ण कुमार प्रसाद, श्री अनिल राम, #प्रवासी_कार्यकर्ता श्री रंजीत कुमार, श्री गणेश प्रसाद, श्री लालबाबू यादव सहित उत्तर बिहार प्रांत के अनेक विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय हो कि बैठक का समापन बुधवार,श्रावण कृष्ण चतुर्दशी, विक्रम संवत्सर संवत् २०८२ तदनुसार २३ जुलाई को होगी।

🇮🇳🌹🌷💐🌺👏🌹🌷💐🌺🇮🇳
➖➖➖
🚩 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती #कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान

#विद्या_भारती_विद्यालय
#सरस्वती_विद्या_मंदिर #विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत

पटना में विभाग स्तरीय  #विद्या_भारती पूर्व आचार्य सम्मेलन का भव्य आयोजन #पटना/  #दक्षिण_बिहार_प्रांत /   :  #केशव_विद्या...
20/07/2025

पटना में विभाग स्तरीय #विद्या_भारती पूर्व आचार्य सम्मेलन का भव्य आयोजन

#पटना/ #दक्षिण_बिहार_प्रांत / : #केशव_विद्या_मंदिर, भागवत नगर, पटना-26 के प्रांगण में शनिवार १९ जुलाई को पटना विभाग स्तरीय विद्या भारती पूर्व आचार्य सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती उत्तर-पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री #श्री_ख्यालीराम_जी, प्रदेश सचिव श्री #प्रदीप_कुमार_कुशवाहा जी, विद्यालय सचिव श्री संजीव कुमार जी, #प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार नंदन जी एवं उपप्रधानाचार्य श्री अभय कुमार लाभ जी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ।

सम्मेलन में पूर्व आचार्यों ने अपने अनुभव साझा किए। विद्यालय सचिव श्री संजीव कुमार जी ने आचार्यों से अपने जीवन-मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का आग्रह किया। द्वितीय सत्र में आचार्य शालिनी प्रिया के एकल गीत पश्चात श्री ख्यालीराम जी ने राष्ट्रहित में मातृभाषा, संस्कृति, नारी-शक्ति, स्वदेशी वस्तुओं व लोककला के संरक्षण हेतु सहभागिता का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चंचला, प्रियंती एवं प्रियंका जी ने किया, जबकि आयोजन प्रभारी श्री नंदकिशोर जी रहे। समापन श्री अभय कुमार लाभ जी के धन्यवाद ज्ञापन व शांति मंत्र के साथ हुआ। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के समस्त आचार्यों व कर्मचारियों की प्रमुख भूमिका रही।
➖➖
#विद्या_भारती_मीडिया_सेवा

#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
➖➖

#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती


#विद्या_भारती_पूर्व_आचार्य_परिषद्

 #रामकृष्ण_एजुकेशन_ट्रस्ट की बैठक संपन्न — शिक्षा, स्वरोजगार और सेवा के लक्ष्यों को मिला नया दृष्टिकोण #पटना/  #दक्षिण_ब...
20/07/2025

#रामकृष्ण_एजुकेशन_ट्रस्ट की बैठक संपन्न — शिक्षा, स्वरोजगार और सेवा के लक्ष्यों को मिला नया दृष्टिकोण

#पटना/ #दक्षिण_बिहार_प्रांत/ : #विद्या_भारती_बिहार की सहयोगी संस्था रामकृष्ण एजुकेशन ट्रस्ट, जो शिक्षा, स्वरोजगार एवं सेवा के क्षेत्र में सक्रिय एक स्वैच्छिक संगठन है, की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को पटना में संपन्न हुई। इस बैठक में विद्या भारती उत्तर-पूर्व क्षेत्र के माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री #श्री_ख्यालीराम_जी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में शामिल प्रमुख जनों में श्री जयप्रकाश वर्मा, श्री विनोद कुमार, श्री #नकुल_कुमार_शर्मा, श्री #प्रदीप_कुमार_कुशवाहा, श्री #रामलाल_सिंह, श्री अशोक कुमार सिंह, श्री प्रवीण कुमार मुखिया, श्री देवानंद दूरदर्शी एवं श्री रामचन्द्र मंडल शामिल थे।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री ख्यालीराम जी ने कहा कि “विद्या भारती केवल शिक्षा देने वाला संगठन नहीं, बल्कि यह एक राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है, जहाँ बालक-बालिकाओं को संस्कार, स्वावलंबन और सेवा की भावना से युक्त कर समाज को जागरूक किया जाता है। रामकृष्ण एजुकेशन ट्रस्ट इस दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने का प्रभावी माध्यम बन सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि “आज आवश्यकता है कि हम शिक्षा को केवल परीक्षा की दृष्टि से नहीं, बल्कि जीवनदर्शन के रूप में देखें। हमारा प्रयास हो कि विद्यार्थी ज्ञानवान होने के साथ-साथ समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ, आत्मनिर्भर एवं संवेदनशील नागरिक बनें।”

संगठन मंत्री जी ने स्वरोजगार को वर्तमान समय की बड़ी आवश्यकता बताया और कहा कि “हमारे शिक्षण संस्थानों को अब युवाओं में उद्यमशीलता की चेतना जगाने का कार्य भी करना होगा, ताकि वे रोजगार की तलाश करने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें।”

बैठक में सभी सदस्यों ने ट्रस्ट के माध्यम से स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप कार्यक्रमों को विस्तार देने, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वावलंबन केंद्र, शैक्षिक सहायताकेंद्र और स्वास्थ्य सेवा शिविरों के आयोजन पर बल दिया।

बैठक का समापन एक संकल्प-पत्र के साथ हुआ, जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। सभी सदस्यों ने विद्या भारती के उद्देश्यों को समर्पित भाव से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
➖➖
#विद्या_भारती_मीडिया_सेवा

#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
➖➖
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती



#विंध्यवासिनी_भवन_पटना #विद्या_भारती_क्षेत्रीय_कार्यालय

19/07/2025
19/07/2025
19/07/2025

#खेलो_इंडिया स्कॉलरशिप के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी पिंकी कुमारी का चयन

#मैरवा / #सिवान: रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी पिंकी कुमारी का चयन खेलो इंडिया स्कॉलरशिप योजना के लिए किया गया है। यह चयन पिंकी के हालिया शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ, जब उन्होंने बेगूसराय में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार की बालिका फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

पिंकी के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन को देखते हुए खेलो इंडिया संस्था द्वारा उन्हें पांच वर्षों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है, जिसके तहत उन्हें प्रति वर्ष ₹1 लाख, कुल ₹5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस राशि का उपयोग खिलाड़ी अपने किट, पोषण एवं कोचिंग के लिए कर सकेगी।

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक व कोच संजय पाठक ने बताया कि पिंकी एक होनहार और समर्पित खिलाड़ी हैं। वह बिहार टीम की कप्तान रह चुकी हैं और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं। इससे पहले भी अकादमी की एक अन्य खिलाड़ी निभा का चयन खेलो इंडिया स्कॉलरशिप के लिए हो चुका है।

पिंकी कुमारी वर्तमान में दिल्ली स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खेलो इंडिया प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही हैं। उनके चयन पर खेल जगत एवं चिकित्सा क्षेत्र के अनेक प्रमुख व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

बधाई देने वालों में सिवान जिला फुटबॉल संघ के सचिव उमाशंकर प्रसाद, आईएमए सिवान के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण सिंहा, सचिव डॉ. शरद चौधरी, डॉ. रीता सिंहा, डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश, डॉ. आशुतोष कुमार सिंहा, डॉ. शंकर सिंह, डॉ. आरती रानी पांडेय, मुख्य संरक्षक डॉ. आर. एन. ओझा, आरएलबीएसए फाउंडेशन के निदेशक राजीव लोचन मिश्रा, तथा खेल प्रभारी सलमा खातून सहित अनेक गणमान्यजन शामिल हैं।

यह उपलब्धि न केवल पिंकी के लिए, बल्कि पूरे सिवान और रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।
➖➖

#परमार_मीडिया
➖➖

, ,
#रानी_लक्ष्मीबाई_स्पोर्ट्स_एकेडमी_सिवान


19/07/2025
19/07/2025

#क्रीड़ा_भारती नवगछिया जिला की बैठक संपन्न, राष्ट्रीय एवं देशी खेलों की प्रतियोगिताओं का निर्णय

#नवगछिया | 17 जुलाई : क्रीड़ा भारती नवगछिया जिला की एक महत्वपूर्ण बैठक आज आदर्श कुशवाहा पुस्तकालय, बलाहा, नारायणपुर में जिला अध्यक्ष डॉ. सौरव कुमार मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं देशी खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती, खेलों के प्रति युवाओं की रुचि को प्रोत्साहित करना तथा भारतीय पारंपरिक खेलों को जन-जन तक पहुँचाना रहा। वक्ताओं ने कहा कि क्रीड़ा भारती का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता आयोजित करना नहीं, बल्कि खेल के माध्यम से संस्कार, अनुशासन और राष्ट्रभावना का विकास करना है।

बैठक में प्रांत प्रतिनिधि के रूप में प्रो. भोला बाबू, विभाग संयोजक विजय सिंह, प्रांत सूर्य नमस्कार प्रमुख प्रेम कुमार यादव, प्रेमप्रकाश सिंह, संजय झा, सुमित सिल्लू, श्रीधर शशि, शशिकांत, सौरभ, अंकित, मिथुन, और बिट्टू जी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

सभी ने एक स्वर में खेल आयोजनों को सफल बनाने के लिए संपर्क, प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण शिविर तथा स्थान चयन जैसे मुद्दों पर सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक का समापन देशभक्ति गीत और आगामी योजनाओं पर रूपरेखा तय करते हुए हुआ।
यह बैठक नवगछिया में क्रीड़ा भारती की सक्रियता और विस्तार का प्रतीक बन गई।
➖➖

#परमार_मीडिया
➖➖
,

Address

Siwan

Telephone

+917004126180

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vidya Bharti Media Seva posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vidya Bharti Media Seva:

Share