
22/07/2025
बेतिया में विद्यालयों के प्राचार्यों संग श्री ख्यालीराम जी ने किया संवाद
#बेतिया / #उत्तर_बिहार_प्रांत/
#सरस्वती_विद्या_मंदिर, डॉ. हेडगेवार नगर, बरवत सेना, बेतिया के प्रांगण में मंगलवार को नगर के विभिन्न सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्य व निदेशकों के साथ विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री #श्री_ख्यालीराम_जी ने संवाद किया।
इस महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम में लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव श्री #रामलाल_सिंह, #शैलपुत्री_कात्यायनी_फाउंडेशन की निदेशक डॉ. पूजा कुमारी, #चंपारण_विभाग निरीक्षक श्री अनिल राम,तथा विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया समन्वयक श्री नवीन सिंह परमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में संस्कार, राष्ट्रभाव एवं समरसता आधारित कार्य संस्कृति के विस्तार पर विमर्श करना था। उपस्थित सभी शैक्षिक प्रतिनिधियों ने विषय-वस्तु पर सार्थक चर्चा करते हुए विद्या भारती के राष्ट्रीय शिक्षा दृष्टिकोण को सराहा।
🇮🇳🌹🌷💐🌺👏🌹🌷💐🌺🇮🇳
➖➖➖
🚩 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती
#लोक_शिक्षा_समिति_बिहार #विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत
#विद्या_भारती_विद्यालय
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
#सरस्वती_शिशु_मंदिर #सरस्वती_विद्या_मंदिर
#सरस्वती_विद्या_मंदिर_सैनिक_स्कूल #विद्या_भारती_सैनिक_स्कूल