
11/10/2025
#बेगुसराय_विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर, फुलवरिया के छात्रों का शानदार प्रदर्शन ,विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर बढ़ाया विद्यालय का मान
#रोसड़ा, 31 अगस्त 2025:सरस्वती शिशु मंदिर, केशव नगर फुलवरिया, रोसरा के भैया-बहनों ने विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक विषयों में शीर्ष स्थान प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया है। प्रतियोगिता में शिशु, बाल एवं किशोर वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी ज्ञान, समझ और अनुशासन का परिचय देते हुए कुल मिलाकर कई प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किए।
🔹 प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे:
👉शिशु वर्ग में
गणित एवं संस्कृत विषयों में प्रथम स्थान
संस्कृति ज्ञान में द्वितीय स्थान
अंग्रेज़ी में तृतीय स्थान
👉बाल वर्ग में
संस्कृति ज्ञान और कंप्यूटर विषय में प्रथम स्थान
गणित, विज्ञान, संस्कृत विषयों में द्वितीय स्थान
अंग्रेज़ी में तृतीय स्थान
👉किशोर वर्ग में
गणित एवं संस्कृति ज्ञान में प्रथम स्थान
अंग्रेज़ी और कंप्यूटर में तृतीय स्थान
इस उल्लेखनीय सफलता पर विद्यालय में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार जायसवाल ने विजयी छात्रों एवं उनके मार्गदर्शक आचार्यगण को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य महोदय ने अपने प्रेरणादायी संदेश में कहा कि "यह रथ की गति तब तक नहीं रुकनी चाहिए जब तक हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर विजेता न बन जाएं।"
विद्यालय परिवार एवं स्थानीय समुदाय ने छात्रों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
🌹🌺💐🌷🇮🇳👏🌷💐🌺🌹
🔖 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
#प्रचार_प्रसार_विभाग_विद्या_भारती
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती