Anuj Kumar Singh

Anuj Kumar Singh hello.I'm Anuj Kumar Singh and welcome to my new page.Here you will post related to awaz Zindagi ki.

12/07/2025

तेरी बुराइयों को हर अखबार कहता है,
और तू मेरे गांव को गवार कहता है।।

ऐ शहर मुझे तेरी औकात पता है,
तू चुल्लू भर पानी को वाटर पार्क कहता है।।

थक गया है हर शख्स काम करते करते,
तू इसे अमीरी का बजार कहता है।।

गांव चलो वक्त ही वक्त है सबके पास,
तेरी सारी फुरसत तेरा इतवार करता है।।

मौन हो कर फोन पर रिश्ते निभाए जा रहे है,
तू इस मशीनी दौर को परिवार कहता है।।

जिनकी सेवा में खपा देते है जीवन सारा,
तू उन मां बाप को भार कहता है।।

वो मिलने आते थे तो दिल साथ लाते थे,
तू दस्तुर निभाने को रिश्तेदार कहता है।।

बड़े बड़े मसले हल करती थीं पंचायतें,
तू अंधी भ्रष्ट दलीलों को दरबार कहता है।।

बैठ जाते थे अपने पराए सब बैलगाड़ी में,
पूरा परिवार भी न बैठ पाए उसे तू कार कहता है।।

अब बच्चे भी बड़ों का अदब भूल बैठे है,
तू इस नए दौर को संस्कार कहता है।।

!!अनुज कुमार सिंह!!

27/06/2025
27/06/2025

घर में लक्ष्मी बनकर आएगी बेटी,

जीवन में खुशियां लाएगी बेटी,

मिलेगा पिता होने का सम्मान,
आंखें भर आएगी मेरी,
जब पापा बोलेगी मेरी बेटी.!!

Address

District/Siwan {Bihar}
Siwan
VILLAGE-GOPIPATIYAW

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anuj Kumar Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anuj Kumar Singh:

Share