Yes24News

Yes24News हाँ सच कहने की साहस हैं
(1)

03/09/2025

ये खुद को #साहेब_परिवार के क़रीबी बोल रहें हैं पर सोंच और भाषा देखिये जो राजद से बड़हरिया के संभावित प्रत्याशी हैं ? नोट : इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है

02/09/2025

जब तक #सोनिया_गाँधी नहीं बनती मैं शादी नहीं करूँगा #राहुल_गाँधी के यात्रा में आये इस समर्थक की सुने?

**अहमद अली अय्यूब को एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल का मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश का स्टेट चेयरमैन नियुक्त किया गया**नई...
02/09/2025

**अहमद अली अय्यूब को एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल का मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश का स्टेट चेयरमैन नियुक्त किया गया**

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख नेता और जाने-माने व्यवसायी अहमद अली अय्यूब को एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया का मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश का स्टेट चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति की घोषणा के बाद उनके समर्थकों और परिचितों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित एक समारोह में अहमद अली अय्यूब को नियुक्ति पत्र सौंपा गया । इस अवसर पर मोहम्मद इरशाद अली खान ने उन्हें बधाई दी और उनकी राजनीतिक यात्रा में निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं दीं। समारोह में मौजूद लोगों ने अहमद अली अय्यूब के इस उपलब्धि पर उत्साह व्यक्त किया।

बता दें कि अहमद अली अय्यूब मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के हथुवा क्षेत्र के निवासी हैं। उनकी इस नियुक्ति से न केवल उनके समर्थकों में, बल्कि पूरे गोपालगंज और बिहार में खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि को उनके कठिन परिश्रम और सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में योगदान का परिणाम माना जा रहा है।

अहमद अली अय्यूब ने इस नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने नए दायित्व को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा, "मेरा लक्ष्य मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को बढ़ावा देना और क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देना है।"

इस खबर से न केवल उनके समर्थकों, बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि को बिहार के लिए गर्व का क्षण बताया जा रहा है।

02/09/2025

#तेजप्रताप_यादव #अरवाल से लाइव

02/09/2025

बड़हरिया में अभी तक बच्चा पांडे का कोई विकल्प नहीं मिल रहा है पार्टी को ! इस लिए समझा जा सकता है की अब भी सबसे मज़बूत पांडे जी ही हैं कोई और नहीं ?

02/09/2025

क्या है #सिवान के #जनता का मिज़ाज़ किसको देंगे इस बार अपना मत इस रिपोर्ट से समझिये ?

01/09/2025

ान और #अयूब_खान अब #मुजफ्फरपुर में 4 को दिखाएंगे जलवा होने जा रहा है

01/09/2025

के सभा में युवाओं ने कहा..?

01/09/2025

#पटना में #राहुल_गाँधी का का समापन बोलें ...?

01/09/2025

#गाँधी_मैदान पटना से live

31/08/2025

#सिवान में हुआ #मुकेश_सहनी का अनोखा स्वागत जब #राहुल_गाँधी भी साथ थें Tejashwi Yadav Rahul Gandhi Mukesh Sahni

Address

Siwan

Telephone

+919122563105

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yes24News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yes24News:

Share