Yes24News

Yes24News हाँ सच कहने की साहस हैं call: 9122563105
(1)

02/12/2025

ये #नवादा की नव निर्वाचित विधायिका हैं लेकिन इनको शपथ भी पढ़ने नहीं आ रहा है खुद देखिए ?

02/12/2025

आखिर क्यों #लालू_प्रसाद_यादव इस माकन को लेकर आ गएँ हैं निशाने पर कहीं ये तो कारण नहीं ?

01/12/2025

सिवान सदर अनुमण्डल क्षेत्राअंतर्गत हाट बाजारों मे आये दिन जाम की समस्या को देखते हुए सभी अंचल अधिकारी सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत समन्वय स्थापित करते हुए अपने–अपने क्षेत्रों में जहां जाम की समस्या उत्पन्न होने से आम लोगों को परेशानी होती हो वहां दिनांक 02.12.2025 एवं 03.12.2025 को लाउडस्पीकर के माध्यम से रोड के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु सूचना देंगे, तदोपरान्त दिनांक 04.12.2025 से अवैध अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेंगे।

01/12/2025

जब विधानसभा में सिवान के आठों विधायकों ने ली शपथ फिर क्या हुआ ?

01/12/2025

सिवान में भी चलने लगा बुलडोज़र देखिए live

01/12/2025

#ओसामा_शहाब ने ली शपथ क्या बोलें सदन पहुंचते ही ?

30/11/2025

सिवान शहर मे आये दिन जाम की समस्या को देखते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देश मे दिनांक 01.12.2025 से सिवान शहर स्थित तरवारा मोड़ से बबुनिया मोड़ होते हुए जे पी चौक तथा जे पी चौक से गोपालगंज मोड़ तक अवैध अस्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाया जायेगा। इसके पश्चात सिवान शहर मे अन्य मार्ग जैसे अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, थाना रोड एवं अन्य मार्गो मे जहाँ जाम की समस्या है वहाँ निजात पाने हेतु लगातार अभियान चलाया जायेगा।

जिस बिहार में 1951 तक पूरे भारत की 6.51 प्रतिशत रजिस्टर्ड फैक्ट्री थी, पूरे देश के 56 में से 33 चीनी मिलें थीं, जो राज्य...
29/11/2025

जिस बिहार में 1951 तक पूरे भारत की 6.51 प्रतिशत रजिस्टर्ड फैक्ट्री थी, पूरे देश के 56 में से 33 चीनी मिलें थीं, जो राज्य दूसरी पंचवर्षीय योजना तक 27 प्रतिशत चीनी देता था, वह उद्योग-धंधे में कैसे पिछड़ता चला गया.?पर इसको संभालने की कोशिश अब भी नहीं हुई क्या लगता है अब कुछ हो सकता है या ये इसी तरह जारी रहेगा ?

29/11/2025

सिवान में बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर

28/11/2025

सिवान पहुंचीं बॉलीवुड हीरोइन #करिश्मा_कपूर ये क्या बोल दी की लोग हो गएँ दीवाने फिर क्या हुआ ?

इस चुनाव में जिसको जो मिलना था वो मिला लेकिन सिवान को एक शानदार युवा नेता मिला जिसने कई  दशक के बाद अपने परिवार के राजनी...
27/11/2025

इस चुनाव में जिसको जो मिलना था वो मिला लेकिन सिवान को एक शानदार युवा नेता मिला जिसने कई दशक के बाद अपने परिवार के राजनीतिक रौनक को लौटाने में कामयाब हुआ जिनके स्वभाव शालीनता और अंदाज लोगों को खूब भाया जिनकी इस चुनाव में खूब चर्चा भी हुई वो हैं जनाब अनवारुल हक़ साहब जिनमे एक कुशल और ऊर्जावान नेता की ख़ास झलक दिखती है जो बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बनाने में क़ामयाब हुए और उम्मीद है आगे भी होंगे जो अभी से ही दिख रहा है मेरी शुभ कामना है आप आगे बढे 🎉

27/11/2025

क्या #मिडिया अब #ओसामा_शहाब को बना रही है निशाना ?

Address

Siwan

Telephone

+919122563105

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yes24News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yes24News:

Share