Jitu Yadav Son Of Barharia

Jitu Yadav Son Of Barharia विरासत से तय नही होंगे सियासत के फैसले । ये तो उड़ान तय करेगी की आसमान किसका है।।

*नवलपुरपंचायत*वार्ड न. 16 इनायत छपरा एवं कन्हौली के समस्त ग्रामीण जनता को मेरे तरफ से बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2...
02/02/2025

*नवलपुरपंचायत*
वार्ड न. 16 इनायत छपरा एवं कन्हौली के समस्त ग्रामीण जनता को मेरे तरफ से बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,आओ मिलकर मनाएं बसंत...
15/02/2024

मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार।

12/02/2024

बिहार सरकार ।। रोजगार निति ।। 2024 ।।

03/02/2024

माननीय प्रधान मंत्री जी एवं मुख्य मंत्री जी।

गरीब और लाचार छात्र का सवाल l

आप कहते हैं की गरीबो का उत्थान कर रहे हैं ।
एक बात बताइये गरीब का लड़का अपना जमीन बेच कर पढाई मे लगा देता है की पढाई करने के बाद हमे नौकरी मिलेगी । लेकिन नौकरी तो सिर्फ अमीरो के बच्चो को ही मिलती है । क्यों की कोई भी, vacancy निकलती है तो परीक्षा में पास करने के लिए पहले ही सीट को बुक कर लिया जाता है । फिर 8 से 10 लाख मे नौकरी बिक जाती है । और ये बात आप भी जानते हैं और आपके सरकार मे बैठे अधिकारी भी । और हम गरीबो को सिर्फ वोट देने के लिए प्रयोग किये जाते हैं । नौकरी तो सिर्फ पैसों वालों की ही मिलती है ।
गरीब तो अपना सब कुछ पढाई लिखाई मे ही बेच देता है । तो फिर नौकरी के लिए 8 से 10 लाख कहाँ से देगा । इस तरह से गरीबो को नौकरी कहाँ से मिलेगी । और गरीबो का उत्थान कंहा से होगी । आपकी सारी घोषणा झूठीं साबित हो रही है ।

अतः श्रीमान से से हाथ जोड़ के विनम्र निवेदन है कि इसका समाधान किया जाय ताकि गरीबो का उत्थान हो सके ।

प्रेषक :- गरीब और लाचार छात्र

धन्यवाद🙏

कहा जाता है कि कभी-कभी मां सरस्वती इंसान के जुबान पर विराजमान होती हैं।जब मनीष कश्यप बोले थे की अगर हम जेल गये तो याद रख...
27/01/2024

कहा जाता है कि कभी-कभी मां सरस्वती इंसान के जुबान पर विराजमान होती हैं।जब मनीष कश्यप बोले थे की अगर हम जेल गये तो याद रखियेगा तेजस्वी यादव आने के 180 दिन के भीतर आपकी सरकार गिरा देंगे अब देखिये 🤣 इस वक्त से कुछ घंटा पहले तक तेजस्वी यादव के एक इशारे पर बिहार के अधिकारी और डीएम तथा एसपी कुर्सी उठाकर इधर से उधर रख देते थे लेकिन अचानक सब कुछ पलट गया। कुर्सी तेजस्वी यादव की जा रही है लेकिन चर्चा मनीष कश्यप की हो रही है क्योंकि इस आदमी ने चैलेंज किया था कि जिस दिन बाहर आएंगे उसके बाद 180 दिन के भीतर सरकार गिर जाएगी और 180 दिन तो छोड़िए 80 दिन भी पूरा नहीं हो पाया। शायद मनीष कश्यप के जुबान पर मां सरस्वती विराजमान थी, बाकी तमाशा देखिए।

Jitu Yadav Son Of Barharia

नवलपुर पंचायत का हर मजदूर किसान दुःखी है।। आखिर क्यों।। सुनिये इस पूरे वीडियो को।।
03/01/2024

नवलपुर पंचायत का हर मजदूर किसान दुःखी है।। आखिर क्यों।। सुनिये इस पूरे वीडियो को।।

नवलपुर पंचायत का दुःख।। आखिर कौन सुनेगा।। गरीब मजदूर कहाँ जाएं।। #2024 ...

03/01/2024

बिहार सरकार कब सुनेगी।। बिहार के मजदूरों का दर्द।।
Bihar sarkar kab sunegi।। Bihar ke majduron ka dard.।। 2024

Address

Barharia
Siwan
841232

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jitu Yadav Son Of Barharia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category