हुसैनगंज सिवान

हुसैनगंज सिवान Hussainganj is a Community development block and a town in district of Siwan,in Bihar state of India [email protected]

28/12/2025

हम बिहारी जिन्दा रहने को विकास समझते हैं.

एक नर्स ने बजाज फाइनेंस से छोटा सा लोन लिया था जिसकी वो EMI नहीं भर पाई जिसके बाद कंपनी ने उसके फोन का वॉलपेपर ही बदल दि...
16/12/2025

एक नर्स ने बजाज फाइनेंस से छोटा सा लोन लिया था जिसकी वो EMI नहीं भर पाई जिसके बाद कंपनी ने उसके फोन का वॉलपेपर ही बदल दिया जिसे वो चाहकर भी नहीं हटा पा रही थी और EMI नहीं देने पर फोन को लॉक करने की बात भी कही जा रही है।
ये सुना तो लगा कि ऐसा कैसे हो सकता है कोई कंपनी ये कैसे कर सकती है ये तो प्राइवेसी का हनन है।
फिर थोड़ा सर्च किया तो पता चला कि ऐसा होता है और यूट्यूब पर ही कई वीडियो हैं जिसमें इन्फ्लूएंसर बजाज फाइनेंस के वॉलपेपर हटाने के तरीके बता रहे हैं। मतलब अब इन लोन कंपनियों के पास आपके फोन का पूरा कंट्रोल है…

सिवान के टेढ़ीघाट में एसबीआई एटीम को काटकर पैसे की चोरी
16/12/2025

सिवान के टेढ़ीघाट में एसबीआई एटीम को काटकर पैसे की चोरी

बिहार के नवादा में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने गए मोहम्मद अतहर हुसैन की पीट–पीटकर हत्या कर दी गई !!कुछ युवकों ने पहले नाम पूछ...
13/12/2025

बिहार के नवादा में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने गए मोहम्मद अतहर हुसैन की पीट–पीटकर हत्या कर दी गई !!

कुछ युवकों ने पहले नाम पूछा, फिर पेंट उतारकर उसका धर्म जाना। फिर हाथ–पैर बांधकर पीटा, ईंट से उंगलियां तोड़ दी, नाखून उखाड़ डाले।

सोनू, रंजन, श्रीकुमार सहित 4 आरोपी गिरफ्तार हैं। FIR में सत्यनारायण, मंटू यादव, सतीश, सिकंदर यादव, रामस्वरूप यादव, विपुल कुमार, सचिन कुमार, सुगन यादव को भी नेम्ड किया गया है।

10/12/2025

विधायक जी...

वाक़िया 28 नवंबर की रात का बताया जा रहा है। एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर अपने दोस्त के साथ शादी में गया था। वहां कुछ लड़कों प...
01/12/2025

वाक़िया 28 नवंबर की रात का बताया जा रहा है। एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर अपने दोस्त के साथ शादी में गया था। वहां कुछ लड़कों पर इल्ज़ाम है कि वो लड़कियों को छेड़ रहे थे। बॉडीबिल्डर ने इस पर एतराज़ किया, बात बढ़ी, माहौल गरम हुआ। और फिर....

ख़बरों के मुताबिक़ जब वो शादी से वापस अपने घर लौट रहे थे तो रेलवे क्रॉसिंग के पास लगभग 15-20 लोगों के झुंड ने उनकी गाड़ी को रोककर उन्हें बुरी तरह पीटा। चोटें इतनी संगीन थीं कि उनकी जान चली गई। पुलिस FIR, पोस्टमॉर्टम और बाकी चीज़ों पर काम कर रही है, लेकिन मामला साफ तौर पर भीड़-हिंसा (mob violence) जैसा लग रहा है।

अब असल कहानी यहीं से शुरू होती है।

हमारे देश हिंदुस्तान में भीड़ की हिंसा कोई नई चीज़ नहीं है। पिछले कई सालों में समाज के एक बड़े हिस्से ने मॉब लिंचिंग को ऐसे देखा जैसे ये “नॉर्मल” हो। कुछ लोग तो चुप रहकर, कुछ खुलकर दोनों तरह से इसको एक तरह की मौन सहमती मिलती रही। और ये भी कड़वा सच है कि अक्सर इसकी ज़द में मुसलमान ही आते थे।

जब शिकार मुसलमान होता था तो बहुत से लोग या तो चुप रहते थे या कहते थे कि “ज़रूर कुछ किया होगा" "अरे ये तो मुसलमान था" चुप्पी ने इस जिन्न को बोतल से बाहर निकाल दिया। भीड़ की हिंसा को समाज की आंखों में मंजूरी मिल गई। जैसे ये कोई “क़ानूनन जुर्म” नहीं बल्कि बस एक रोज़मर्रा की बात हो।

लेकिन ये बात लोग भूल गए के भीड़ का कोई मज़हब नहीं होता और न ही कोई वफादारी। भीड़ का बस एक ही उसूल है जो हाथ लग जाए, वो ही शिकार।

जब तक उन्हें मुसलमान नज़र आ रहे थे, वो उसी तरफ भागते थे। लेकिन जब कहीं मुसलमान न मिला, तो अब वही भीड़ उसी समाज की तरफ लौटेगी जिसने इसकी चुप्पी से इस आग को हवा दी थी।

ये आग किसी का घर नहीं छोड़ती। जो लोग यह समझ रहे थे कि “ये सिर्फ़ मुसलमानों की दुश्मन है,” वो शायद भूल कर रहे हैं। जो आग दूसरे के घर में लगती है, एक दिन हवा उसको आपकी छत तक भी ले आती है।

आज भिवानी में जिस बेक़सूर मासूम नौजवान की जान गई वो इसका एक सबक है। जब समाज हिंसा को रोकने के बजाय उसे मौन सहमति देने लगता है तो फिर हिंसा एक दिन उसी समाज को शिकार बनाती है।

मैं ये बात पूरे एहतियात और ज़िम्मेदारी के साथ कह रहा हूँ भीड़ का ज़हर सिर्फ़ मज़हबी नहीं होता, ये पूरे मुल्क के अंदर फैलता है। अगर समुच्चा समाज इसके ख़िलाफ़ खड़ा नहीं होगा, तो ये सिलसिला रुकने वाला नहीं।
~

27/11/2025

जो भी मीडिया या.
लोग comment और post विधायक ओसामा शहाब के खिलाफ बे बुनियाद बोल रहे. सब पर मानहानि का केस होना चाहिए.

27/11/2025

अभी अंधभक्त जनसंघी सब के दिमाग में इतना ना जहर घोल दिया गया है कि रघुनाथपुर विधानसभा में अगर एक कुत्ता भी मर जाए तो सीधे,
विधायक ओसामा शहाब पर इल्ज़ाम लगा देंगे.

26/11/2025

हुसैनगंज सिवान, पंचायत खानपुर खैरांटी दखीन मुहल्ला
आप देख सकते हैं इस जर्जर रोड के बीचो बीच बने नाले की. पता नहीं किस Engineer ने सलाह दिया था कि बीच सड़क मे नाले बना दो तो अच्छा रहेगा.
हम ने जहां भी देखा पूरे पंचायत में, सब जगह सड़क के बीचो बीच में ही नाला बने हैं. और ये दुर्दशा हुआ है.
मैं जिस जगह मे इस Video की बात कर रहे, ये वर्तमान स्तिथि है हुसैनगंज दखिन मुहल्ला का.
यहा के जनप्रतिनिधि, मुखिया या वार्ड का अब तक इस पर कुछ एक्शन देखने को नहीं मिला.
खैर जैसे प्रतिनिधि वैसे हमारे जनता.

Sainullah Ansari Tunna
Bablu Ansari SK Babar Hena Shahab Harishankar Yadav - Office

वायु प्रदूषण से बेहोश हुए युवक को CPR देती दिल्ली पुलिस।
24/11/2025

वायु प्रदूषण से बेहोश हुए युवक को CPR देती दिल्ली पुलिस।

Address

Siwan
841237

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हुसैनगंज सिवान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हुसैनगंज सिवान:

Share