07/09/2025
गयाजी पितृपक्ष मेला में श्रद्धालुओं को 2500 बेड के टेंट सिटी में आवासन की सुविधा
- पर्यटन विभाग के द्वारा गया जी में विशेष टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है।
- मेला क्षेत्र में पर्यटक सूचना केंद्र तथा गाइडों की व्यवस्था की गई है।
- पटना के पुनपुन में पर्यटन सूचना केंद्र का निर्माण कराया गया है।
- पुनपुन में लेजर शो के माध्यम से बताई जाएगी पिंडदान और तर्पण की महिमा।
- बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के पितृपक्ष को लेकर विशेष पैकेज की लगातार हो रही है बुकिंग।
- 6 सितंबर से 21 सितंबर के मध्य आयोजित किया जा रहा है पितृपक्ष मेला
To know more about Pitripaksha, 2025 visit : tourism.bihar.gov.in/en/events/2025…