Aapan Baat

Aapan Baat , , , voice of and

Saran News:-छपरा के उमधा में ट्रक और बस में जबरदस्त टक्कर में लगभग 20 से अधिक लोग घायल.... यात्रियों को सदर अस्पताल भेजा...
30/06/2025

Saran News:-छपरा के उमधा में ट्रक और बस में जबरदस्त टक्कर में लगभग 20 से अधिक लोग घायल.... यात्रियों को सदर अस्पताल भेजा गया! यह बस रोहित मोहित सिवान से जनता बाजार टू छपरा जाती है। 20 से 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से 9 को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।

29/06/2025

रात में सूते के टाइम लाइट 💡 काटे वाला के
बियाह कट जाओ

बिहार के सासाराम जिले में मुहर्रम जुलूस निकालने के दौरान ताजिया 18000 बिजली के करंट की चपेट में आ गया. जिससे लगभग 10 लोग...
28/06/2025

बिहार के सासाराम जिले में मुहर्रम जुलूस निकालने के दौरान ताजिया 18000 बिजली के करंट की चपेट में आ गया. जिससे लगभग 10 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई.हजारों की संख्या में इस जुलूस में लोग शरीक थे. जब जुलूस निकल रहा था, तभी जुलूस 18000 लाइन से सट गया. जिससे 10 से 12 लोग करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए. वहीं, घटना में एक व्यक्ति की मौत हो

23/06/2025

बिहार में बनकर तैयार देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डोज केबल पुल.
गंगा पर बनने वाला यह पहला स्थायी पुल होगा जो राघोपुर को राजधानी पटना से जोड़ेगा। इसके बनने से बारिश में भी राघोपुर के लोग पटना समेत बिहार के कई शहरों में आ जा सकेंगे.

👉19 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 9.76 किलोमीटर का हिस्सा गंगा नदी पर बना एक्स्ट्रा डोज़्ड केबल स्टे ब्रिज है। इसकी चौड़ाई 32 मीटर है और इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के अनुरूप डिजाइन किया गया है। पुल निर्माण में एशियन डेवलपमेंट बैंक से 3,000 करोड़ रुपये के ऋण तथा राज्य सरकार द्वारा लगभग 2000 करोड़ का व्यय किया जा रहा है। सोमवार को कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन परियोजना के प्रथम चरण में NH 31 से राघोपुर का लोकार्पण किया जाएगा.

चुनाव से पहले नीतीश कुमार की घोषणाबिहार में पेंशन धारकों को राहतपेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रति माहजुलाई से मिलेगी ब...
21/06/2025

चुनाव से पहले नीतीश कुमार की घोषणा
बिहार में पेंशन धारकों को राहत
पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रति माह
जुलाई से मिलेगी बढ़ी हुई राशि
10 तारीख को सीधे खाते में आएगा राशि
1 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को मिलेगा फायदा

20/06/2025

मोदी जी सिवान के पावन भूमि पर जानता को संबोधित करते हुए

20/06/2025

मोदी जी सिवान के पावन भूमि पर

मोदी जी सिवान तो आ रहे है , लेकिन सिवान के लिए ला क्या रहे है?सीवान जिला और उसकी समस्याएं(एक विस्तृत हिंदी लेख)⸻सीवान जि...
20/06/2025

मोदी जी सिवान तो आ रहे है , लेकिन सिवान के लिए ला क्या रहे है?

सीवान जिला और उसकी समस्याएं
(एक विस्तृत हिंदी लेख)



सीवान जिला का परिचय:

सीवान बिहार राज्य का एक प्रमुख जिला है, जो अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जागरूकता के लिए प्रसिद्ध है। यह जिला मुख्य रूप से कृषि आधारित है, लेकिन यहां के अधिकतर लोग रोज़गार की तलाश में बाहर के शहरों और खाड़ी देशों में काम करने जाते हैं।



सीवान की प्रमुख समस्याएं:

1. रोज़गार की कमी:

सीवान में सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरियों की भारी कमी है। उद्योग धंधों की कमी के कारण युवाओं को बाहर पलायन करना पड़ता है। छोटे व्यापारों को बढ़ावा नहीं मिलने से बेरोज़गारी बढ़ रही है।

2. शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा:

ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल तो हैं, लेकिन उनमें योग्य शिक्षकों, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं और डिजिटल सुविधाओं की भारी कमी है। उच्च शिक्षा के लिए अच्छे कॉलेजों की भी बहुत कमी है।

3. स्वास्थ्य सुविधाओं की खराब स्थिति:

जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति खराब है। डॉक्टरों की कमी, मशीनों का अभाव और दवाइयों की अनुपलब्धता से आम लोगों को इलाज के लिए दूसरे ज़िलों या शहरों में जाना पड़ता है।

4. सड़कों और परिवहन की खराब स्थिति:

कई गांव आज भी पक्की सड़कों से नहीं जुड़े हैं। बरसात में रास्ते कीचड़ भरे हो जाते हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा सीमित है और रेलवे कनेक्टिविटी में भी सुधार की आवश्यकता है।

5. कृषि और सिंचाई की समस्या:

कृषि पर निर्भरता अधिक है लेकिन सिंचाई के साधन कम हैं। अधिकतर किसान वर्षा पर निर्भर हैं। उन्नत तकनीक और उपकरणों की जानकारी व पहुंच भी सीमित है।

6. बढ़ती आबादी और नागरिक सुविधाओं की कमी:

जिला मुख्यालय और कस्बों में आबादी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन साफ-सफाई, पीने का पानी, जल निकासी, सड़क-बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उतनी तेजी से नहीं बढ़ रही हैं।

7. भ्रष्टाचार और प्रशासनिक शिथिलता:

जिलास्तर के सरकारी दफ्तरों में कार्य समय पर नहीं होते। लोगों को अपने काम के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। डिजिटल सेवाएं भी केवल कागज़ों तक सीमित हैं।

8. नशा और अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति:

युवाओं में नशा करने की लत बढ़ रही है। शराब, गांजा और अन्य मादक पदार्थों की उपलब्धता अपराध को भी जन्म दे रही है। चोरी, झगड़े और छोटी-मोटी अपराधिक घटनाएं आम हो गई हैं।
हमें समस्या गिनवाने का शौक़ नहीं उनका समाधान चाहिए ।
#सिवान

बाबा महेंद्रनाथ धाम और वहाँ तक पहुचने का मार्ग,Department of Tourism, Government of Bihar के पेज पर आपको इस मनोहर मंदिर ...
19/06/2025

बाबा महेंद्रनाथ धाम और वहाँ तक पहुचने का मार्ग,
Department of Tourism, Government of Bihar के पेज पर आपको इस मनोहर मंदिर के दर्शन तो हो जाएँगे लेकिन यहाँ जिस सड़क के द्वारा पहुचना है उसे छुपाया जा रहा है। बाबा के दरबार में हर साल लाखो लोग पहुचते है सिर्फ़ सिवान छपरा ही नहीं बिहार के आस पास के राज्य से भी, मुझे नहीं लगता की सारण में इससे बड़ा कोई पर्यटक स्थल होगा, इन सब के बावजूद भी यहाँ की सड़क टूटी पड़ी है, पोखरा सूखा हुआ है, मंदिर के आस पास गंदगी है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। कभी कभार कुछ राजनीतिक दल के लोग फ़ोटो वीडियो बनवाने के लिए थिड़ा बहुत झाड़ू लगा भी लेते है। बाबा के नगरी से सैकड़ों लोगो की रोज़ी रोटी जुड़ी चलती है, अच्छा खासा चढ़ावा भी आता है इसके बादजूद ये दशा हो रखी है राज्य सरकार और मंदिर के समिति को इन सब चीजों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है|
Nitish Kumar Narendra Modi

Address

Siwan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapan Baat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapan Baat:

Share