Siwan Buzz

Siwan Buzz Social | Political | Games | Entertainment | Business |
सिवान देश , दुनिया की हर जानकारी

29/06/2025

सारा रिकॉर्ड टूट गया पटना का गांधी मैदान भर गया,
अपने अधिकार के लिए ऐसे ही लड़ना पड़ेगा,

भारत के लिए गर्व का पल 🇮🇳डांगेटी जाह्नवी आंध्र प्रदेश सेबनी NASA के IAS प्रोग्राम को पूरा करने वाली पहली भारतीय।वो 2029 ...
24/06/2025

भारत के लिए गर्व का पल 🇮🇳
डांगेटी जाह्नवी आंध्र प्रदेश से
बनी NASA के IAS प्रोग्राम को पूरा करने वाली पहली भारतीय।
वो 2029 में अंतरिक्ष यात्रा पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं

Siwan Buzz

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक और वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव को पार्टी का 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध च...
24/06/2025

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक और वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव को पार्टी का 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है।

23/06/2025

भतीजे से शादी करने वाली चाची बोली-प्यार की उम्र नहीं

🛑 जंग की भयानक कीमत! 🇮🇱💥🇮🇷हर दिन ₹17.32 अरब रुपये का खर्च… सिर्फ मिसाइलें रोकने के लिए! 😳इजरायल-ईरान संघर्ष इजरायल की अर...
20/06/2025

🛑 जंग की भयानक कीमत! 🇮🇱💥🇮🇷
हर दिन ₹17.32 अरब रुपये का खर्च… सिर्फ मिसाइलें रोकने के लिए! 😳
इजरायल-ईरान संघर्ष इजरायल की अर्थव्यवस्था पर बन रहा है बोझ।

जंग की इतनी बड़ी कीमत... ईरान से भिड़ंत में रोज हो रहे इजरायल के 17.32 अरब रुपये खर्च!

ईरान के साथ चल रहे संघर्ष में इजरायल को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक्सपर्ट बताते हैं कि सिर्फ ईरानी मिसाइलों को रोकने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे इंटरसेप्टर ही प्रतिदिन 200 मिलियन डॉलर यानी 17,32,41,30,000 रुपये तक की लागत में आ रहे हैं. ये इंटरसेप्टर इजरायल की मिसाइल डिफेंस सिस्टम का अहम हिस्सा हैं और हर हमले के जवाब में इसकी खपत सबसे ज्यादा है.

इनके अलावा, युद्ध में इस्तेमाल हो रही गोला-बारूद, लड़ाकू विमान और लॉजिस्टिक सपोर्ट सिस्टम भी खर्च को बढ़ा रहे हैं. इजरायली शहरों पर मिसाइल हमलों से बड़ा नुकसान हुआ है. मौके से आ रही तस्वीरों में देखा जा रहा है कि इजरायली शहरों में इमारतें किस तरह तबाह कर दी गई हैं. इजरायल में इसकी मरम्मत का आकलन किया जा रहा है. शुरुआती आकलन के मुताबिक, अब तक इमारतों की मरम्मत और पुनर्निर्माण में कम से कम 400 मिलियन डॉलर का खर्च आ सकता है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी खबरें हैं कि इजरायल के पास डिफेंसिव एरो इंटरसेप्टर की कमी हो रही है, जिससे यह चिंता बढ़ रही है कि अगर संघर्ष जल्द ही हल नहीं हुआ तो ईरान से आने वाली लॉन्ग रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों का मुकाबला करने की देश की क्षमता क्या होगी.

🔹 इंटरसेप्टर सिस्टम की भारी लागत
🔹 तबाह शहरों की मरम्मत में 400 मिलियन डॉलर का अनुमान
🔹 डिफेंसिव हथियारों की कमी से बढ़ी चिंता

क्या इतनी कीमत चुकाकर भी जंग का कोई समाधान है?
💬 आप क्या सोचते हैं? अपनी राय ज़रूर दें👇

#जंग_की_कीमत

20/06/2025

संजय कपूर के 13000 cr की संपति का मालिक कौन ?

🚨 चमत्कार या कुदरत का करिश्मा? 🙏🐄उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के टिकरी कस्बे में एक गाय ने दो मुंह और तीन आंखों वाले अद्भु...
20/06/2025

🚨 चमत्कार या कुदरत का करिश्मा? 🙏🐄

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के टिकरी कस्बे में एक गाय ने दो मुंह और तीन आंखों वाले अद्भुत बछड़े को जन्म दिया है! 😲
गाय के मालिक जाहिद जी, जो वर्षों से पशुपालन करते आ रहे हैं, खुद भी इस चमत्कार को देखकर दंग रह गए।

📍 दाबड़ा पट्टी, टिकरी कस्बा, बागपत
📅 गुरुवार सुबह का अनोखा जन्म

जैसे ही ये खबर फैली, इलाके में लोगों की भारी भीड़ इस बछड़े को देखने पहुंच गई।
💬 कुछ लोग इसे देवी-देवताओं का चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे कुदरत का खास संदेश।

🛐 क्या यह सिर्फ एक जैविक विचलन है या ईश्वरीय संकेत?
तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

👇 आप भी देखिए और अपनी राय दीजिए –
क्या यह कुदरत का करिश्मा है?

#गायका_चमत्कार

प्रधानमंत्री मोदी को देखने सिवान में पैसे पे बुलाए गए  उमड़ी भारी भीड़, लोगों में दिखा ज़बरदस्त उत्साह और देशभक्ति का जो...
20/06/2025

प्रधानमंत्री मोदी को देखने सिवान में पैसे पे बुलाए गए उमड़ी भारी भीड़, लोगों में दिखा ज़बरदस्त उत्साह और देशभक्ति का जोश

20/06/2025

💛 प्यार की कोई कीमत नहीं होती!
93 साल के बुज़ुर्ग दंपति ₹1120 लेकर पहुंचे सोने का मंगलसूत्र खरीदने…
लेकिन दुकानदार ने सिर्फ ₹20 में मंगलसूत्र देकर कहा - "ये मेरे आशीर्वाद की कीमत है!" 🙏

📍 ये दिल छू लेने वाला वीडियो छत्रपति संभाजीनगर से है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है!

🪙 इंसानियत जिंदा है, बस देखने वाली नज़र चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज सिवान दौरा, प्रशासन ने की पूरी तैयारी, सुरक्षा चाक-चौबंद, जनसभा को लेकर उत्साह चरम पर   ...
20/06/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज सिवान दौरा, प्रशासन ने की पूरी तैयारी, सुरक्षा चाक-चौबंद, जनसभा को लेकर उत्साह चरम पर

17/06/2025

🐔सीवान में मुर्गी मर्डर केस!😲📜

सीवान के टड़वा गांव में सामने आया है अजीबोगरीब मामला — मुर्गी की हत्या पर केस दर्ज!
महिला रिंकी देवी पहुंचीं थाने — एक हाथ में मरी हुई मुर्गी और दूसरे हाथ में आरोपियों की लिस्ट!
थानेदार भी सोच में पड़ गए... अब मुर्गी के लिए इंसाफ तो चाहिए ना!

क्या इंसाफ मिलेगा मुर्गी को?
क्या सुलझेगा ये अनोखा 'चिकन मर्डर मिस्ट्री'? 🕵️‍♂️🐣

👇 कमेंट करके बताएं —
अगर आपकी मुर्गी होती तो आप क्या करते?

゚viralfbreelsfypシ゚viral

गोपालगंज जिले के मीरगंज नगर के हरखौली निवासी  सनोज तिवारी की पुत्री यशवी तिवारी ने NEET परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंक ...
17/06/2025

गोपालगंज जिले के मीरगंज नगर के हरखौली निवासी सनोज तिवारी की पुत्री यशवी तिवारी ने NEET परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंक 25805 रैंक लाकर अपने परिवार और अपने जिले का नाम रौशन किया है।

Address

Siwan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Siwan Buzz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share