BTH भारत टाइम्स हिन्दुस्तान

  • Home
  • India
  • Siwani
  • BTH भारत टाइम्स हिन्दुस्तान

BTH भारत टाइम्स हिन्दुस्तान Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BTH भारत टाइम्स हिन्दुस्तान, Media/News Company, Bahal Bhiwani, Siwani.
(1)

BTH भारत टाइम्स हिन्दुस्तान social मिडिया Facebook नेटवर्क में आपका स्वागत है ऐड और प्रमोशन के लिए msg करे हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9813550073 👉👉📞📞7015326567 / 9306013851 अगर आपकी कोई समस्या तो हमें संपर्क करे

कैसी है सजावट बताएं कमेंट बॉक्स में
30/10/2025

कैसी है सजावट बताएं कमेंट बॉक्स में

28/10/2025
😭😭😭😭😭🫣🫣🫣🫣🤭🤭🤭🤭
26/10/2025

😭😭😭😭😭🫣🫣🫣🫣🤭🤭🤭🤭

🎙️ गैण्डावास न्यूज़ ब्रेकिंग 📰📍 स्थान: गैण्डावास गांव, जिला भिवानी🕒 समय: आज दोपहरगैण्डावास गांव में आज उस समय अफरा-तफरी ...
24/10/2025

🎙️ गैण्डावास न्यूज़ ब्रेकिंग 📰

📍 स्थान: गैण्डावास गांव, जिला भिवानी
🕒 समय: आज दोपहर

गैण्डावास गांव में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के मुख्य रास्ते पर लगा बिजली ट्रांसफार्मर अचानक धू-धू कर जलने लगा। आग लगते ही आसपास धुआं फैल गया और ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए।

गांव के लोगों ने तुरंत एसडीओ और बिजली विभाग को फोन पर सूचना दी, लेकिन बताया जा रहा है कि एसडीओ का फोन लगातार व्यस्त आता रहा। इस बीच ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए पास जाने से परहेज किया और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे।

राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी लोग सुरक्षित हैं।
फिलहाल ट्रांसफार्मर को बंद कर दिया गया है और बिजली विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

📢 गांव वालों की मांग है कि ट्रांसफार्मर की समय पर सर्विसिंग और जांच की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

👉 रिपोर्ट — गैण्डावास न्यूज़ टीम
📸 तस्वीरें — घटनास्थल से सीधी झलक

---

कुरुक्षेत्र में रिश्वत लेते SHO पकड़ा:₹3 लाख वसूल चुका, 50 हजार और मांग रहा था; परिवार को उठाने की दी थी धमकीहरियाणा के ...
23/10/2025

कुरुक्षेत्र में रिश्वत लेते SHO पकड़ा:₹3 लाख वसूल चुका, 50 हजार और मांग रहा था; परिवार को उठाने की दी थी धमकी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक SHO को 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा है। गुरुवार देर शाम ACB पंचकुला की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल टीम SHO को पकड़ कर अपने ब्यूरो दफ्तर ले गई है, जहां कागजी कार्रवाई हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, दो पार्टनर के बीच का विवाद चल रहा था। दोनों पार्टनर की लाडवा में बैटरी की फैक्ट्री थी। इसमें एक पार्टनर ने अपने दूसरे पार्टनर सागर निवासी सिल्वर सिटी कुरुक्षेत्र को पैसे के लेनदेन को लेकर समन करवाए थे। यह मामला कोर्ट में चल रहा है। आरोप है कि इस मामले में SHO ने सागर के परिवार को उठाने की धमकी दी थी।

ACB पंचकूला के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी एसएचओ को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट से उसकी कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी
5 लाख रुपए रिश्वत मांगे थे, 3.50 लाख में डील तय की शुरुआती जानकारी के अनुसार थाना शहर थानेसर के SHO विनय कुमार ने सिल्वर सिटी के रहने वाले सागर से पैसे के लेनदेन के मामले में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। आरोपी SHO सागर के परिवार को उठाने की धमकी दे रहा था। सागर खुद विदेश में गया हुआ है।

उसकी जगह सागर के साढू अनिल कुमार ने ACB को शिकायत दी थी। साढ़े 3 लाख रुपए में SHO के साथ बात की थी। 2 दिन पहले SHO ने 3 लाख रुपए वसूल कर लिए थे।

बकाया 50 रुपए देने के लिए बुलाया था पुलिस के मुताबिक, एसएचओ विनय कुमार को बकाया 50 हजार रुपए के लिए शिकायतकर्ता को सर्किट हाउस के पास बुलाया था। जैसे ही SHO ने पैसे लिए, ACB की टीम ने उसे दबोच लिया। टीम को देखते हुए एसएचओ घबरा गया। वह इधर- उधर की बातें करने लगा। मगर, एसीबी ने उसकी एक बात नहीं सुनी और रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया।

इसके टीम उसे अपने दफ्तर ले गई, जहां उससे मामले की पूछताछ जारी है।

ACB के टोल फ्री नंबर पर शिकायत गई थी ACB पंचकूला के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि उनके पास ACB हेड क्वार्टर पंचकूला पर टोल फ्री नंबर पर शिकायत गई थी कि थाना सिटी थानेसर के SHO एसआई विनय कुमार ने उससे सिविल के केस में 5 लाख रुपए मांगे थे। इसमें से साढ़े 3 लाख रुपए में बात तय हो गई थी। शिकायतकर्ता 3 लाख रुपए दे चुका था। आज 50 रुपए लेकर बुलाया था।

इस बेस पर उनकी टीम ने शिकायतकर्ता के साथ टीम तैयार करके विनय के पास भेज दिया। उनकी टीम ने SHO विनय को रेड हैंडिड पकड़ लिया। आरोपी से 50 हजार रुपए भी बरामद किए गए।
यहां जानिए शिकायतकर्ता ने एसीबी को क्या बताया...

साढ़ू से चल रहा केस, नेपाल में रह रहा अनिल कुमार ने बताया कि हमारी लाडवा में सागर पावर प्रोडेक्ट बैटरी बनानी की फैक्ट्री है। उनका एक वेंडर बिंदल मेलटिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ लेनदेन का सिविल केस चल रहा है। इस कंपनी उनकी फैक्ट्री में सामान आता था। इस केस में उसके साढू सागर सिंह का नाम था। उसका साढू सागर करीब 4 साल से नेपाल में रह रहा है और वहीं पर काम करता है। उस केस में पुलिस काे रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी, जिसमें पुलिस ने 18 अक्टूबर को रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी। इस रिपोर्ट के बाद जज ने 15 नवंबर की अगली डेट लगा दी और दूसरी पार्टी से जवाब मांगा। वहीं कोर्ट की ओर से पुलिस को कोई भी डायरेक्शन नहीं दी।

पत्नी और पिता को गिरफ्तार करने की दी थी धमकी अनिल कुमार ने बताया कि मामले में SHO ने सागर सिंह के नेपाल में होने की रिपोर्ट दी। इसी दाैरान 21 अक्टूबर को दूसरी पार्टी ने PO स्टाफ के साथ घर घेर लिया है। SHO विनय ने उससे बातचीत की और 5 लाख रुपए की मांग की। अगर 10 मिनट के अन्दर-अन्दर 5 लाख रुपए नहीं दिए तो सागर सिंह तो मौके पर नहीं है, मगर वे उसकी पत्नी और पिता को सागर को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लेंगे।

तब उनकी बड़ी मुश्किल से साढ़े 3 लाख रुपए में डील कर ली। 2 दिन पहले 3 लाख रुपए कैश नगद दे दिए थे।

लोहारू विधानसभा के विधायक श्री राजबीर सिंह फरटिया जी ने आज माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी को अपने सुपुत्र के ...
23/10/2025

लोहारू विधानसभा के विधायक श्री राजबीर सिंह फरटिया जी ने आज माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी को अपने सुपुत्र के विवाह का निमंत्रण सादर भेंट किया।

Address

Bahal Bhiwani
Siwani
127028

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BTH भारत टाइम्स हिन्दुस्तान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BTH भारत टाइम्स हिन्दुस्तान:

Share