Rambabu Patel Telsir पेज

Rambabu Patel Telsir पेज मेरा यूट्यूब चैनल Rambabu patel telsir हैं में कवि लेखक एक्टर गणित शिक्षक सिंगर हारमोनियम वादक
(4)

12/10/2025
12/10/2025
10/10/2025

डी स्केल खमाज थाट Rambabu Patel Telsir पेज
D pitch raag khamaj film song video

I've just reached 130K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. ...
09/10/2025

I've just reached 130K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

 #यूट्यूब पर  #लाइव शुरू होने  #वाला हैं
09/10/2025

#यूट्यूब पर #लाइव शुरू होने #वाला हैं

आप 60 दिन तक अभ्यास करें और प्रतिदिन उपस्थिति लगाए 61वें दिन आप हारमोनियम पर मन से फिल्म गीतों और भजनों को बजाए Harmonium tutorial...

पांच स्वर से उत्पन्न चार  #राग एक कहानी से शुरुआत करते हैं कई सालों पहले की बात है  #हिन्दुस्तानी नाम का एक गांव था वह द...
07/10/2025

पांच स्वर से उत्पन्न चार #राग
एक कहानी से शुरुआत करते हैं
कई सालों पहले की बात है #हिन्दुस्तानी नाम का एक गांव था वह दो बहुत गुणी औरतें रहती थी, एक का नाम था #कल्याण और एक का नाम #बिलावल
दोनों ही व्यापार करती थी बिलावल का धागों का व्यापार था और कल्याण गधों का व्यापार करती थी,उनकी मेहनत से हिंदुस्तानी गांव की कुलदेवी जो थी जिसका नाम था पंचस्वरा देवी, उसने उन दोनों को आशीर्वाद दिया कि वो दोनों जल्द ही सुंदर कन्याओं को जन्म देगी, कुछ समय बाद बिलावल और कल्याण दोनों ने जुड़ाव बच्चियों को जन्म दिया
कल्याण की बेटियों का नाम था #भूपाली और #शुद्धकल्याण
और वही बिलावल की बेटियों का नाम था #देसकार और #पहाड़ी
मजे की बात ये थी कि चारों बच्चियां रंग रूप में बिल्कुल एक समान थी बिल्कुल एक जैसी दिखती थी पर जैसे जैसे वो बड़ी हुई उनके स्वभाव उनकी पसंद नापसंद एक दूसरे से अलग होने लगे
अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे इस कहानी में मैं चार लड़कियों की नहीं चार रागों की बात कर रहा हूं
जी हां दोस्तों हिन्दुस्तानी संगीत में ऐसे कई राग हैं जो शक्ल से मिलते-जुलते हैं यानी उनके स्वर समान हैं उनका स्केल एक जैसा हैं
तो आज की पोस्ट में हम जानेंगे भोपाली, शुद्ध कल्याण, देशकार और पहाड़ी रागों में एक जैसे स्वर होते हुए भी ये अलग कैसे हैं
सबसे पहले बात करते हैं इनके स्केल की, कहानी में हम ने देखा था कि ये चार लड़कियां पंच स्वरा देवी के वरदान से जन्मी थी
पंच स्वरा यानी पांच स्वर इन चारों में पांच स्वर लगते हैं
वो कौन से हैं
सा रे ग प ध (सां)
इसमें से सा और प अचल स्वर हैं और रे,ग,ध अपने तीव्र स्वरूप में लगते हैं जिन्हें हम शुद्ध स्वर के रूप में समझते हैं
राग भूपाली और राग देसकार एक दूसरे से बहुत ही मिलते जुलते हैं लगभग एक जैसे हैं इनमें अंतर करना थोड़ा मुश्किल है
सबसे पहले राग भूपाली के बारे में जानते हैं
इसे राग भूप (राजा) या राग भूप कल्याण भी कहते हैं अक्सर कहते हैं कि भूपाली के स्वभाव में एक गंभीरता और ठहराव होता हैं इत्मीनान से इसे गाया जाता है उसकी उर्जा बहुत ही सकारात्मक और सौम्य होती हैं
ये एक ऐसा राग हैं जो हमारे तीन सप्तक हैं ( मंद्र सप्तक, मध्य सप्तक, और तार सप्तक)
राग भूपाली मंंद्र सप्तक और मध्य सप्तक में बहुत ज्यादा खिलता है लेकिन ये सप्तक के ऊपरी हिस्से यानी तार सप्तक में भी ये जाता हैं
इसका चलन ऐसा हैं
सा ध़ S ,ध़ S सा,सा S रे S S ग ,ग रे S प ग,ग धप,गरे,गरे,ध़ ध़ सा
जहां भूप का स्वभाव धीर गंभीर है वही राग देसकार एक चंचल प्रकृति का एक उर्जावान राग हैं ये राग सप्तक के ऊपरी हिस्से में शुरू होता हैं और वहीं गाया जाता है वहीं खिलता है
राग देसकार का चलन
सां ध ध प,गपधप,पग,रेसा गपध,सांध प,धग प,गप ध ध , सां
कहानी के हिसाब से भूपाली कल्याण की बेटी हैं और देसकार बिलावल की बेटी हैं
कल्याण गधों का व्यापार करती थी,ग धा यानी ग और ध स्वर की संगति
कल्याण थाट के रागों की विशेषता होती है कि उसमें ग और ध की संगति पाई जाती हैं
गSsssध ,प Sग,गपरे प,गध प,पग
वहीं देसकार बिलावल की बेटी हैं जिनका धागों का व्यापार हैं,धागा यानी ध और ग स्वर की संगति
ध और ग की संगति बिलावल थाट के रागों में पाई जाती हैं इसलिए ये देसकार में भी दिखाई देगी
प ,धग गपधग,प धग,
ये थी भूप और देशकार की कहानी
अब जानते हैं शुद्ध कल्याण के बारे में
हमने कहानी में देखा शुद्ध कल्याण, कल्याण की बेटी हैं
शुद्ध कल्याण थाट कल्याण का राग हैं ये राग भी भूप की तरह सप्तक के निचले हिस्से यानी मंद्र सप्तक में और मध्य भाग में शुरू होता हैं पर ये भी ऊपरी भाग में भी जाता हैं यानी ये तीनों सप्तक में गाया जाता हैं
शुद्ध कल्याण का स्वभाव भी कुछ कुछ भूप जैसा हैं
लेकिन इस राग में मींड का प्रयोग बहुत होता हैं
शुद्ध कल्याण का चलन इस प्रकार हैं
सा रे ग प SS ग,सारेग प SSग,प S रे ,गप ध Sध S सां, सां SSध,प SSग,प SSरे ,रेSSसा
मींड प्रधान राग हैं
चौथा राग पहाड़ी
इस राग का स्वभाव बहुत ही साफ सुथरा हैं फ्रेशनेस महसूस कराता है लिबरल हैं यानी इसमें पांच स्वर के अतिरिक्त अन्य स्वर भी इस्तेमाल किये जा सकते हैं
ध्यान दीजिए
पहाड़ी राग में जो मंद्र सप्तक का प़ हैं वहां से शुरू होकर जो मध्य सप्तक का प हैं वहां तक उसकी चलन है
पहाड़ी का चलन
प़ध़सा,ध़सा प़ध़सा रे,सारेगरे ग,पग रेसारे,गरेसाध़,प़ध़सा ऩिध़प़,प़ध़सा,
इन सारी बातों को थोड़ा व्यावहारिक बनाते हैं और कुछ फिल्म गीतों का उदाहरण लेते हैं
लेकिन सामान्यतः कोई संगीतकार राग सोचकर गाना कंपोज नहीं करते हैं, इसलिए किसी एक राग का चलन उसमें आता ही नहीं है, सम्मिश्रण होता हैं रागों का
लेकिन फिर भी कुछ गाने आपको मिल जाएंगे जिनसे हम इन रागों की समझ बनाये
राग भूपाली या भूप के लिए
रूदाली फिल्म का गीत
दिल हुम हुम करें, घबराये, घन धम धम करें,गरजाये
सारेगरे गरे गप ,
इस गीत में राग भूपाली का भाव समझ आता हैं
नये गानों में फिल्म बाजीराव मस्तानी का गीत सुनिए
तुझे याद कर लिया हैं,आयत की तरह Sss
कायम तू हो गई हैं,कायम तू हो गई है, रिवायत की तरह SS
इन दोनों फिल्म गीत में सुकून, इत्मीनान राग भूप का हैं
राग देसकार की बात करें तो बाजीराव मस्तानी का ही फिल्म गीत
अलबेला साजन आओ री,मोरा अतिमन सुख पायो री
एक पुराना गीत
पंख होते तो उड़ आती रे, रसिया ओ जालिमा
जब ऊंचे सप्तक में उर्जा से भरे स्वर लगते हैं तो देसकार
अब तीसरे राग
राग शुद्ध कल्याण की बात करें तो
रसिक बलमा,हाय,दिल क्यों लगाया
देखिए सुनिए इस गीत को मींड का जबरदस्त प्रयोग
एक गीत और
चांद फिर निकला,मगर तुम ना आए
अंतिम और चौथा राग पहाड़ी
पहाड़ी में आपको कभी फिल्म गीत मिल जायेंगे
प़ध़सा,प़ध़सारेग,
इस तरह का भाव इन फिल्म गीत में समझिए
चौदहवीं का चांद हो,या, अफताब हो,
प़ध़सा,ध़सासा,सारेरेग इसी प्रकार
करवटें बदलते रहे,सारी रात हम
प़ध़सा यहां भी इसी प्रकार की शुरुआत हैं
एक ओर गीत
कोरा कागज था ये मन मेरा,लिख
प़ध़सा
इन तीनों गानों में राग पहाड़ी का मूल स्ट्रेक्चर प़ध़सा दिखाई दे रहा है
अगर आपको अच्छा लगा हो तो कृपया एक लाइक, एक कमेंट और कृपया शेयर जरुर करें
धन्यवाद
आपका रामबाबू पटेल
इसी प्रकार की पोस्ट पढ़ने के लिए फालो करें
Rambabu Patel Telsir पेज

#ऋषिपंचमी

07/10/2025

#बांसुरी #पर #एक #प्रयास #राग #भैरवी
Rambabu Patel Telsir पेज

06/10/2025

यूट्यूब लाइव प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से, देखकर अभ्यास करने से निश्चित रूप से 🎹 स्वर ज्ञान तो हो गया होगा ?
Rambabu Patel Telsir पेज

 #हारमोनियम  #सीखें  #क्रमशः
02/10/2025

#हारमोनियम #सीखें #क्रमशः

आप 60 दिन तक अभ्यास करें और प्रतिदिन उपस्थिति लगाए 61वें दिन आप हारमोनियम पर मन से फिल्म गीतों और भजनों को बजाए Harmonium tutorial...

Address

Sohagpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rambabu Patel Telsir पेज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category