
07/07/2025
सोजत रोड़ की 32 पुलिया सुकड़ी नदी में लगाए नदी के जलस्तर को मापने के गेज। प्रशासन ने नदी के दोनों किनारों पर ये गेज लगाए है जबकि पहले ऐसा गेज नदी के बीचों बीच हुआ करता था। इस बार ऐसा गेज नदी के बीच में नहीं लगाने का कारण समझ में नहीं आया। क्या इन दोनों गेज की सहायता से नदी का जलस्तर/खतरे के अनुमान को माप लिया जाएगा? जबकि लोगों का कहना है कि जहां ये गेज लगाए गए है वहां नदी का पानी आता नहीं और अगर पानी आ भी जाए तो ये बहुत कम।