Himshakti Samachar

Himshakti Samachar Always do good, and you’ll see the good, not just in things around you, but also in everyone and y

21/08/2025

सोलन में आरटीओ का सख्त अभियान: ओवरलोडिंग और परमिट उल्लंघन पर 20 चालान

21/08/2025

आयकर विभाग ने सोलन में किया जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन

शहर में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए सोलन पुलिस का नया प्लान, लोगों से की जा रही शामती बाईपास का इस्तेमाल करने की ...
21/08/2025

शहर में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए सोलन पुलिस का नया प्लान, लोगों से की जा रही शामती बाईपास का इस्तेमाल करने की अपील*

*लोगों का भी सोलन पुलिस को मिल रहा सहयोग*

सोलन शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है सबसे बड़ा कारण है लोगों को उचित पार्किंग सुविधा न मिल पाना लेकिन इन सबके बीच सोलन पुलिस ने शहर में ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए नए सिरे से कार्य करना शुरू कर दिया है।

इसके लिए सोलन पुलिस ने आंजी और राजगढ़ बिफिरकेशन पर 2-2 पुलिस जवानों की तैनाती की है ताकि जो लोग सोलन से राजगढ़ या फिर राजगढ़ से कुम्हारहट्टी, शिमला या चंडीगढ़ जाना चाहते है तो वे शामती बाईपास का प्रयोग करे। इससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि शहर में ट्रैफिक सुचारू रूप से चले इसके लिए सोलन पुलिस लगातार कार्य कर रही है इसके लिए शामती बाइपास से अधिकतर ट्रैफिक चलाया जाए ताकि लोग बाजार में ट्रैफिक जाम में न फंसे इसके लिए आंजी और राजगढ़ बिफरकेशन पर 2-2 पुलिस जवानों की तैनाती की गई जो लोगों से शामती बाईपास का प्रयोग करने का आग्रह कर रहे।

उन्होंने बताया कि इसमें लोगों का साथ भी सोलन पुलिस को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक शिफ्ट में 4 पुलिस जवान यहां पर ड्यूटी पर तैनात है।उन्होंने कहा कि सुबह शाम जब शहर में ट्रैफिक ज्यादा रहता है तो ऐसे में पुलिस इन दो जगहों पर लोगों से शामती बाईपास का इस्तेमाल करने का आग्रह कर रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी।

21/08/2025

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सरिया फैक्टरी में ब्लास्ट
इकाई में कार्यरत कामगार की आग की चपेट में आने के बाद मौत, एक अन्य गम्भीर घायल

21/08/2025

कालाअंब में सरिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौ..त, दूसरा घा.य.ल

21/08/2025

NHAI की बड़ी लापरवाही
बिना सोचे समझे मोड़ पर दिए गए यू टर्न से बना खतरा
क्या इसमें है किसी का फायदा या कुछ और


21/08/2025

“सोलन से उठी गूंज – जब विधायकों की गरीबी के लिए कटोरे में भरेंगे सहयोग”

20/08/2025

सुंदरनगर में बड़ा खुलासा – डाक पार्सल की आड़ में भैंसों की तस्करी, भरा ट्रक स्थानीय लोगों ने दबोचा।।

20/08/2025

कुम्हारहट्टी फ्लाईओवर पर पलटा सीमेंट मिक्सर ट्रक, कालका-शिमला हाईवे पर हुआ हादसा

20/08/2025

सोलन में गहराया पानी का संकट,
लोगो को झेलने पड़ रही परेशानी।।

बिलासपुर के एक व्यक्ति कपिल कांत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने दो ट्रकों को ठेके पर लेकर उन्हें ब...
20/08/2025

बिलासपुर के एक व्यक्ति कपिल कांत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने दो ट्रकों को ठेके पर लेकर उन्हें बेच दिया और उनके मालिक को टोकन किराया और किस्तें नहीं दीं। कपिल कांत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

जानकारी के अनुसार 24-07-2025 को बागा निवासी रमा देवी ने पुलिस थाना बागा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इनके नाम दो गाड़िया बागा सीमेन्ट पलांट बागा में चलती है। उक्त दोनो गाडियो को इन्होंने अपनी खराब परिस्थिति के चलते दिनांक 01-09-2023 को कपिल कान्त जो बिलासपुर क्षेत्र का रहने वाला है 6 वर्षों के लिये देखरेख हेतू दी थी। जिसके बदले उसने इन्हें गाडियों का टोकन किराया व किस्त के अन्य पैसे देने का अश्वासन दिया था परन्तु अब काफी महीनों से कपिल इन्हें न तो टोकन का किराया दे रहा है व न ही श्रीराम फाईनैस की किस्तें दे रहा है।

कुछ दिनों पहले इसे पता चला कि उसने दोनों गाड़ियाँ कहीं गायब कर दी है और न ही वह इनका फोन उठा रहा है तथा न ही वह श्रीराम फाइनेंस की किस्तें दे रहा है I इन्हें कुछ दिन पहले स्वारघाट से गाड़ी चोरी होने की सूचना मिली जिस पर इन्होंने वहां से पता किया तो पता चला कि कपिल कान्त ने जहां से चोरी होने की सूचना दी थी वहां पर गाडी खडी न थी जो कपिल कांन्त ने इनकी दोनो गाड़ियों को गायब करके इनसे धोखाधड़ी की है। जिस पर पुलिस थाना बागा में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त मामले की जांच के दौरान दोनों ट्रकों के सम्बन्ध में कम्पनी सोसाईटी से रिकार्ड हासिल किया गया जिसका विश्लेषण करने पर पाया गया कि उक्त दोनों ट्रक रमा देवी के नाम है तथा उक्त दोनों ट्रकों का माल भाडा मांगल लैंड लूजर सोसाईटी के खाते में जाना पाया गया।

इसके अतिरिक्त आरोपित व्यक्ति कपिल कांत द्वारा ट्रक चोरी होने बारा लिखाई गई रिपोर्ट के बारा में स्वारघाट थाना से पता किया गया तो वह भी संदिग्ध पाई जा रही है I

उक्त मामले की जाँच के दौरान उक्त मामलें में संलिप्त आरोपी कपिल कांन्त पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी गांव गुरोड डा०खा० सलिधा तह० सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर हि०प्र० उम्र 35 वर्ष को अन्वेषण में शामिल करके गहनता से पूछताछ की गई तथा उसे पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफतार किया गया है।

जांच के दौरान पाया गया कि वर्ष 2023 में आरोपी व शिकायतकर्ता तथा शिकायतकर्ता के पति के बीच में दोनों ट्रकों को ठेके पर चलाने की बात हुई थी जिस सन्दर्भ में आरोपी ने शिकायतकर्ता के साथ शपथ पत्र बनवाये थे। उपरोक्त गाडियों के बदले आरोपी कमल कान्त को शिकायतकर्ता को 15000/-रू0 प्रति माह देने थे परन्तु आरोपी ने शिकायतकर्ता को न बतलाकर उक्त गाड़ियों में से एक ट्रक ट्राला खनुरी क्षेत्र में किसी कबाडी को बेच दिया था दुसरे ट्रक के बारा में आरोपी वर्ष 2024 में चोरी होना बतला रहा है जिसकी रिपोर्ट उसने स्वारघाट पुलिस थाना में दर्ज करनी बतला रहा है के बारे में तस्दीक की जा रही है।

गिरफतार आरोपी 4 दिन की पुलिस हिरासत में चल रहा है ।मामले में जांच जारी है ।

Address

#2, Sheel Complex, Old Court Road
Solan
173212

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himshakti Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himshakti Samachar:

Share