HIM news

HIM news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from HIM news, Media/News Company, Solan.

एम्स के 45 सुपर स्पेशलिस्ट आज से देंगे टेलीमेडिसिन सेवाएं
22/05/2021

एम्स के 45 सुपर स्पेशलिस्ट आज से देंगे टेलीमेडिसिन सेवाएं

https://youtu.be/ZDXiC77BRXo
19/02/2021

https://youtu.be/ZDXiC77BRXo

सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती 01 से 12 मार्च तकभारतीय थल सेना में सोलन, शिमला, सिरमौर तथा किन्नौर जिला के युवाआंे के ल....

20/12/2020

Khabar fatafat headlines

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड भाग-दो की 14 दिसंबर को होने वाली साइंस विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब यह प...
09/12/2020

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड भाग-दो की 14 दिसंबर को होने वाली साइंस विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा 14 दिसंबर के बजाय 18 दिसंबर को प्रदेश भर में सुबह 10 से एक बजे तक होगी। बोर्ड प्रबंधन ने बदलाव 14 दिसंबर को ली जाने वाली जेबीटी की अध्यापक पात्रता परीक्षा और साइंस विषय की परीक्षा को एक साथ आने के बाद किया है। प्रदेश के नंबर वन अखबार अमर उजाला ने इस मामले को प्रमुखता के साथ उठाया था। इसके बाद शिक्षा बोर्ड ने तिथि में बदलाव किया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में टेट की तिथियां घोषित की हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों के रखरखाव और उनके इलाज को लेकर विवादों में रहे हिमाचल के नेरचौक कोविड अस्पताल प्रबंधन ने दो हेल्प...
09/12/2020

कोरोना संक्रमित मरीजों के रखरखाव और उनके इलाज को लेकर विवादों में रहे हिमाचल के नेरचौक कोविड अस्पताल प्रबंधन ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन पर तय समय में परिजन रोगियों से बात कर सकेंगे। इसके अलावा रोगी की जानकारी या परेशानी भी अस्पताल प्रबंधन से साझा कर सकेंगे। चिकित्सकों से संक्रमित के स्वास्थ्य का हाल भी परिजन जान सकेंगे। इन नंबरों ने बुधवार से काम करना शुरू कर दिया है

हिमाचल  प्रदेश में प्रस्तावित पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने के लिए 20 हजार अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। र...
09/12/2020

हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने के लिए 20 हजार अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। राज्य चुनाव आयोग ने पिछले पंचायत चुनाव में पचास हजार कर्मचारियों की ड्यूटी नवंबर में लगा दी गई थी। आयोग के अधिकारियों के मुताबिक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में पिछली बार कुल 7500 पोलिंग पार्टियां चुनाव ड्यूटी पर भेजी गईं थीं। कुल 3615 चुनाव अधिकारी तैनात किए थे।

हिमाचल में बद्दी के काठा स्थित यश फैन एप्लाईंसिस (पंखा उद्योग) में भीषण अग्निकांड में एक महिला की जलकर मौत हो गई जबकि आग...
08/12/2020

हिमाचल में बद्दी के काठा स्थित यश फैन एप्लाईंसिस (पंखा उद्योग) में भीषण अग्निकांड में एक महिला की जलकर मौत हो गई जबकि आग में फंसे आधा दर्जन से ज्यादा कामगार लापता हैं। सोमवार सुबह 8:05 बजे भड़की आग देर रात 10 बजे के बाद भी धधकती रही। उद्योग के भीतर लोहे की मशीनरी सहित तमाम तैयार और कच्चा माल राख हो गया है। ऐसे में आग में फंसे कामगारों का जिंदा होना नामुमकिन माना जा रहा है

हिमाचल के बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर बद्दी बस स्टैंड के समीप एक टिपर के नीचे आने से माजरू गांव के दादी-पोते की मौत हो गई। टि...
08/12/2020

हिमाचल के बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर बद्दी बस स्टैंड के समीप एक टिपर के नीचे आने से माजरू गांव के दादी-पोते की मौत हो गई। टिपर का टायर दोनों के सिर के ऊपर से गुजर गया। आरोपी चालक मौके से फरार है। पुलिस ने नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। दोपहर बाद दोनों का जस्सू खड्ड में अंतिम संस्कार किया गया

किसानों की ओर से मंगलवार को भारत बंद का एलान किए जाने का असर हिमाचल में भी देखने को मिलेगा। किसान के समर्थन में बद्दी, ठ...
08/12/2020

किसानों की ओर से मंगलवार को भारत बंद का एलान किए जाने का असर हिमाचल में भी देखने को मिलेगा। किसान के समर्थन में बद्दी, ठियोग में चक्का जाम और प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन होंगे जबकि पावंटा में बाजार बंद रहेगा। बसों को नुकसान न पहुंचे इसके चलते परिवहन निगम ने धर्मशाला, कांगड़ा, ऊना से चंडीगढ़ के लिए बसें न भेजने का फैसला लिया है। शिमला से चंडीगढ़ के लिए 7 बसे जाएगी। स्थिति खराब होती है तो यह चंडीगढ़ न जाकर परवाणू से वापस आएगी। प्रदेश में लोकल और लांगरूट में निगम की बसें चलती रहेगी।

प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 708 नए मामले आए हैं। कांगड़ा 171, शिमला 116, मंडी 156, सोलन 40, बिलासपुर 32, चंबा 4...
08/12/2020

प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 708 नए मामले आए हैं। कांगड़ा 171, शिमला 116, मंडी 156, सोलन 40, बिलासपुर 32, चंबा 45, ऊना 37, हमीरपुर 39, किन्नौर 19, कुल्लू 26, लाहौल-स्पीति 20 और सिरमौर में 7 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 45697 पहुंच गया है। 7895 सक्रिय मामले हैं। 37029 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 729 की मौत हो चुकी है।

निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली को रोकने के लिए आखिरकार हिमाचल सरकार तैयार हो गई है। मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशालय मे...
08/12/2020

निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली को रोकने के लिए आखिरकार हिमाचल सरकार तैयार हो गई है। मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशालय में दोपहर ढाई बजे राजधानी शिमला में स्थित निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों, हेडमास्टरों और अध्यक्षों को बुलाया गया है। बैठक में लॉकडाउन के दौरान की फीस वसूली को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल फीस मामले को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है।

04/12/2020

04 Dec 2020

Address

Solan

Telephone

+919882662860

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HIM news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HIM news:

Share