13/01/2023
चौपाल: चौपाल की एक बेटी ने अपनी कामयाबी से आसमां छू लिया है। उपमण्डल की झीना निवासी कृति मेहता ने दिन रात मेहनत, लग्न तथा बुजुर्गों के आशीर्वाद से आज वो मुकाम हासिल किया है, जिसकी पहाड़ी क्षेत्रों में कल्पना करना भी एक पहाड़ के जैसे कठिन है। जानकारी के अनुसार कृति मेहता का 45 दिन के प्रशिक्षण के बाद कतर एयरवेज दोहा में बतौर एयरहोस्टेस चयन हुआ है। कोरोना काल के दौरान कृति मेहता गो एयरवेज इंडिया में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी है। कृति मेहता की माता और ग्राम पंचायत झीना की प्रधान यशवंती मेहता ने बताया कि कृति पहले से ही पढ़ाई में काफी अव्वल रही है। डीएवी सेंचरी पब्लिक स्कूल चौपाल से 10 वीं तक कि पढ़ाई की, उसके बाद शिमला के पोर्टमोर स्कूल से 12 वीं की पढ़ाई करने के बाद चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस का प्रशिक्षण प्राप्त करने के 9 माह बाद ही गो इंडिया एयरवेज़ में अपनी सेवाएं आरंभ कर दी थी। अब बेटी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की है। बेटी की इस उपलब्धि से जहां झीना वासियों में खुशी की लहर है वहीं पिता दुर्गा मेहता को भी अपनी बेटी पर नाज है। कृति मेहता और उसके परिजन आज उन परिवारों के लिए एक उदाहरण है, जो बेटियों को समाज की जंजीरों में जकड़कर घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं देती। कृति की सफलता से एक बात साफ है कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं है, बशर्ते उनके करियर की दशा और दिशा सही हो।