Balaji Dream motors

Balaji Dream motors न्यूज, मन्दिरों की रोचक बात, और आम जनता की आवाज़

06/10/2025

📰 दाड़लाघाट में सीएम की रैली में हंगामा — एबीवीपी से जुड़ी छात्राओं पर मामला दर्ज

दाड़लाघाट में मुख्यमंत्री की रैली के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब कुछ छात्राओं ने खाना न मिलने की शिकायत पर नारेबाज़ी शुरू कर दी।
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन मामला तूल पकड़ गया।

पुलिस ने अब उन छात्राओं पर मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि ये छात्राएं एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) से जुड़ी हुई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इन छात्राओं को कार्यक्रम में औपचारिक रूप से आमंत्रित नहीं किया गया था, बावजूद इसके वे रैली स्थल पर पहुंचीं और भोजन की अव्यवस्था को लेकर विरोध जताया।

घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, जबकि प्रशासन ने जांच शुरू करने की बात कही है।

📍रिपोर्ट — न्यूज़ 11

🌺 गर्व का क्षण 🌺माननीय श्री राजेंद्र ठाकुर जी कोभाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति का सदस्यबनने पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभका...
05/10/2025

🌺 गर्व का क्षण 🌺
माननीय श्री राजेंद्र ठाकुर जी को
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति का सदस्य
बनने पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ!
🌟 आपका योगदान पार्टी व प्रदेश के लिए प्रेरणा बने!
📰 – न्यूज़ 11
#नवगांव #अर्की

दाडलामोड़ में रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन, दशहरे पर श्री राजेन्द्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिलअर्की, 2 अक्टूबर ...
02/10/2025

दाडलामोड़ में रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन, दशहरे पर श्री राजेन्द्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल

अर्की, 2 अक्टूबर 2025 — अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ के दाडलामोड़ गांव में युवा किसान क्लब दाडलामोड़ द्वारा रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया। दशहरे के पावन अवसर पर रामलीला के दसवें दिन रावण दहन कार्यक्रम के लिए एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य, विकास समिति अर्की के मुख्य संयोजक एवं क्षेत्र के लोकप्रिय नेता श्री राजेन्द्र ठाकुर जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ पंचायत समिति अर्की की अध्यक्षा श्रीमती सोमा कौंडल, पूर्व प्रधान श्री जीत राम ठाकुर, तथा पंचायत समिति सदस्य श्रीमती रक्षा ठाकुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

कार्यक्रम में श्री ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन हमारी समृद्ध परंपरा और धर्मिक मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम हैं। उन्होंने आयोजन समिति और स्थानीय युवाओं को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

रामलीला के मंचन के बाद रावण दहन किया गया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हुए। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण रहा और दर्शकों ने "जय श्री राम", "श्री राधे-राधे", "जय श्री कृष्ण" और "जय गंगा मैया" के उद्घोष से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।

युवा किसान क्लब, दारला मोड़, वर्ष 1977 से निरंतर रामलीला का आयोजन करता आ रहा है। यह केवल एक नाटक नहीं, बल्कि हमारी संस्क...
26/09/2025

युवा किसान क्लब, दारला मोड़, वर्ष 1977 से निरंतर रामलीला का आयोजन करता आ रहा है। यह केवल एक नाटक नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने का माध्यम है। इस क्लब के सभी सदस्यों की आपसी एकता और भाईचारा क़ाबिले-तारीफ़ है। सबसे बड़ी बात यह है कि इतने वर्षों से यह आयोजन पूरी तरह राजनीति से दूर रहकर, केवल समाज और संस्कृति की सेवा की भावना से किया जा रहा है। यही कारण है कि यह रामलीला आज भी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।” #नवगांव #अर्की News 11

 #नवगांव        #अर्की  अर्की के आने वाले विधायक, राजेंद्र ठाकुर, जनता के बीच – जोश और जुड़ाव का अनोखा पल!"मंच पर राजेंद...
26/09/2025

#नवगांव #अर्की अर्की के आने वाले विधायक, राजेंद्र ठाकुर, जनता के बीच – जोश और जुड़ाव का अनोखा पल!"
मंच पर राजेंद्र ठाकुर खड़े होकर जनता को संबोधित कर रहे हैं। उनके सामने बड़ी संख्या में लोग, खासकर महिलाएँ और बच्चे, ज़मीन पर बैठकर ध्यान से उनकी बातें सुन रहे हैं। माहौल में गंभीरता और उत्सुकता दोनों झलक रही हैं।" News 11

25/09/2025

#नवगांव 📸 यादों में कैद नवगाव दशहरा की 2021 की झलकियां

22/09/2025

🌸🙏
News 11 परिवार की ओर से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।
माँ दुर्गा की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए।

17/09/2025
16/09/2025

#नवगांव News 11

11/09/2025

👎 रोज़गार या शोषण?
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियाँ "युवाओं को रोज़गार तो दे रहे हैं"… पर
सच ये है ⬇️🛵 स्कूटर पर जीप जितना माल!💰 जेब में बस चिल्लर जैसी तनख़्वाह!⚠️ओवर लोड से हादसों का खतरा !❌ दुकानदारों का काम ठप!

🌟🌟🌟🌟🌟💥 अब दर्द को कहें अलविदा! 💥🩺 कमर दर्द | मोच | नस दबना | घुटनों का दर्द👉 हर प्रकार का घरेलू उपचार उपलब्ध🌿 प्राकृतिक ...
11/09/2025

🌟🌟🌟🌟🌟

💥 अब दर्द को कहें अलविदा! 💥

🩺 कमर दर्द | मोच | नस दबना | घुटनों का दर्द
👉 हर प्रकार का घरेलू उपचार उपलब्ध

🌿 प्राकृतिक और असरदार इलाज 🌿

📍 गांव प्लायड डुमहेर, अर्की
👤 संपर्क करें: मदन जी

11/09/2025

शिमला–मटौर फोरलाइन प्रोजेक्ट तेज़ी पर है।
काम से सफर आसान होगा लेकिन करीब 3000 लोगों की रोज़ी-रोटी प्रभावित।
चमकड़ी, मोड़ और दाड़लाघाट में ढाबे, पंचर व छोटी दुकानें संकट मे।

Address

Solan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Balaji Dream motors posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Balaji Dream motors:

Share