Pawan news

Pawan news जनता की सेवा

02/09/2025

Celebrating my 3rd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

असमंजस में शिक्षक! DC शिमला की अधिसूचना में सभी शिक्षण संस्थान बंद। जारी अधिसूचना में शिक्षकों का कोई उल्लेख नहीं।
26/08/2025

असमंजस में शिक्षक! DC शिमला की अधिसूचना में सभी शिक्षण संस्थान बंद। जारी अधिसूचना में शिक्षकों का कोई उल्लेख नहीं।

सोनारा के पास राजगढ़-सोलन सड़क पर पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की जान बची; सुबह के समय हुआ हादसा
21/08/2025

सोनारा के पास राजगढ़-सोलन सड़क पर पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की जान बची; सुबह के समय हुआ हादसा

हिमाचल भाजपा के नए संगठन पदाधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से भेंट की।
21/08/2025

हिमाचल भाजपा के नए संगठन पदाधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से भेंट की।

20/08/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जन सुनवाई के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मारा।

19/08/2025

हिमकेयर में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है - नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

पटटा महलोग में आयोजित वित्तीय समावेशन संतृप्ति एवं Re-KYC का  अभियान सफलसोलन (पट्टा महलोग )पवन कुमार सिंघग्राम पंचायत बा...
18/08/2025

पटटा महलोग में आयोजित वित्तीय समावेशन संतृप्ति एवं Re-KYC का अभियान सफल

सोलन (पट्टा महलोग )
पवन कुमार सिंघ

ग्राम पंचायत बाड़ियां पटटा महलोग में आयोजित वित्तीय समावेशन संतृप्ति एवं Re-KYC अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाना और लोगों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं से जोड़ना है। इस अभियान के तहत, ग्रामीणों को न केवल बैंक खातों के बारे में जानकारी दी गई, बल्कि बीमा और पेंशन योजनाओं में भी नामांकन किया गया। *Re-KYC की अनिवार्यता*: आरबीआई के उपमहाप्रबंधक पीताम्बर अग्रवाल ने डिजिटल वित्तीय लेनदेन में सावधानी और धोखाधड़ी से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
- *वित्तीय योजनाओं की जानकारी*: यूको बैंक के एलडीएम ऑफिस सोलन से स्वर्ण दीप नेगी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी प्रमुख वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी।
- *बैंकों की भागीदारी*: जोगिंद्रा कोऑपरेटिव बैंक बरोटीवाला शाखा और पंजाब नेशनल बैंक पट्टा शाखा ने Re-KYC और विभिन्न वित्तीय योजनाओं में एनरोलमेंट के लिए काम किया। देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिविर आयोजित कर जनधन योजना, बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन योजनाओं, Re-KYC और डिजिटल सुरक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना। ग्रामीणों को अपने नजदीकी बैंक शाखा या बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट से संपर्क कर इन योजनाओं का लाभ उठाने और वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करना ।

25/08/2025 को वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडी में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजनसोलन ( चंडी )पवन कुमार सिंघश्...
18/08/2025

25/08/2025 को वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडी में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

सोलन ( चंडी )
पवन कुमार सिंघ

श्री बालमुकंद एपेक्स अस्पताल सोलन द्वारा वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडी में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 24 अगस्त 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित होगा। वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञों से निःशुल्क परामर्श लें। ECG, ब्लड शूगर, बीएमडी (हड्डियों में कैल्शियम की जांच), नर्व कंडक्शन (नसों की जांच) जैसी जांचें निःशुल्क की जाएंगी। जांच के बाद आवश्यक दवाइयां निःशुल्क वितरित की जाएंगी। कैम्प के मरीजों को एमआरआई, सीटी स्कैन और अन्य टेस्टों में 25% तक की छूट मिलेगी। रोगी अपनी पुरानी पर्ची, रिपोर्ट और दवाइयां साथ लेकर आएं अधिक जानकारी और समय लेने के लिए श्री बालमुकंद एपेक्स अस्पताल, सोलन के नंबर 9418384981/80912182 पर सम्पर्क करें यह शिविर सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा प्रदान की जाएगी।

17/08/2025

BIG BREAKING
CP राधाकृष्णन होंगे
NDA के उपराष्ट्रपति पद प्रत्याशी
जेपी नड्डा ने की घोषणा

15/08/2025

सरकाघाट में सीएम सुक्खू ने घोषणा की है कि हिमाचल में अब शिक्षक बीच सत्र में सेवानिवृत्त नहीं होंगे।

15 अगस्त की शुभकामनाएं! 🇮🇳Pawan news   के परिवार  कि ओर से  आपको और आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...
15/08/2025

15 अगस्त की शुभकामनाएं! 🇮🇳
Pawan news के परिवार कि ओर से
आपको और आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज के दिन हम अपने देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनकी बहादुरी को याद करते हैं।
आशा है कि यह दिन आपके लिए खुशियों और गर्व से भरा हो। 🇮🇳 जय हिंद!

Address

Patta (384)
Solan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pawan news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pawan news:

Share