बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम

  • Home
  • India
  • Solan
  • बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम

बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम हर खबर पर हमारी नजर बघाट एक्सप्रेस न्यूज़,
तमाम खबरों के लिए देखते रहिए बघाट एक्सप्रेस If anybody need Any kind of help please contact me
(1)

29/09/2025

"श्री जगदम्बा रामलीला: आज की लीला का अद्भुत लाइव मंचन"

29/09/2025

स्वामी अमरदेव जी का सोलन पहुचने पर श्री जगदम्बा रामलीला मंडल व सोलनवासियों ने किया जोरदार स्वागत।
श्री जगदम्बा रामलीला मंडल में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत।

29/09/2025

मालाएं रह गईं सूनी, केक ने बढ़ा दिया कद
-सोलन दौरे में नेताप्रतिपक्ष का दिलचस्प किस्सा

अगर यह चेक ठीक है तो प्रधानाचार्य जी व क्लर्क की जय हो।और शिक्षा विभाग की तो बल्ले बल्ले । पूरी खबर कॉमेंट बॉक्स में।
29/09/2025

अगर यह चेक ठीक है तो प्रधानाचार्य जी व क्लर्क
की जय हो।
और शिक्षा विभाग की तो बल्ले बल्ले । पूरी खबर कॉमेंट बॉक्स में।

कुनिहार, 29 सितंबर 2025 – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी (आरडीपी) के अध्यक्ष रू...
29/09/2025

कुनिहार, 29 सितंबर 2025 – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी (आरडीपी) के अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने सत्ताधारी एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है। ठाकुर ने कहा कि "20 साल से बिहार में सरकार है, फिर 10,000 की रेवड़ियां बांटने की क्या जरूरत पड़ गई?" उन्होंने चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाते हुए पूछा, "आज चुनाव आयोग कहां है और सुप्रीम कोर्ट कहां है?"
ठाकुर का यह बयान बिहार चुनाव से ठीक पहले आया है, जब एनडीए सरकार पर वादाखिलाफी और वोटरों को लुभाने के लिए 'रेवड़ी' (मुफ्त उपहार) बांटने के आरोप लग रहे हैं। विपक्षी दलों ने भी इसी मुद्दे पर सरकार को घेरा है, लेकिन आरडीपी जैसे क्षेत्रीय दलों की आवाज़ ने इसे नई धार दी है। ठाकुर ने कहा कि लंबे शासन के बावजूद बिहार की जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया, और अब चुनावी लाभ के लिए सस्ते उपाय अपनाए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, जो मुख्य रूप से हिमाचल-केंद्रित है लेकिन यह बयान राजनीति में हलचल मचा रहा है,हिमाचल की जनता के दिलों में हलचल पैदा कर रहा है। क्या यह 'रेवड़ी विवाद' चुनावी समर को और रोमांचक बनाएगा? देवभूमि तेज खबर की नजर बनी हुई है।
#न्याय_के_लिए_लड़ो #देवभूमि_तेज_खबर

रामपुर बुशहर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश  बुशहर की नई रानी टीका विक्रमादित्य सिंह जी और उनकी धर्मपत्नी का रामपुर पहुंचने पर...
29/09/2025

रामपुर बुशहर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश
बुशहर की नई रानी टीका विक्रमादित्य सिंह जी और उनकी धर्मपत्नी का रामपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत..

प्रेस विज्ञप्तिमोदी सरकार में राष्ट्रीय स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना के स्वर्णकाल में भारत: अनुराग सिंह ठाकुर भारत न झु...
29/09/2025

प्रेस विज्ञप्ति

मोदी सरकार में राष्ट्रीय स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना के स्वर्णकाल में भारत: अनुराग सिंह ठाकुर

भारत न झुकेगा और न ही टूटेगा: अनुराग सिंह ठाकुर

आत्मनिर्भर भारत निर्माण में टेक्नोक्रेट युवा निभायेंगे बड़ी भूमिका: अनुराग सिंह ठाकुर

29 सितंबर 2025, हिमाचल प्रदेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज आईआईटी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम “Rendezvous 25” में छात्रों व युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार में भारत राष्ट्रीय स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना के स्वर्णकाल में प्रवेश कर गया है व मोदी जी के विजन के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत निर्माण में तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण रहने वाली है।

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईटी दिल्ली जोकि इंजीनियरिंग में दूसरा सर्वोच्च संस्थान, अनुसंधान में तीसरा, प्रबंधन में चौथा और समग्र प्रदर्शन में चौथा स्थान रखने वाले संस्थान के छात्रों की अजेय ऊर्जा, स्थिरता, रचनात्मकता, नवाचार देखकर मैं आश्वस्त हूँ कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। हाल ही में मोदीजी ने एक बड़ी महत्वपूर्ण बात कही थी कि भारत को किसी देश पर निर्भर रहना मंजूर नहीं है और हम अपने दम पर आत्मनिर्भर बन कर दिखायेंगे। यह देश के अंदर और देश के बाहर उन लोगों के लोगों के लिए एक संदेश है जो इस बात से बेचैन हैं कि भारत झुक क्यों नहीं रहा है भारत टूट क्यों नहीं रहा है । मैं कहना चाहूँगा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत राष्ट्रीय स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना के स्वर्णिम युग में प्रवेश कर चुका है और भारत को झुकाने का मंसूबा पालने वाले झक मारते रह जायेंगें क्योंकि भारत न झुकेगा और न ही टूटेगा”

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ मोदी जी के विजन के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत निर्माण में तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण रहने वाली है। भारत में लगभग 123 यूनिकॉर्न हैं और इनमें से 27 यूनिकॉर्न की स्थापना IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों ने की है जोकि लगभग 1.43 लाख रोज़गार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। इस तरह हमारे देश के युवा अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।अगर मैं भारत के सभी IIT की बात करूँ तो 6000 यूनिकॉर्न, 56 यूनिकॉर्न और तकरीबन 500 पेटेंट आपके ही नाम हैं मोदी सरकार भारत के युवाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। आज, भारत तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम होने का दावा करता है। हमारे युवा नवप्रवर्तकों के लिए एक समर्पित स्टार्ट-अप इंडिया पहल है जिसमें मान्यता, उदार कर प्रोत्साहन, पेटेंट सहायता और नियामकीय सुगमता शामिल है।
10,000 करोड़ रुपये का "फंड ऑफ फंड्स" और स्टार्टअप इंडिया सीड फंड, नवोदित उद्यमों के लिए 50 लाख रुपये तक के अनुदान के साथ, हजारों सपनों को पंख लगा रहे हैं।

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “मोदी जी कुशल नेतृत्व में आज चाहे अर्थव्यवस्था हो, कूटनीति हो, या आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई हो, भारत हर मोर्चे पर आगे है और यही न्यू नॉर्मल है। अगर वर्तमान केंद्र सरकार ऐसी कर पा रही है तो उसके पीछे 140 करोड़ भारतवासियों की ताकत है। उसके पीछे आप युवाओं की शक्ति है। भारत पर कई निगाहें हैं...कुछ बाहर हैं तो कुछ अंदर हैं, कुछ अच्छे हैं तो कुछ बुरे भी हैं, लेकिन सबकी निगाहें भारत पर टिकी हैं। कुछ ऐसे भी देश हैं जो भारत के उदय से बेहद घबराए हुए हैं।वे ईर्ष्यालु नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में शामिल हमारी अत्यधिक नवोन्मेषी, मेहनती, ऊर्जावान और प्रेरित युवा शक्ति के विरोधी हैं। वे हमारी प्रगति को रोकना चाहते हैं और हमने जो कुछ भी हासिल किया है उसे नष्ट करना चाहते हैं।वैश्विक स्तर पर युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह की साजिशें चल रही हैं। हम सभी यह संकल्प लें कि हम भारत को एक विकसित और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के अपने सपने से एकजुट हैं”

29/09/2025

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

ई-ऑफिस प्रणाली और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजितअतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा...
29/09/2025

ई-ऑफिस प्रणाली और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि ई-ऑफिस का उद्देश्य कागजी कार्यप्रणाली को बदलकर कार्य में तेजी लाना एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाना है। राहुल जैन आज यहां ई-ऑफिस प्रणाली और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन (1100) विषयों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
राहुल जैन ने कहा ई-ऑफिस एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। ई-फाइल के माध्यम से फाइल का निष्पादन कभी भी, कहीं भी और किसी भी समय किया जा सकता है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने ज़िला के सभी विभागों के अधिकारियों को ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राहुल जैन ने कहा कि जिन विभागों ने अपने कार्यालयों में ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य आरम्भ नहीं किया हैं वह शीघ्र ही ई-ऑफिस आरम्भ कर कार्यालय की डाक ई-ऑफिस के माध्यम से अन्य विभागों में भेजना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस का सॉफ्टवेयर एन.आई.सी. द्वारा विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग को ई-ऑफिस में कार्य करने में कठिनाई आती है तो वह ई-ऑफिस का प्रशिक्षण लेने के लिए एन.आई.सी. में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सोलन अनुज शर्मा के मोबाइल नम्बर 98050-09799 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त से सभी विभागों के अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने कार्यालय के कर्मचारियों की हिम ऐक्सेस पर आई डी बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही अपने डिजिटल हस्ताक्षर बनाने के निर्देश भी दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध निपटारा करना सुनिश्चित बनाएं और पोर्टल का नियमित अनुश्रवण करते रहें ताकि शिकायतों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित हो सके।
सहायक आयुक्त नीरजा शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सुरेन्द्र ठाकुर, ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी पदमा, एन.आई.सी. के ज़िला सूचना अधिकारी चंद्र शेखर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।0.

29/09/2025

धार्मिक सौहार्द की मिसाल: नाहन में हिंदुओं के त्योहार दहशरा में खुशियों के रंग भर रहे मुस्लिम कारीगर

Address

Solan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम:

Share