27/10/2025
दिनांक: 27 अक्टूबर 2025
आज भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन की परिचय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री रतन पाल जी ने की। इस बैठक में सह जिला प्रभारी श्रीमती वंदना योगी जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि धर सूद, पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सहजल, तथा शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी श्री अक्षय भरमौरी जी भी उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष श्री रतन पाल जी ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा जी का सोलन जिला प्रवास 2 नवंबर से प्रारंभ होगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आगामी कार्यक्रमों को सुचारू और प्रभावी ढंग से संचालित करने का आह्वान किया।
सह जिला प्रभारी श्रीमती वंदना योगी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे संगठन की रीढ़ हमारे कर्मठ कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की विचारधारा और कार्यों का विस्तार केवल जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के समर्पण से ही संभव है।
पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सहजल जी ने 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को समर्पित है। सरदार पटेल ने भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी जयंती मनाने का उद्देश्य भारत की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करना तथा उनके अखंड भारत के सपने को सम्मान देना है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि धर सूद जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा-आधारित संगठन है। कार्यकर्ताओं में आपसी प्रतिबद्धता और संघात्मक संस्कृति को मजबूत बनाना संगठन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संगठन के लक्ष्यों की स्पष्ट समझ रखकर उन्हें जनता के बीच प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करना और एकजुटता से कार्य करना ही सफलता की कुंजी है।
बैठक में नगर निगम उपमहापौर श्रीमती मीरा आनंद, जिला महामंत्री बलवीर ठाकुर, लखविंदर राणा,डॉ. राजेश कश्यप, शैलेंद्र गुप्ता, मदन ठाकुर, चंद्रकांत शर्मा, राकेश ठाकुर मानसिंह मेहता लक्ष्मी दत्त शर्मा, मधु मेहता, रीना भारद्वाज शालिनी शर्मा, शीला, विशाखा, गीतांजलि, किरण कोंडल,संजय मलिक धर्मेंद्र ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर मदन मेहता,दर्पणा ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, तथा अजय धीमान योगेश भरतीय ,सुषमा शर्मा, ओ पी गांधी, प्रियंका अग्रवाल, प्रतिभा कंवर, इंदु ठाकुर, चरण यादव, संजीव सूद, जगदीश गर्ग, रोहित भारद्वाज सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।