बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम

  • Home
  • India
  • Solan
  • बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम

बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम हर खबर पर हमारी नजर बघाट एक्सप्रेस न्यूज़,
तमाम खबरों के लिए देखते रहिए बघाट एक्सप्रेस If anybody need Any kind of help please contact me
(1)

27/10/2025

एक साल में नशा तस्करों की 15 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्तियां
सोलन जिला में जब्त की
- SP सोलन गौरव सिंह

सोलन में दिखा मिनी बिहार: आस्था की शक्ति ने मिटा दी सीमाओं की दूरियाँसोलन, हिमाचल की शांत वादियों में रविवार को ऐसा दृश्...
27/10/2025

सोलन में दिखा मिनी बिहार: आस्था की शक्ति ने मिटा दी सीमाओं की दूरियाँ

सोलन,
हिमाचल की शांत वादियों में रविवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने यह साबित कर दिया कि सच्ची श्रद्धा किसी सीमा या भौगोलिक बंधन में नहीं बंधती। सोलन में जब बिहार समुदाय के लोगों ने पूरे भक्तिभाव से छठ महापर्व का आयोजन किया, तो शहर “मिनी बिहार” में बदल गया। भले ही यहां बिहार समुदाय के लोग संख्या में कम हैं, लेकिन उनके उत्साह, समर्पण और आस्था ने पूरे वातावरण को भक्ति से भर दिया।

छठ पूजा आमतौर पर नदी किनारे अर्घ्य देकर संपन्न होती है, लेकिन सोलन में नदी न होने के बावजूद श्रद्धालुओं ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने सामूहिक प्रयासों से कृत्रिम घाट तैयार किए और भगवान भास्कर को संध्याकालीन अर्घ्य अर्पित किया। डूबते सूरज को जल अर्पित करते समय जब व्रतियों ने ‘छठ मइया’ के पारंपरिक गीत गाए, तो पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से गूंज उठा।

आयोजन समिति से जुड़े राम प्रकाश और अभय यादव ने बताया कि सोलन में पिछले चार वर्षों से प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर सामूहिक छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पहले श्रद्धालु अलग-अलग स्थानों पर छोटे समूहों में पूजा करते थे, जिससे आयोजन बिखरा हुआ लगता था। लेकिन अब सभी श्रद्धालु एक ही स्थान पर मिलकर इस महापर्व को धूमधाम से मना रहे हैं।

राम प्रकाश और अभय यादव ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि जब मन में सच्चा विश्वास और परंपरा के प्रति निष्ठा हो, तो भौगोलिक सीमाएँ भी आस्था के आगे झुक जाती हैं। सोलन में यह पर्व एकता, संस्कृति और भारत की विविधता की सशक्त मिसाल बन गया है।।

27/10/2025

बघाट बैंक घोटाला: डिफॉल्टरों के साथ अफसरों की मिलीभगत की जांच जरूरी – बघाट एक्सप्रैस विशेष रिपोर्ट

दिनांक: 27 अक्टूबर 2025आज भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन की परिचय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री रतन...
27/10/2025

दिनांक: 27 अक्टूबर 2025

आज भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन की परिचय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री रतन पाल जी ने की। इस बैठक में सह जिला प्रभारी श्रीमती वंदना योगी जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि धर सूद, पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सहजल, तथा शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी श्री अक्षय भरमौरी जी भी उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष श्री रतन पाल जी ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा जी का सोलन जिला प्रवास 2 नवंबर से प्रारंभ होगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आगामी कार्यक्रमों को सुचारू और प्रभावी ढंग से संचालित करने का आह्वान किया।

सह जिला प्रभारी श्रीमती वंदना योगी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे संगठन की रीढ़ हमारे कर्मठ कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की विचारधारा और कार्यों का विस्तार केवल जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के समर्पण से ही संभव है।

पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सहजल जी ने 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को समर्पित है। सरदार पटेल ने भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी जयंती मनाने का उद्देश्य भारत की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करना तथा उनके अखंड भारत के सपने को सम्मान देना है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि धर सूद जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा-आधारित संगठन है। कार्यकर्ताओं में आपसी प्रतिबद्धता और संघात्मक संस्कृति को मजबूत बनाना संगठन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संगठन के लक्ष्यों की स्पष्ट समझ रखकर उन्हें जनता के बीच प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करना और एकजुटता से कार्य करना ही सफलता की कुंजी है।

बैठक में नगर निगम उपमहापौर श्रीमती मीरा आनंद, जिला महामंत्री बलवीर ठाकुर, लखविंदर राणा,डॉ. राजेश कश्यप, शैलेंद्र गुप्ता, मदन ठाकुर, चंद्रकांत शर्मा, राकेश ठाकुर मानसिंह मेहता लक्ष्मी दत्त शर्मा, मधु मेहता, रीना भारद्वाज शालिनी शर्मा, शीला, विशाखा, गीतांजलि, किरण कोंडल,संजय मलिक धर्मेंद्र ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर मदन मेहता,दर्पणा ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, तथा अजय धीमान योगेश भरतीय ,सुषमा शर्मा, ओ पी गांधी, प्रियंका अग्रवाल, प्रतिभा कंवर, इंदु ठाकुर, चरण यादव, संजीव सूद, जगदीश गर्ग, रोहित भारद्वाज सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

27/10/2025

पहले “महिला मित्रों की सरकार”, अब “मित्रों की सरकार” — कब आएगी जनता की सरकार।शिमला में मेयर पद बचाने को लेकर सरकार का नया फैसला चर्चा में। देखिए खास रिपोर्ट

27/10/2025

राशन न मिलने पर तुरंत करें शिकायत, खाद्य आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

27/10/2025

बघाट बैंक सोलन के खाताधारकों ने भरने शुरू किए इंश्योरेंस के फॉर्म # 5 लाख रुपए तक पैसा मिलने की गारंटी #

Himachal

27/10/2025

कंगना रनौत ने बठिंडा कोर्ट में पीड़ित पक्ष से मांगी माफी

27/10/2025

मनाली में बिहार निवासी ने काटा पत्नी का गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार; पूछताछ जारी

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 28.10.2025 (मंगलवार) को 11 kV Local Sanawar फीडर की Re-Conducting हेतु विद्यु...
27/10/2025

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 28.10.2025 (मंगलवार) को 11 kV Local Sanawar फीडर की Re-Conducting हेतु विद्युत आपूर्ति प्रातः 9:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक बाधित रहेगी। अतः Local Sanawar फीडर के अंर्तगत आने वाले स्थान, मोती कोर्नर, लॉरेंस स्कूल, वुडस्टॉक लक्सरी, उपल होटल एवं आस-पास के क्षेत्रो मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

27/10/2025

Chandigarh Accident: हिमाचल की बस ने बुजुर्ग महिला को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार

हिमाचल में दुखद घटना- सेवानिवृत्त सचिवालय कर्मी ने पिस्तौल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
27/10/2025

हिमाचल में दुखद घटना- सेवानिवृत्त सचिवालय कर्मी ने पिस्तौल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के रायसन बिहाल में एक व्यक्ति की ओर से खुद को पिस्तौल से गोली मारकर खुदकुशी करने का मा....

Address

Ram Niwas Dalda Colony Near Chowk Bazaar, Himachal, India
Solan
173212

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम:

Share