Third Eye Today

Third Eye Today Provide news to people through our channel
(3)

आपूर्ति निम्नलिखित क्षेत्रों में वितरित की जाएगी:1. एमईएस,न्यू एंड ओल्ड कथेड, न्यू चंबाघाट2. न्यू एंड ओल्ड ऑफिसर कॉलोनी3...
26/12/2025

आपूर्ति निम्नलिखित क्षेत्रों में वितरित की जाएगी:
1. एमईएस,न्यू एंड ओल्ड कथेड, न्यू चंबाघाट
2. न्यू एंड ओल्ड ऑफिसर कॉलोनी
3. डीसी रेजिडेंस, न्यू बेड़ा, क्लब साइड
4. क्लब टैंक: लोअर बाजार, लक्कड़ बाजार, अस्पताल रोड, तहसील, हरिमंदिर, ठोडो ग्राउंड और धोबी घाट
5. जवाहर पार्क टैंक:- कपूर लॉज, पीक, कोर्ट, क्लीन पुराना,ओल्ड हाउस रोड, सुगंधा अपार्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड फेस -1
नोट:- पानी का वितरण जेबीवी से प्राप्त आपूर्ति पर निर्भर करेगा।
विशाल वर्मा
पूर्व पार्षद
098166 94599

विनीत गोयल होंगे भाजपा प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ में संगठनात्मक विस्तार करते हुए प्...
25/12/2025

विनीत गोयल होंगे भाजपा प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक
भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ में संगठनात्मक विस्तार करते हुए प्रदेश संयोजक गोविन्द ठाकुर ने प्रदेश सह संयोजकों एवं जिला संयोजकों की नियुक्तियों की घोषणा की है। यह निर्णय प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के उपरांत लिया गया। सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
घोषणा के अनुसार शम्भु गुप्ता और विनीत गोयल को प्रदेश सह संयोजक बनाया गया है। वहीं जिला संयोजकों की सूची इस प्रकार है—
मंडी: आशुतोष पाल, कुल्लू: गोपाल बदवा, ऊना: मोहन लाल, सोलन: पंकज वर्मा, कांगड़ा: नवनीत शर्मा, पालमपुर: राजकुमार मंगलानी, सुंदरनगर: अनिल सूद, लाहौल-स्पीति: वरूण महंत, चंबा: विजेन्द्र शर्मा, शिमला: संजय कालीया, बिलासपुर: नदेन्द्र पंडित, हमीरपुर: सुनील कुमार सोनी, नूरपुर: अनीश महाजन, महासू: हेमन्त शैली, किन्नौर: विषम नेगी तथा सिरमौर: मनीष अग्रवाल।
प्रदेश संयोजक गोविन्द ठाकुर ने बताया कि इन नियुक्तियों से संगठन को मजबूती मिलेगी और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रकोष्ठ अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करेगा।

25/12/2025

देखिए किसको मिलेगी इनाम में बाइक, Carnival Gaming Zone, Centre Prime Mall, Solan में आइए और ले जाए ढेरों इनाम

25/12/2025

हिमाचल बुलेटिन

25/12/2025

डीसी सोलन का सख़्त आदेश, रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक माइनिंग और क्रेशर गतिविधियों पर पूरी रोक : डीएसपी भीष्म ठाकुर

@

25/12/2025

*सोलन में कौन ले गया अस्थियां खुला राज
*अतिक्रमण
*पानी को लेकर क्या है अपडेट
*

25/12/2025

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अ.त्या.चा.र के विरोध में सोलन मे निकाली रोष रैली

゚viralシypシ゚viralシhtag

25/12/2025

जब IGMC मरीज और डॉक्टर लड़ाई मामले की जांच रिपोर्ट में दोनों दोषी तो फिर एक पर ही गाज क्यों ?

25/12/2025

धर्मपुर पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी जसकरण को किया गिरफ्तार
पूरी खबर कमेंट बॉक्स मे पढ़े

25/12/2025

परवाणू पुलिस ने भगोड़े आरोपी सुखजिंदर सिंह उर्फ मोंटू को किया गिरफ्तार
पूरी खबर कमेंट बॉक्स मे पढ़े

25/12/2025

भारतीय जनता युवा मोर्चा सोलन ग्रामीण ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए...

゚viralシypシ゚viralシhtag

लगातार चौथी बार जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक बने यशपाल ठाकुर, सहकारिता में कायम रखा दबदबाभाजपा जिला सहकारिता प्रकोष्...
25/12/2025

लगातार चौथी बार जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक बने यशपाल ठाकुर, सहकारिता में कायम रखा दबदबा
भाजपा जिला सहकारिता प्रकोष्ठ की कमान एक बार फिर यशपाल ठाकुर के हाथों में सौंपी गई है। यशपाल ठाकुर लगातार चौथी बार जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक बनाए गए हैं। उनकी इस नियुक्ति को सहकारिता क्षेत्र में उनके मजबूत नेतृत्व और संगठनात्मक क्षमता की बड़ी जीत माना जा रहा है।
यशपाल ठाकुर ने सहकारिता क्षेत्र में अपनी सशक्त पकड़ साबित करते हुए एक के बाद एक कई अहम चुनावों में जीत दर्ज करवाई है। उनकी अध्यक्षता और मार्गदर्शन में ग्रामीण बैंक, दो बार जोगिंद्रा बैंक, सोलन विकास संघ (DCU), जोगिंद्रा बैंक और फेडरेशन के चुनावों में भाजपा समर्थित पैनलों ने शानदार सफलता हासिल की है।
नियुक्ति के बाद यशपाल ठाकुर ने इस जिम्मेदारी के लिए भाजपा नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल, संगठन मंत्री सिद्धार्थन, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार, सभी प्रकोष्ठों के संयोजक पुरुषोत्तम गुलेरिया, प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ नरेश चौहान, पूर्व मंत्री राजीव सैजल, जिलाध्यक्ष रतन पाल, प्रदेश सह संयोजक विजय ठाकुर, धर्मपुर मंडल अध्यक्ष मदन मोहन मेहता और कसौली मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त अत्री का विशेष रूप से धन्यवाद किया

Address

Solan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Third Eye Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Third Eye Today:

Share