The Shirgul Times

The Shirgul Times news and media website

22/11/2023

आईजीएमसी शिमला के पास एक लगभग 35 वर्षीय पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गई है, यह शव मंगलवार को देर रात पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है तथा इसका आईजीएमसी शिमला में पोस्ट मॉर्टम भी करवाया जा रहा है, फिलहाल मृतक की मौत किस वजह से हुए है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है ।

22/11/2023


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हिमाचल प्रदेश सचिवालय में महिला कबड्डी की स्वर्ण पदक विजेता टीम को .....

22/11/2023

शिमला पुलिस ने असिस्टेंट मैनेजर को चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार । आरोपी की पहचान करतार सिंह (32) धार (जुब्बल) के रूप में हुई है। करतार सिंह निजी बैंक की स्थानीय शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात है। जानकारी के मुताबिक, रोहड़ू पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक गाड़ी (HP- 10C-0691) को चैकिंग के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार सवार बैंक के असिस्टेंट मैनेजर से 2.37 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

19/11/2023

अब हिमाचल प्रदेश में 6 वर्ष की आयु पूरी होने पर ही बच्चों को मिलेगा स्कूलों में दाखिला।

15/11/2023

उपमंडल चौपाल में अग्निकांड से सेब के 250 पौधे जले, 2 कमरों का मकान भी जलकर राख
एक मामले में गांव खाशा में करीब 250 सेब के पौधे जल गए तथा दूसरे में ग्राम पंचायत लिंगजार में एक घर के दो कमरे अग्निकांड में जलकर राख हो गए।
कोई जानी नुकसान नहीं ।

15/11/2023

जम्मू कश्मीर के डोडा में बड़ा सड़क हादसा, ओवरटेक करते समय HONEY नाम की एक निजी बस खाई में गिरी 36 लोगो की गई जान, 20 लोगो के जख्मी होने की खबर।

एम्बुलेंस में गांजा भरकर सीरियस मरीज बनने की चालाकी हुई नाकाम.."ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" को सफल बनाने के क्रम में ...
11/11/2023

एम्बुलेंस में गांजा भरकर सीरियस मरीज बनने की चालाकी हुई नाकाम..

"ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" को सफल बनाने के क्रम में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सतर्क चेकिंग के दौरान एम्बुलेंस से 16 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 02 कुंतल, 18 किलो से अधिक गांजा (कीमत- 32,72,925/- बत्तीस लाख, बहत्तर हजार, नौ सौ पच्चीस रूपये ) बरामद कर तस्कर रोशन कुमार निवासी जिला पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर थाना अल्मोड़ा (भतरौजखान) में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा किया दर्ज।


Deepavali ki hardik shubhkamnayein! May the divine light of Diwali guide you on your path to success and happiness.
11/11/2023

Deepavali ki hardik shubhkamnayein!
May the divine light of Diwali guide you on your path to success and happiness.

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा ही होने वाला है. मंदिर में दिन-रात काम चल रहा है. श्रीराम ...
11/11/2023

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा ही होने वाला है. मंदिर में दिन-रात काम चल रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से मंदिर की रात की तस्वीरें जारी की गई हैं।

दिनांक 10.11.2023 से 12.11.2023 तक सुबह 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक धनतेरस एवं दीवाली के त्यौहार के उपलक्ष्य में अत्...
09/11/2023

दिनांक 10.11.2023 से 12.11.2023 तक सुबह 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक धनतेरस एवं दीवाली के त्यौहार के उपलक्ष्य में अत्यधिक भीड़ होने के कारण आम-जन की सुरक्षा के मध्यनजर माल रोड सोलन में पुराने डी सी ऑफिस चौक से पुराने बस अड्डे तक हर प्रकार के वाहनों की आवाजाही व पार्किंग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी l इसके अतरिक्त एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, सैन्य वाहनों, आपातकालीन एवं कानून एवं व्यवस्था के लिए उपयोग में प्रयुक्त होने वाले वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे l

जिला सिरमौर पुलिस ने (CCTNS) में प्रदेश भर में किया प्रथम स्थान | जिला सिरमौर पुलिस अपनी कुशल कार्यप्रणाली को लेकर प्रदे...
08/11/2023

जिला सिरमौर पुलिस ने (CCTNS) में प्रदेश भर में किया प्रथम स्थान | जिला सिरमौर पुलिस अपनी कुशल कार्यप्रणाली को लेकर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखती है। इसी कड़ी में जिला पुलिस द्वारा CRIME AND CRIMINAL TRACKING NETWORK & SYSTEMS (CCTNS) (अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और प्रणाली } में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। CRIME AND CRIMINAL TRACKING NETWORK & SYSTEMS (CCTNS) को 'अपराध जांच और आपराधिक पहचान के लिए देश भर के पुलिस स्टेशनों को एकीकृत करके एक पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर द्वारा इस उपलब्धि के व्यापक और एकीकृत राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम बनाया गया है। (CCTNS) को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर द्वारा इस उपलब्धि के लिए जिला के समस्त पुलिस कर्मचारियों को बधाई दी है।

   charges for carrying luggage in hrtc buses
07/11/2023

charges for carrying luggage in hrtc buses

31/10/2023

सिरमौर स्थित माता भंगायनी मंदिर के लिए शिमला से एचआरटीसी बस सेवा आज से शुरू हो गई है, यह बस ढल्ली (शिमला) से 05:30 बजे चलेगी और 1 बजे माता भंगायणी देवी (हरिपुरधार) पहुंचेगी। उसके बाद शाम को इस बस को लानी बोराड़ के लिए भेजा जाएगा ।

*सोलन पुलिस ने एक कनाडा का वीज़ा लगाने वाले फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।*सोलन पुलिस को एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर की...
31/10/2023

*सोलन पुलिस ने एक कनाडा का वीज़ा लगाने वाले फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।*
सोलन पुलिस को एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर की संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सुत्रो से सचुना प्राप्त हुई जिस पर इस पर निगरानी लगाई गई और दिनांक 27-10-2023 को धर्मपुर अस्पताल रोड पर अवैध रुप से चलाये जा रहे इस कॉल सैंटर के ऊपर रेड की गई जिन्होंने एक बिल्डिंग की ऊपरली मंजिल में थ्री रुम सैट M/S Stone Enterprises Prop. गुरप्रीत सिंह S/O श्री दीना नाथ परसराम नगर बंठिडा पंजाब के नाम पर दिनांक 14.06.2023 से किराये पर ले रखी है । कॉल सेंटर पर 3 लडके हाजिर मिले जिनका नाम नाम गुरप्रीत सिंह उपरोक्त, दुसरे का नाम गुरप्रीत सिंह S/O श्री दर्शन सिंह R/O एकता कलोनी बठिंडा पजांब उम्र 24 वर्ष तथा तीसरे का नाम इन्द्रजीत सिंह S/O श्री जसवीर सिंह R/O मिनी सचिवालय रोड़ बठिंडा पजांब व उम्र 22 साल है। तीनो व्यक्तियों से थ्री रूम सैट किराये पर लेकर काम करने बारे पूछा गया तो तीनो ने बतलाया कि यह तीनो, कनाडा जाने के इच्छुक लोगों का VISA लगाने का काम करते है । जिसके लिए इन्होने 7 मोबाईल फोन व 2 लैपटॉप रखे है तथा इस काम के लिए 4 स्थानीय लडकियों को भी रखा हुआ है । इस कार्य के लिए इन्होने सरकार द्वारा कोई मानयता प्राप्त रजिस्ट्रेशन न करवाई है तथा SAFIRAN CORPORATION नाम से अपनी ID व ऑफिस का संचालन करते है । *ब्रामदा 7 मोबाईल व 2 लैपटॉप को फर्द द्वारा कब्जा पुलिस मे लिया गया । अभी तक की जाँच में इन आरोपियों ने हज़ारों लोगो से संपर्क स्थापित किया और इनके पास से बरामद की गई पाँच नोटबुक्स में 600 से ज़्यादा लोग ऐसे पाये गये जिनसे करोड़ों रू की ठगी को अंजाम दिया गया है जिनके सभी दस्तावेजों का विश्लेषण किया जा रहा है।* तीनो व्यक्ति पुछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक उत्तर न दे सके तथा लोगो से धोखाधडी करके पैसो के लेन देन बारा भी कोई संतोषजनक उत्तर न दे सके । तीनो उपरोक्त व्यक्तियों ने *पजांब राज्य से आकर धर्मपुर क्षेत्र में जाली मोबाईल सिम कार्ड विभिन्न नम्बरो का इस्तेमाल करके जालसाजी का कार्य करने के लिए जाली कॉल सैंटर खोला है* जो तीनो व्यक्तियों का यह कृत्य जुर्म जेर धारा 420, 34 IPC का बकूह मे आना पाया जाने पर मुकदमा पंजीकृत करके इन तीनों को गिरफ़्तार किया गया है।ये आरोपी लोगो को कनाडा में ड्राइवर, हेल्पर, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, अकाउंटेंट, शेफ, डाइनिंग सुपरवाईज़र, फैक्ट्री वर्कर, बिज़नेस आदि की नौकरी का लालच देकर उनसे पैसा ऐंठ रहे थे।इन्होंने फ़ेसबुक पेज भी बनाये है जिसके माध्यम से भी ये लोगो को संपर्क कर रहे थे। ये आरोपी बाहरी देशों जैसे ओमान, सऊदी अरब, बांगलादेश, पाकिस्तान आदि में रहने वाले भारतीय लोगों से जो कनाडा में जाने के इच्छुक है, से भी ठगी कर रहे थे।धर्मपुर में कंपनी चलाने के लिए इन्होंने विज्ञापन लगाकर 4 स्थानीय लड़कियों को भर्ती किया और प्रत्येक लड़की को दस हज़ार रू प्रतिमाह वेतन दिया।इस फ़र्ज़ी कॉल सेंटर की शुरुआत कुछ महीने पहले ही होने की वजह से इसके बारे में ज़्यादा लोगो द्वारा शिकायते नहीं मिली क्योंकि ये फ़र्ज़ीवाडा करने में क़रीब 3 महीने तक विक्टिम को उलझा कर रखते है।मुक़दमा में जाँच जारी है।

बीते छह दशक से मुंबई की सड़कों की पहचान बनी पद्मिनी टैक्सी का यादगार सफर खत्म हो गया. काली-पीली टैक्सी के नाम से मशहूर य...
30/10/2023

बीते छह दशक से मुंबई की सड़कों की पहचान बनी पद्मिनी टैक्सी का यादगार सफर खत्म हो गया. काली-पीली टैक्सी के नाम से मशहूर ये ट्रांसपोर्ट सर्विस 30 अक्टूबर से बंद हो गई. मुंबई में टैक्सी के नए मॉडल्स और ऐप-बेस्ड कैब सर्विस में भी पद्मिनी टैक्सी सड़कों पर नजर नहीं आएंगी. मुंबई में कैब के लिए एज लिमिट 20 साल है. इसलिए आधिकारिक तौर पर 30 अक्टूबर से पद्मिनी टैक्सी की रफ़्तार थम जाएगी.

NH-707 पर  नारीवाला (पोंटा साहिब)के पास एक निजी कंपनी में कार्यरत दो प्रवासी मजदूरों की काम से लौटते वक्त एक तेज रफ्तार ...
30/10/2023

NH-707 पर नारीवाला (पोंटा साहिब)के पास एक निजी कंपनी में कार्यरत दो प्रवासी मजदूरों की काम से लौटते वक्त एक तेज रफ्तार टिप्पर की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मजदूर निजी कंपनी में काम कर देर शाम घर लौट रहे थे। तभी अचानक पांवटा साहिब की तरफ से एक तेज रफ्तार टिप्पर आया और दोनो मजदूर को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया जिस कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल हुए दोनो व्यक्ति को उपचार के लिए पांवटा साहिब अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मृत हुए व्यक्ति की पहचान विष्णु प्रताप सिंह व रितेश के रूप में हुई है और दोनों ही उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले बताए जा रहे है।

28/10/2023

एचआरटीसी ठेके पर देगा अपने बुकिंग काउंटर, कर्मचारियों की कमी होगी दूर ।
बुकिंग काउंटरों पर ड्यूटी देने वाले चालक-परिचालक अब बसों में सेवाएं देंगे। निगम प्रबंधन ने अपने बुकिंग काउंटर ठेके पर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।सभी डिपो के प्रमुख काउंटर आउटसोर्स पर देने की योजना। प्रबंधन का दावा, टिकट काउंटर आउटसोर्स करने से कर्मचारियों की कमी होगी दूर। पहले चरण में कोटखाई, ठियोग और रिकांगपिओ काउंटर के टेंडर जारी

Breaking News : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में देर रात लगी भीषण आग,15 देवी-देवताओं के टेंट जले, 2 व्यक्ति भी झुलसे...
28/10/2023

Breaking News :
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में देर रात लगी भीषण आग,15 देवी-देवताओं के टेंट जले, 2 व्यक्ति भी झुलसे । आग के कारण अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में करीब 40 टेंट जल गए। इसमें 12 देवी देवताओं के व कुछ खाना बनाने वाले और दुकानदारों के टेंट पूरी तरह जल गए हैं। इसमें देवी देवताओं का सामान जल गया है। कुछ देवता के सोने चांदी के गहने भी इसकी चपेट में आ गए हैं।

अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट
27/10/2023

अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए शिमला, सोलन सिरमौर और किन्नौर जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों क...

27/10/2023

शिमला में आईजीएमसी के नजदीक एक निजी बस के चालक को आया चक्कर जिससे कतार में खड़ी आठ गाड़ियों को टक्कर लग गई।

26/10/2023

कतर में 8 भारतीयों के लिए 'सजा ए मौत' का ऐलान
जासूसी के आरोप में आठ महीनों से कतर में हिरासत में रखे गए थे भारतीय नौसेना के 8 अधिकारी
रिपोर्ट में दावा किया गया कि आरोपियों की पहचान भारत की खुफिया एजेंसी, RAW के लिए काम करने वाले के रूप में की गई है

ठोडो मैदान सोलन
24/10/2023

ठोडो मैदान सोलन

19/10/2023

विश्व के 2% वैज्ञानिकों में, पच्छाद क्षेत्र के नैना टिक्कर के मच्छाडी गांव के डॉ पंकज शर्मा शामिल । विज्ञान के क्षेत्र में 13 नवंबर को उन्हें जापान में यंग रिसर्चर का अवार्ड भी दिया जाएगा।

◾ 585 पदों पर होगी लेक्चरर भर्ती।
17/10/2023

◾ 585 पदों पर होगी लेक्चरर भर्ती।

14/10/2023

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी पाए जाने पर शिलाई विकास खंड की ग्राम पंचायत हल्लां के प्रधान पद से सविता देवी को तत्काल हटा दिया है।
उपायुक्त सिरमौर द्वारा यहां जारी आदेश में कहा गया है कि हि.प्र. पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 146 (1) की उपधारा का (ख) व (ड.) के तहत सविता देवी का ग्राम पंचायत हल्लां की प्रधान पद पर बने रहना लोकहित में अवांछनीय है। इसलिए उन्हें प्रधान पद से तत्काल हटाया जाता है। सविता देवी को छः वर्ष की कालावधि के लिए उक्त अधिनियम की धारा 146 (2) के अन्तर्गत पंचायत के पदाधिकारी के रूप में निर्वाचित होने के लिए निर्रहित (अयोग्य) करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
उपायुक्त सुमित खिमटा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सविता देवी को 23,57,608 रुपये की दुरूपयोग की गई धनराशि को तुरंत पंचायत निधि खाते में जमा करवाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा उन्हें ग्राम पंचायत हल्लां की नकद राशि व पंचायत अभिलेख अथवा अन्य कोई स्टोर का सामान, प्रधान पद की मुहर के साथ तुरंत सचिव ग्राम पंचायत हल्लां को सौंपने के लिए भी कहा गया है।

पाकिस्तान से आने वाली हीरोइन/चिट्टा के तस्कर को सोलन पुलिस ने अटारी बॉर्डर से किया गिरफ़्तारसोलन पुलिस की स्पेशल टीम  द्...
08/10/2023

पाकिस्तान से आने वाली हीरोइन/चिट्टा के तस्कर को सोलन पुलिस ने अटारी बॉर्डर से किया गिरफ़्तार

सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा ज़िले में बाहरी क्षेत्रों से आने वाली हेरोइन तस्करी के मुख्य नेटवर्क्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है जिसमें एक नेटवर्क में भारत पाकिस्तान सीमा से हेरोइन चिट्टा की तस्करी करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को अटारी वाघा बॉर्डर के पास से गिरफ़्तार किया गया है।

दिनांक 25.09.2023 को सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा चिट्टा तस्करों पर रखी जा रही निगरानी के दौरान पाया गया कि शूलिनी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एक छात्र दक्ष ठाकुर चिट्टा/हैरोईन की खरीद फरोख्त में संलिप्त है, जो यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स और अन्य युवक युवतियों को चिट्टा/हैरोईन सप्लाई करने का काम कर रहा है ।यह Shoolini university से M Pharma का कोर्स कर रहा है।जिस पर रेड़ींग पार्टी तैयार करके दक्ष ठाकुर के कमरा की तलाशी ली गई तो दक्ष ठाकुर S/O श्री अविंद्र सिंह तह0 घनारी जि0 ऊना हि0प्र0 उम्र 23 वर्ष से क़रीब 12 ग्राम चिट्टा/हैरोईन ब्राम्द हुई। जिस पर मुकदमा दर्ज थाना सदर करके आरोपी को गिरफ़्तार कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।बैकवर्ड लिंकेज इन्वेस्टीगेशन के दौरान आरोपी से इस खेप के सप्लायर बारे पूछताछ की गई जिसमें पता चला कि यह पिछले कुछ सालों से अटारी बॉर्डर के एक नशा तस्कर Mangal Singh S/O Santokh Singh ,Sub Teh Atari Distt Amritsar Punjab age 33 Year, के संपर्क में है और उससे लगातार हेरोइन की तस्करी हिमाचल प्रदेश में ज़िला ऊना, ज़िला मंडी और सोलन में कर रहा था।

नशा तस्कर मंगल सिंह की surveillance की गई और पता चला यह कि यह नशा तस्कर punjab के Amritsar ज़िले में भारत पाकिस्तान की सीमा से 6 किमी दूर एक गाँव में रहता है और पाक़िस्तान से ड्रोन के माध्यम से आने वाली हेरोइन की तस्करी में कई सालों से संलिप्त है जो इस आरोपी को पकड़ने के लिए एक special team गठित की गई जिसने दिनांक 27.09.23 को अटारी बॉर्डर के पास भारत पाकिस्तान की सीमा के पास से आरोपी Mangal Singh S/O Santokh Singh ,Sub Teh Atari Distt Amritsar PB age 33 Year,को गिरफ़्तार करके थाना सोलन लाया गया और इसे न्यायालय में पेश करके 13 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।इस आरोपी के नेटवर्क में संलिप्त हिमाचल के अन्य तस्करों को शामिल जाँच किया गया है।मुक़दमा में जाँच जारी है।

*सोलन पुलिस द्वारा पिछले 3 महीनों में अभी तक बाहरी राज्यों के 32 सप्लायरों जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 6 बड़े नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे सैकड़ों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।*

05/10/2023

CM सुक्खू का बड़ा एलान,
एक बेटी के पिता
(सिंगल चाइल्ड) को 2 लाख रुपए देगी प्रदेश सरकार

24/09/2023

1 से 8 अक्टूबर तक सोलन के ठोडो मैदान में मनाया जाएगा हिमाचल उत्सव।

21/09/2023
20/09/2023

पंडोह में निजी स्कूल की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, जिसमे लगभग 25 बच्चे स्वार थे, उनमें से 5 बच्चे घायल होने की खबर।

19/09/2023

Renault new edition in black colour
#ब्लैकरेनॉल्ट

18/09/2023

ऊना ज़िला के स्तोथर और निचला टाण्डा में सांप के काटने से 12 वर्षीय बच्चे और 60 वर्षीय व्यक्ति की दुःखद मौत |

हमीरपुर में कांगड़ा के युवक की सड़क हादसे में मौत ।बताया जा रहा है कि पक्का भरो मार्ग पर एक निजी बस द्वारा स्कूटी को ओवर...
16/09/2023

हमीरपुर में कांगड़ा के युवक की सड़क हादसे में मौत ।
बताया जा रहा है कि पक्का भरो मार्ग पर एक निजी बस द्वारा स्कूटी को ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ है। स्कूटी का नंबर HP 56 7724 बताया जा रहा है।

15/09/2023

नेताओ के लिए मिसाल बने मुख्यमंत्री सुक्खू
आपदा राहत कोष में दान किए 51 लाख रुपए
जिंदगी भर को कमाई राहत कोष में दान कर दी।

15/09/2023

कांगड़ा में पशु चराने गए दादा पोते की आसमानी बिजली गिरने से मौत।

14/09/2023

उद्यान विभाग में उद्यान प्रसार अधिकारी के 50 पद भरे जायेंगे।

14/09/2023

मंत्रिमण्डल ने पुलिस विभाग में कास्टेबल के 1225 पद भरने का निर्णय लिया, इनमें 877 पुरुष कांस्टेबल, 292 महिला कांस्टेबल तथा 57 कांस्टेबल चालक शामिल हैं।

12/09/2023

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सूचित किया है कि शिमला चण्डीगढ़ नेशनल हाईवे 5 पर परवानू के पास स्लाइडिंग जोन चक्की मोड़ में सड़क के रखरखाव के लिए आज दिनांक 12-09-2023 रात्रि समय रात 11:00 बजे से दिनांक 13-09-2023 सुबह 03:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क पूरी तरह से बंद रहेगी । कृपया सूचित रहें और बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। इस अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

F**k IPS OFFICER arrested in Dharmshala    **kips
11/09/2023

F**k IPS OFFICER arrested in Dharmshala
**kips

खनियारा में धर्मशाला पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर रह रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी एनसीबी (नारक....

Thodo ground Solan state level hockey games
09/09/2023

Thodo ground Solan state level hockey games

The open state level competition organized by Solan Hockey Club at Thodo ground continued for the second day. During this period, seven matches of men's and women's category were played. Second first match was played between Sundernagar and Mandi in men's category. In which Mandi won 2-0. The second...

Address

Solan
Solan
173212

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Shirgul Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Shirgul Times:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Solan

Show All