News 21 Himachal

News 21 Himachal Himachal news

RCB ने जीता आईपीएल 2025 का खिताब
03/06/2025

RCB ने जीता आईपीएल 2025 का खिताब

श्री राम सेना ही है बददी के विकास का एकमात्र विकल्प, तीसरे पक्ष के रूप में लड़ेंगे नगर निगम चुनाव:जिंदलसंयोजक राजेश  नही...
03/06/2025

श्री राम सेना ही है बददी के विकास का एकमात्र विकल्प, तीसरे पक्ष के रूप में लड़ेंगे नगर निगम चुनाव:जिंदल
संयोजक राजेश नहीं लड़ेंगे चुनाव
श्रीराम सेना ने दी मीडिया को जानकारी,
भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरे पक्ष के रूप में लेंगे चुनवा में हिस्सा।।
Rajesh Jindal

हिमाचल प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला क्षेत्र दून विधानसभा ( बद्दी) यहां एक से एक बढ़कर नेता है,पर विकास क...
31/05/2025

हिमाचल प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला क्षेत्र दून विधानसभा ( बद्दी) यहां एक से एक बढ़कर नेता है,पर विकास के मामले में ये क्षेत्र पूरे हिमाचल प्रदेश में सबसे पीछे है,न यहां कोई अस्पताल है,न यहां कोई मेडिकल या डिग्री कॉलेज है,न यहां अपना कोई बस स्टैंड है,इस क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर बद्दी जिसकी हालत इतनी दयनीय है कि यहां टूटे फूटे रोड,सड़कों पर बहती सीवरेज,आए दिन यहां हादसे होते रहते है,राजनीति के दृश्य से देखा जाए तो यहां एक से बढ़ कर नेता है जो बड़े बड़े दावे करते है,पर विकास के मामले में सब फिसड्डी है,रोजगार के मामले में लोकल युवाओं को रोजगार देने की बात हो तो सभी नेताओं को सांप सूंघ जाता है, न जाने कब भला होगा इस क्षेत्र का?

दून विधानसभा में लगातार उद्योगों में हो रहा है मजदूरों का शोषण,कोई नहीं है इन पर लगाम कसने वाला,14 - 14 घंटे करवाया जा र...
28/05/2025

दून विधानसभा में लगातार उद्योगों में हो रहा है मजदूरों का शोषण,कोई नहीं है इन पर लगाम कसने वाला,14 - 14 घंटे करवाया जा रहा है काम, कोई आवाज उठाए तो कर दिया जाता है जबरन ट्रांसफर.. मजदूरों का नहीं है कोई पक्ष लेने वाला.लोकल युवाओं को साफ मना कर दिया जाता है उद्योग में लेने से,नेता प्रशासन सब चुप रहते है हमेशा इस मुद्दे पर।।

10+2 बोर्ड का दोबारा से परीक्षा परिणाम घोषित 83%से 88.64% बड़ा परीक्षा परिणाम
21/05/2025

10+2 बोर्ड का दोबारा से परीक्षा परिणाम घोषित 83%से 88.64% बड़ा परीक्षा परिणाम

21/05/2025

दिन में छाया अंधेरा ,तेज तूफान ने दी बद्दी में दस्तक
बूंदा बांदी के साथ मौसम हुआ सुहावना,🌨️🌨️🌨️

19/05/2025

आज और कल प्रदेश के अधिकांश जगहों पर
भारी बारिश,ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी 🌧️

18/05/2025

भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर देश भर में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है,आज बद्दी में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप व स्थानीय नेताओं समेत श्री राम सेना के संयोजक राजेश जिंदल जी ने भाग लिया।।

18/05/2025
18/05/2025

ये मंदिर राजस्थान की ईडाणा माता मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां पर मां के चमत्कारिक दरबार की महिमा बहुत ही निराली है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। वैसे तो आपने बहुत सारे चमत्कारिक स्थलों के बारें में सुना होगा, लेकिन इसकी दास्तां बिल्कुल ही अलग और चौंकाने वाली है। ये स्थान उदयपुर शहर से 60 कि.मी. दूर अरावली की पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है। मां का ये दरबार बिल्कुल खुले एक चौक में स्थित है। आपको बता दें इस मंदिर का नाम ईडाणा उदयपुर मेवल की महारानी के नाम से प्रसिद्ध हुआ।

इस मंदिर में भक्तों की खास आस्था है, क्योंकि यहां मान्यता है कि लकवा से ग्रसित रोगी यहां मां के दरबार में आकर ठीक हो जाते हैं। इस मंदिर की हैरान करने वाली बात है ये है कि यहां स्थित देवी मां की प्रतिमा से हर महीने में दो से तीन बार अग्नि प्रजवल्लित होती है। इस अग्नि स्नान से मां की सम्पूर्ण चढ़ाई गयी चुनरियां, धागे भस्म हो जाते हैं और इसे देखने के लिए मां के दरबार में भक्तों का मेला लगा रहता है। लेकिन अगर बात करें इस अग्नि की तो आज तक कोई भी इस बात का पता नहीं लगा पाया कि ये अग्नि कैसे जलती है।

ईडाणा माता मंदिर में अग्नि स्नान का पता लगते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है। मंदिर के पुजारी के अनुसार ईडाणा माता पर अधिक भार होने पर माता स्वयं ज्वालादेवी का रूप धारण कर लेती हैं। ये अग्नि धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती है और इसकी लपटें 10 से 20 फीट तक पहुंच जाती है। लेकिन इस अग्नि के पीछे खास बात ये भी है कि आज तक श्रृंगार के अलावा किसी अन्य चीज को कोई आंच तक नहीं आती। भक्त इसे देवी का अग्नि स्नान कहते हैं और इसी अग्नि स्नान के कारण यहां मां का मंदिर नहीं बन पाया। ऐसा मान्यता है कि जो भी भक्त इस अग्नि के दर्शन करता है, उसकी हर इच्छा पूरी होती है। यहां भक्त अपनी इच्छा पूर्ण होने पर त्रिशूल चढ़ाने आते है और साथ ही जिन लोगों के संतान नहीं होती वो दम्पत्ति यहां झुला चढ़ाने आते हैं। खासकर इस मंदिर के प्रति लोगों का विश्वास है कि लकवा से ग्रसित रोगी मां के दरबार में आकर स्वस्थ हो जाते हैं।

15/05/2025

हिमाचल में कहां कहां तूफान चल रहा है।
बद्दी में तो बहुत तेज तूफान है।।

Address

Solan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 21 Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share