Pilot Ajay

Pilot Ajay do and die I love my india

16/10/2023

Celebrating my 4th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

17/09/2023

चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंड कर लिया है। भारतीय वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में भ...
23/08/2023

चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंड कर लिया है। भारतीय वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में भारत को ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाई। 1962 से देशहित में अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए समर्पित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा पर इतिहास रचा है। 140 करोड़ भारतीयों को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है।

भारत दुनिया का चौथा देश है जो चंद्रमा पर पहुंचा है इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन भी चांद पर पहुंच चुके है लेकिन अपने काबिल कर्मठ और समर्पित वैज्ञानिकों के बल पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत पहला देश बन गया है।

03/08/2023

्ची_धटना 🏔️
एक मेजर के नेतृत्व में 15 जवानों की एक टुकड़ी हिमालय के
अपने रास्ते पर थी उन्हें ऊपर कहीं अगले तीन महीने के लिए
दूसरी टुकड़ी की जगह तैनात होना था दुर्गम स्थान, ठण्ड और
बर्फ़बारी ने चढ़ाई की कठिनाई और बढ़ा दी थी बेतहाशा ठण्ड
में मेजर ने सोचा की अगर उन्हें यहाँ एक कप चाय मिल जाती
तो आगे बढ़ने की ताकत आ जाती लेकिन रात का समय था
और आसपास कोई बस्ती भी नहीं थी 🛖
लगभग एक घंटे की चढ़ाई के पश्चात् उन्हें एक जर्जर चाय की
दुकान दिखाई दी लेकिन अफ़सोस उस पर ताला लगा था 🔒
भूख और थकान की तीव्रता के चलते जवानों के आग्रह पर
मेजर साहब दुकान का ताला तुड़वाने को राज़ी हो गया खैर
ताला तोडा गया तो अंदर उन्हें चाय बनाने का सभी सामान
मिल गया जवानों ने चाय बनाई साथ वहां रखे बिस्किट आदि
खाकर खुद को राहत दी थकान से उबरने के पश्चात् सभी आगे
बढ़ने की तैयारी करने लगे लेकिन मेजर साहब को यूँ चोरो की
तरह दुकान का ताला तोड़ने के कारण आत्मग्लानि हो रही थी
उन्होंने अपने पर्स में से एक हज़ार का नोट निकाला और चीनी
के डब्बे के नीचे दबाकर रख दिया तथा दुकान का शटर ठीक
से बंद करवाकर आगे बढ़ गए, इससे मेजर की आत्मग्लानि
कुछ हद तक कम हो गई और टुकड़ी अपने गंतव्य की और बढ़
चली वहां पहले से तैनात टुकड़ी उनका इंतज़ार कर रही थी

इस टुकड़ी ने उनसे अगले तीन महीने के लिए चार्ज लिया
व अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए हो गए

तीन महीने की समाप्ति पर इस टुकड़ी के सभी 15 जवान
सकुशल अपने मेजर के नेतृत्व में उसी रास्ते से वापिस आ रहे
थे रास्ते में उसी चाय की दुकान को खुला देखकर वहां विश्राम
करने के लिए रुक गए, उस दुकान का मालिक एक बूढ़ा चाय
वाला था जो एक साथ इतने ग्राहक देखकर खुश हो गया और
उनके लिए चाय बनाने लगा 🫖 चाय की चुस्कियों और ☕
बिस्कुटों के बीच वो बूढ़े चाय वाले से उसके जीवन के अनुभव
पूछने लगे खास्तौर पर इतने बीहड़ में दूकान चलाने के बारे में

बूढ़ा उन्हें कईं कहानियां सुनाता रहा और साथ ही भगवान का
शुक्र अदा करता रहा 🗽
तभी एक जवान बोला “बाबा आप भगवान को इतना मानते
हो...अगर भगवान सच में होता तो फिर उसने तुम्हे इतने बुरे
हाल में क्यों रखा हुआ है ? बाबा बोला “नहीं साहब ऐसा नहीं
कहते भगवान् तो है और सच में है…. मैंने देखा है, आखरी
वाक्य सुनकर सभी जवान कोतुहल से बूढ़े की ओर देखने
लगे...बूढ़ा बोला साहब मै बहुत मुसीबत में था एक दिन मेरे
इकलौते बेटे को आतंकवादीयों ने पकड़ लिया उन्होंने उसे
बहुत मारा पिटा लेकिन उसके पास कोई जानकारी नहीं थी
इसलिए उन्होंने उसे मार पीट कर छोड़ दिया, मैं दुकान बंद
करके उसे हॉस्पिटल ले गया मै बहुत तंगी में था साहब और
आतंकवादियों के डर से किसी ने उधार भी नहीं दिया

मेरे पास दवाइयों के पैसे भी नहीं थे और मुझे कोई उम्मीद
नज़र नहीं आती थी उस रात साहब मै बहुत रोया और मैंने
भगवान से प्रार्थना की और मदद मांगी और साहब...उस रात
भगवान मेरी दुकान में खुद आए, मै सुबह अपनी दुकान पर
पहुंचा ताला टूटा देखकर मुझे लगा की मेरे पास जो कुछ भी
थोड़ा बहुत था वो भी सब लुट गया, मै दुकान में घुसा तो देखा
1000 रूपए का एक नोट, चीनी के डब्बे के नीचे भगवान ने
मेरे लिए रखा हुआ है 💴
साहब ….. उस दिन एक हज़ार के नोट की कीमत मेरे लिए
क्या थी शायद मै बयान न कर पाऊं...लेकिन भगवान् है साहब
भगवान् तो है बूढ़ा फिर अपने आप में बड़बड़ाया...भगवान् के
होने का आत्मविश्वास उसकी आँखों में साफ़ चमक रहा था
यह सुनकर वहां सन्नाटा छा गया...पंद्रह जोड़ी आंखे मेजर की
तरफ देख रही थी जिसकी आंख में उन्हें अपने लिए स्पष्ट
आदेश था चुप रहो..मेजर साहब उठे, चाय का बिल अदा
किया और बूढ़े चाय वाले को गले लगाते हुए बोले “हाँ बाबा मै
जानता हूँ भगवान् है 🗽 और तुम्हारी चाय भी शानदार थी

दोस्तों सच्चाई यही है की भगवान तुम्हे कब किसी का
भगवान बनाकर कहीं भेज दे ये खुद तुम भी नहीं जानते।।

साभार :- अजय कुमार (भारतीय रेलवे)🙏

10/06/2023

फ़िल्म- दिलवाले
ये फ़िल्म याद आते ही याद आता है बचपन जब भी गांव के किसी के घर में वी सी आर आता था तो एक फ़िल्म ये जरूर होती थी, हमने भी ये फ़िल्म सबसे पहली बार मोहल्ले में चटाई बिछा कर देखी थी, सिर्फ सुनील शेट्टी और अजय देवगन के कारण, बाकी उस समय मामा ठाकुर शंकर बिहारी और रामी रेड्डी को तो जानते ही नही थे, हीरोइनो का भी उस उम्र में कोई ज्ञान न था, फ़िल्म शुरू उस दिन हुई तो थी पर उसकी याद आज तक दिमाग और दिल मे ऐसी छपी की निकल न सकी,
अजय देवगन का वो प्यार में पागलपन रविना के साथ गाने, सुनील शेट्टी का एक्शन और डाइलॉग, मामा ठाकुर का हवेली पर आ जाने की आमंत्रण, शंकर बिहारी का सपना के साथ गाना गाने की जिद,रामी रेड्डी की तलवार, रीमा लागू का रोना,
अरुण और सपना की स्टोरी लोगो के दिल मे ऐसे बसी की उस समय इनके गाने हर जगह सुनाई देते थे, फ़िल्म का म्यूजिक ऐसा की हर गाने लाजवाब,
जीता था जिसके लिए गाना सुनकर तो उसे भी रोना आ जाये जिसके लाइफ में लड़की भी न हो,
धाकड़ एक्शन और डाइलॉग तो पूछो मत- ये बात दिल्ली तक जाएगी, हवेली में आ जाना , डंडा नीचे कर, सपना के साथ गाना गाना है, प्यार करने वाले तो बहुत देखे पर प्यार में पागल हो जाये ऐसा दिलवाला पहली बार देख रहा,इत्यादि
कहानी रोचक नही थी पर बनाई बहुत अच्छे ढंग से थी, एक लालची पालको द्वारा अपने भांजी के प्रेमी को झूठे केस में फंसा कर धोखेबाजी से अलग करना फिर एक ईमानदार पुलिस वाले द्वारा उसे बचाना फिर प्यार से मिलाना,
ट्विस्ट भी ऐसा की वो पुलिस वाले को भी वही सपना पसंद है,
स्क्रीनप्ले एक्शन म्यूजिक डांस कॉमेडी
कुल मिलाकर उस दौर की बेहद पसंद कि जाने वाली फिल्मों में एक थी दिलवाले,जिसके डाइलॉग और गाने आज भी लोगो को जुबानी याद है,
डायरेक्टर हैरी बवेजा ने इन्ही स्टारकास्ट को लेकर क़यामत बनाई थी वो भी औसत से ऊपर थी, जिसमे हीरो हीरोइन और सुनील का एंगल मिलता जुलता नजर आया,
बाकी कोई डाइलॉग रह गया हो तो हवेली में आ जाना😊😊

अजय कुमार
भारतीय रेलवे

16/03/2023

पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू नेपाल

08/02/2023

Address

Solapur

Telephone

+918888102541

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pilot Ajay posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pilot Ajay:

Share