29/09/2025
भारत – एशिया कप 2025 चैंपियन!
कल रात भारतीय शेरों ने एक बार फिर पूरी दुनिया को दिखा दिया कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि देश का मान और सम्मान है।
पाकिस्तान चाहे पहलगाम जैसे आतंकी हमले करवाए या फिर "ऑपरेशन सिंदूर" का दर्द झेले – भारत का इरादा और जज़्बा कभी नहीं टूटा।
⛔ पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इंकार कर भारतीय खिलाड़ियों ने साफ कर दिया –
"हम आतंक से हाथ नहीं मिलाते, मैदान में सिर्फ खेल दिखाते हैं।"
⛔ जब ACC चीफ नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर पाकिस्तान भाग गए, तो लगा होगा कि भारत निराश होगा।
😃 लेकिन मज़ा तो तब आया जब भारतीय खिलाड़ियों ने काल्पनिक ट्रॉफी पकड़कर ही जीत का जश्न मना डाला! 😂
🏆 सूर्या कुमार यादव और तिलक वर्मा ने तो सोशल मीडिया पर ट्रॉफी आइकन एडिट करके डाल दिया, जिससे पूरा पाकिस्तान और नकवी अब मजाक का पात्र बन गए हैं।
असली जीत ट्रॉफी की नहीं, जज़्बे की होती है – और वो भारत का ही है।
ट्रॉफी उठाकर भागने से कोई चैंपियन नहीं बनता, असली चैंपियन वो होता है जो मैदान में खेलकर जीतता है।
पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए –
ट्रॉफी चोरी की चीज़ हो सकती है,
पर जीत हमेशा भारत की ही होगी! 🇮🇳
जय हिंद! 🇮🇳🔥