Team Harsh Chhikara

Team Harsh Chhikara TEAM HARSH CHHIKARA OFFICIAL PAGE.

ये हर्ष छिकारा का BACKUP पेज ?

कमांडो डिफेन्स अकेडमी कितासर (श्री डूंगरगढ)बीकानेर में आज से 3 साल पहले IG साहब श्री पुष्पेंद्र जी के साथ मिलकर इस अकेडम...
29/07/2025

कमांडो डिफेन्स अकेडमी कितासर (श्री डूंगरगढ)बीकानेर में आज से 3 साल पहले IG साहब श्री पुष्पेंद्र जी के साथ मिलकर इस अकेडमी का शुभारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था!!
आज बताते हुए खुशी होती है मात्र 3 साल के अन्दर इस अकेडमी ने सैकड़ो बच्चों को सरकारी नौकरी दी है और एक जबरदस्त रिकॉर्ड कायम करते हुए इस आर्मी भर्ती 2025 मे 64 बच्चो मे से 57 बच्चो ने पेपर पास किया हैं !!!✌🏻✌🏻😇😇🙏🏻
इससे अच्छा रिजल्ट आज तक मैंने नहीं सुना था किसी अकेडमी का आया होगा
कमांडो डिफेंस अकेडमी बीकानेर के सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य कि कामना करता हूँ व निदेशक SPG कमाडो रामकिशन फौजी साहब व उसकी समस्त टीम को इतना अच्छा कार्य करने के लिए बधाई देता हूँ!!!💐💐💐🙏🏻

नोट- मेरे लिए ये गर्व का पल था श्रीमान आईजी पुष्पेंद्र साहब ने मुझे इस काबिल समझा कि पगड़ी पहनाकर मुझें सम्मानित किया व साथ मे अच्छे कामों को देखते हुए आशिर्वाद दिया!!!💐💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻

कांवड़ यात्रा में 51 लीटर गंगाजल उठाने से 20 साल के जतिन के कंधे में फ्रैक्चर हुआ, लगातार पेनकिलर खाने से लीवर-किडनी में ...
27/07/2025

कांवड़ यात्रा में 51 लीटर गंगाजल उठाने से 20 साल के जतिन के कंधे में फ्रैक्चर हुआ, लगातार पेनकिलर खाने से लीवर-किडनी में इन्फेक्शन हुआ, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, मां बाप का इकलौता बेटा था पुरखास ।।
बस इतना ही पूछना चाहूँगा भोले को जल चाइए था या जान ??
श्रदा से जल ही लाना था 1 लीटर भी काफ़ी होता है!!
खोया हुआ लाल किसी का वापिस नहीं आता!!!

बलिदान दिवस 27 जुलाई 1936हरियाणा का रॉबिन हुड शूरवीर हरफूलसिंह जाट जुलानी वाले, हरियाणाभारत के इतिहास में 17 बूचड़खानों क...
27/07/2025

बलिदान दिवस
27 जुलाई 1936
हरियाणा का रॉबिन हुड
शूरवीर हरफूलसिंह जाट जुलानी वाले, हरियाणा

भारत के इतिहास में 17 बूचड़खानों को तबाह करने वाले महान गौभक्त #वीर_योद्धा_हरफूल_सिंह_जाट जुलानी वाले (हरियाणा) के 87 वें #बलिदान_दिवस पर कोटि कोटि नमन ।

#हरफूलसिंहजाट
#गौरक्षक #गऊमाता
#गऊ
#हरियाणा

"अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो"भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और मिसाइल मैन भारत ...
27/07/2025

"अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो"

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और मिसाइल मैन भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
#डॉ_ए_पी_जे_अब्दुल_कलाम

नेता  का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ी से होगा, और उनकी नाकामियों की वजह से स्कूल की छत के नीचे दबकर मरे अबोध बच्चों का अंत...
27/07/2025

नेता का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ी से होगा, और उनकी नाकामियों की वजह से स्कूल की छत के नीचे दबकर मरे अबोध बच्चों का अंतिम संस्कार टायर जलाकर होगा

डंका बज रहा है, विश्व गुरु बन चुके हैं
कालाधन आ चुका है
सभी भरष्टाचारी जेल जा चुके हैं

27/07/2025

भगवान गौरी-शंकर की आराधना के महापर्व, अखंड सौभाग्य व सुहाग के प्रतीक, आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम के उत्सव हरियाली तीज की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

#हरियाली_तीज

26/07/2025

हरियाणा के सभी सम्मानित दुकानदार भाइयों से मार्मिक अपील

आने वाली 26 व 27 तारीख को हरियाणा सरकार CET की परीक्षा ले रही है

परीक्षा के चलते अनेक परीक्षार्थी व उनके सहयोगी अन्य शहरों से आपके शहर में आएंगे।

बाजारों में स्थित स्कूल व कॉलेज में बने परीक्षा केंद्रों के बाहर वाहनों का जमावड़ा भी लगेगा

सभी दुकानदार भाइयों से मार्मिक अपील है कि जब आप दुकान पर आएंगे तो अपनी दुकान के बाहर गाड़ी व बाइक खड़ी पाएंगे। कृपया इन्हें सहयोग करें ना की व्यर्थ की बहस करें।

यह आपके दुश्मन नहीं बल्कि आपके शहर में आए आपके मेहमान है।

हो सके तो परीक्षार्थियों के सहयोगियों के लिए दुकान के बाहर कुर्सी पानी का प्रबंध करें व साथ ही परीक्षार्थियों का बैग अपनी दुकान में रखकर इनको सहयोग कर शिष्टाचार का परिचय दें।।।।

✍🏻आपका अपना हर्ष छिकारा ✍🏻

23/07/2025

संपर्क करना अगर कोई साथी हो तो!!!

गोरों के नाकों चने चबाने वाले वीर योद्धा शहीद श्री पं.चंद्र शेखर आजाद जी को उनकी जयंती पर शत् शत् नमन।शत् शत् नमन 🌺🙏
23/07/2025

गोरों के नाकों चने चबाने वाले वीर योद्धा शहीद श्री पं.चंद्र शेखर आजाद जी को उनकी जयंती पर शत् शत् नमन।

शत् शत् नमन 🌺🙏

महाशिवरात्रि की बधाई आप सभी को !!!
23/07/2025

महाशिवरात्रि की बधाई आप सभी को !!!

बड़े भाई साहब मेहनती ईमानदार अजीत घनघस धनाना को अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का हरियाणा प्रदेश का महासचिव बनाने पर ढेर सारी बधा...
22/07/2025

बड़े भाई साहब मेहनती ईमानदार अजीत घनघस धनाना को अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का हरियाणा प्रदेश का महासचिव बनाने पर ढेर सारी बधाई!!!

22/07/2025

डाक कावड़

Address

Sonepat

Telephone

+918398888901

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Team Harsh Chhikara posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Team Harsh Chhikara:

Share